टेस्ला का पहला शो रूम मुंबई में खुला
(Tesla First Show room Open in Mumbai)
टेस्ला ने मुंबई भारत का अपना पहला शोरूम 15 जुलाई 2025 को मुंबई के BKC (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में लॉन्च कर दिया है.
Tesla Model Y ने भारत के Electric vehicle सेगमेंट में 15 जुलाई 2025 को Mumbai में अपने पहले शोरूम के Opening के साथ शानदार एंट्री की है. यह एक Premium Mid Size Electric Vehicle SUV है.
Model Y की लॉन्चिंग के साथ ही भारत में टेस्ला का आधिकारिक सफर शुरू हो गया है.
Tesla Model Y
टेस्ला मॉडल Y को दो अलग-अलग वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसे RWD और लॉन्ग-रेंज RWD शामिल है. Model Y दो वेरिएंट्स (Standard RWD और Long Range RWD. Standard) में पेश की जाएगी. वेरिएंट में 60kWh की LFP बैटरी दी जाएगी, जो लगभग 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी और यह कार 0 से 100 किमी / घंटा की रफ्तार लगभग 5.6 सेकंड में पकड़ सकती है.
![]() |
Tesla Electric Vehicle |
दूसरी तरफ, Long Range RWD वेरिएंट में 75kWh की NMC बैटरी होगी, जिसकी रेंज 622 किलोमीटर तक है और ये SUV 5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी / घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है.
Tesla Model Y में क्या क्या मिल सकते हैं Features
टेस्ला Model Y कई Advanced Technological Features के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स, रियर सीट के लिए अलग टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें दी जा सकती हैं. साथ ही टेस्ला का प्रीमियम साउंड सिस्टम और Tesla ऐप के जरिए रियल-टाइम कंट्रोल की सुविधा दी जाएगी. ये सभी फीचर्स इस मॉडल को तकनीक के मामले में एक कदम आगे रखते हैं.
कितने Colour में किया जाएगा Launch ?
Model Y को भारत में कई Attractive Colours में लॉन्च किया जाएगा. बेसिक रंगों में steelth grey शामिल है, जिसकी कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है. वहीं, purl white, multi coat और diamond black रंगों की एक्स्ट्रा कीमत 95,000 रुपये रखी गई है. Glasier blue के लिए 1,25,000 रुपये, जबकि quick silver और ultra red जैसे premium colour के लिए 1,85,000 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. बता दें कि इन कलर्स की popularity अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी देखी गई है, जिससे भारतीय customer को premium फील मिलेगा.
कंपनी ने अपना कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर Model Y भी लॉन्च कर दिया है. ये कार दो वेरिएंट में उपलब्ध होंगी. इसके RWD वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Long Range RWD वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
लेकिन अगर आप Model Y की Booking करने का प्लान बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि सिर्फ 60 लाख रुपये या 68 लाख रुपये देने होंगे, तो ठहरिए. इतने पैसे में तो आपको ये car मिलने वाली नहीं है.
दरअसल, ये सिर्फ वो कीमत है, जिसपर आपको कार मिलेगी.
Tesla के कुछ Features के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे
जैसे कि फुल सेल्फ-ड्राइविंग (Full Self-Driving) के लिए है. इस Feature के लिए आपको 6 लाख रुपये Extra देने होंगे.
टेस्ला Car के Premium colour के लिए भी आपको एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे.
Tesla Price in mumbai
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जो रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट ऑप्शन में आएगी, वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Tesla के Features और Premium colour के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे.
0 टिप्पणियाँ