Bharat Tech Support

-->

2024/11/01

Whatsapp Channel Kya Hain

Whatsapp Channel

WhatsApp ने एक नया फीचर WhatsApp Channels लॉन्च किया है, जो आपको सीधे अपने फॉलोवर्स को अपडेट्स भेजने की सुविधा देता है. चाहे आप एक बिज़नेस हो, इन्फ्लुएंसर या कोई संगठन, इस नए फीचर के ज़रिए आप आसानी से एकतरफा संदेश प्रसारित कर सकते हैं. आइए जानें कि WhatsApp Channels क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. 

WhatsApp Channel क्या है?

WhatsApp Channels एक प्राइवेट और एकतरफा ब्रॉडकास्टिंग सुविधा है, जहाँ से सिर्फ चैनल एडमिन ही संदेश भेज सकते हैं। जो यूजर्स किसी चैनल को फॉलो करते हैं, उन्हें नियमित अपडेट्स मिलते हैं, लेकिन वो रिप्लाई नहीं कर सकते।
• एकतरफा संचारः सिर्फ चैनल एडमिन ही संदेश भेज सकता है। फॉलोवर्स सिर्फ अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं।
• नंबर सेव करने की जरूरत नहीं: आप चैनल को बिना अपना नंबर साझा किए फॉलो कर सकते हैं।
पूर्ण गोपनीयताः आपका नंबर चैनल एडमिन और अन्य फॉलोवर्स से छिपा रहता है।
whatsapp channel, whatsapp channel create, whatsapp channel delete, whatsapp channel uses
Whatsapp Channel

WhatsApp Channel कैसे बनाएं और उपयोग करें?

1. चैनल बनाएं: WhatsApp के Updates टैब में जाएं, + पर क्लिक करें और Create Channel चुनें।
2. अपने चैनल को कस्टमाइज़ करें: चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल इमेज जोड़ें ताकि यह आपकी ब्रांडिंग को दर्शा सके।
3. संदेश भेजना शुरू करें: अपने फॉलोवर्स को आसानी से नियमित अपडेट्स भेजें।
4. अपने दर्शकों को बढ़ाएं: अपने चैनल का लिंक सोशल मीडिया, वेबसाइट, या डायरेक्ट मैसेज में साझा करें।
WhatsApp Channels के मुख्य फीचर्स
1. ब्रॉडकास्ट संदेशः आप आसानी से टेक्स्ट, इमेज, लिंक, पोल्स और वीडियो भेज सकते हैं।
2. यूजर कंट्रोलः यूजर्स अपनी रुचि के अनुसार चैनल खोज सकते हैं और उन्हें फॉलो कर सकते हैं।
3. अपडेट्स टैब: Channels के अपडेट्स आपको WhatsApp के नए Updates टैब में मिलेंगे, जो चैट्स से अलग होंगे।
4. सिर्फ एडमिन सामग्रीः चैनल पर सिर्फ एडमिन ही संदेश या अपडेट्स साझा कर सकता है।

इन्हे भी पढ़ें

WhatsApp Channel का उपयोग क्यों करें?

• बिज़नेस के लिए: अपने कस्टमर्स को नए प्रोडक्ट्स, ऑफर्स, और महत्वपूर्ण घोषणाओं के बारे में अपडेट दें।
इन्फ्लुएंसर्स के लिएः अपने फॉलोवर्स के साथ विशेष सामग्री, पर्दे के पीछे की जानकारी, या व्यक्तिगत विचार साझा करें।
• संगठनों के लिएः इवेंट्स, पहलों और महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में समय पर जानकारी प्रदान करें।
WhatsApp Channel उपयोग करने के फायदे
• उच्च एंगेजमेंट: WhatsApp के 2 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं, जिससे यह आपके दर्शकों तक पहुंचने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
• साधारणताः प्लेटफॉर्म सरल और उपयोगकर्ता के अनुकूल है।
• लक्षित दर्शकः आप एक समर्पित फॉलोवर्स बेस बना सकते हैं जो आपके कंटेंट में रुचि रखते हैं।

WhatsApp channel डिलीट कैसे करे? 

whatsapp channel delete करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
1. WhatsApp ओपन करें: अपने मोबाइल पर WhatsApp ऐप खोलें।
2. Channels टैब पर जाएं: Channels टैब में जाएं जहां आपके द्वारा बनाए गए चैनल की लिस्ट दिखाई देती है।
3. अपने चैनल को सिलेक्ट करें: उस चैनल पर टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
4. Channel Settings ओपन करें: चैनल के प्रोफाइल में तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें और "Channel Settings" में जाएं।
5. Delete Channel ऑप्शन चुनें: Channel Settings में नीचे स्क्रॉल करें और "Delete Channel" विकल्प पर टैप करें।
6. कन्फर्म करें: आपसे पुष्टि मांगी जाएगी, कन्फर्म करें कि आप चैनल को डिलीट करना चाहते हैं।
‌इसके बाद आपका चैनल डिलीट हो जाएगा।

2024/10/30

whatsApp status tag feature kya hain

WhatsApp status tag feature क्या है

आज के इस पोस्ट हम whatsapp status mension feature क्या है और whatsapp status को tag या mension कैसे kare, aur aur whatsapp status mension feature के क्या क्या फायदे हैं के बारे मे बताने वाले हैं. 

whatsApp status मे tag (@) feature क्या हैं

इस फ़ीचर की मदद से, आप अपने स्टेटस में किसी कॉन्टैक्ट को मेंशन कर सकते हैं.
मेंशन करने के बाद, कॉन्टैक्ट को नोटिफ़िकेशन मिलेगा
मेंशन किए गए कॉन्टैक्ट, आपके स्टेटस को अपने अकाउंट पर रीशेयर कर सकता है. 
मेंशन किए गए कॉन्टैक्ट को स्टेटस स्क्रीन पर एक नए रीशेयर बटन के ज़रिए स्टेटस अपडेट को अपने दर्शकों के साथ शेयर करने का विकल्प मिलेगा. 
मेंशन किए गए कॉन्टैक्ट को स्टेटस अपडेट में रीशेयर करने पर, मूल निर्माता की पहचान निजी रहती है. 
मेंशन किए गए कॉन्टैक्ट को स्टेटस अपडेट में रीशेयर करने पर, दर्शक सीधे मूल निर्माता तक नहीं पहुंच सकते. 
इन्हे भी पढ़ें
whatsapp status tag, whatsap status mension, whatsapp, whatsapp new features, whatsapp new trick, bharat tech support
whatsapp status tag (image : WABinfo) 

WhatsApp status मे tag कैसे करे

स्टेटस अपडेट पेज पर कैप्शन बार में आपको 'Mention' ऑप्शन मिलेगा.
इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद, आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसी को मेंशन करने का विकल्प मिलेगा. 

WhatsApp status tag feature के क्या क्या फायदे हैं

WhatsApp Status tag या mension फीचर के काफी फायदे हैं:

Direct Attention: 

आप स्पेसिफिक कांटैक्ट को टैग करके उनकी अटेंशन अटरैक्ट कर सकते हैं. ये यूसफुल होता हैं जब आप चाहते hain की कोई पर्टिकुलर पर्सन आपके स्टेटस को ज़रूर देखे.

Engagement Badhana:

आप अपने दोस्तों या ffamily को टैग करके उन्हे डिरेक्टली इन्वोल्व कर सकते हैं अपने कंटेंट मे, जिससे इंटेजमेंट् बढ़ता हैं.

Personalized Updates:

आप किसी स्पेशल एवेंट, message या moment को स्पेसिफिक् लोगों के लिए पर्सनलायीज कर सकते हैं by mentioning them, जिससे status और personal लगता हैं.
4. Quick Notifications: Mentioned contacts को directly notification मिलता है, इसलिए अगर किसी important मेसेज को status के through देना हो तो ये feature हेल्पफुल होता हैं.

Group Interaction: 

अगर आप एक group के members को mention करते हैं, तो आप सबको एक साथ status update के through मेसेज पहुँच सकते हैं, without sending them individual मेसेजस.

ये feature communication को और personal और effective बनाता हैं.

2022/09/02

Online Word Kaise Count Kare

ऑनलाइन वर्ड कैसे काउंट करे | Online Word Kaise Count Kare

Online Word Counter Tool | आज के इस पोस्ट मे हम हिंदी या इंग्लिस मे लिखे गए शब्दों को काउंट (गिनने) के लिए online word counter tool के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप online बहुत कम समय मे टाइप (लिखे) गए शब्दों को काउंट किया कर सकते है, इसके लिए आपको Google Play Store या Apple Store से किसी भी तरह का एप download या इंस्टाल करने की भी जरूरत नही है।

online word kaise count kare, online word count kaise kare in hindi, online word count kaise karte hai, word kaise count karte hain, word kaise count kare
Online word kaise count kare


अगर आप ब्लॉग्गर है और अपने ब्लॉग (post) mobile के Notes मे लिखते है तो आपके द्वारा लिखे गए ब्लॉग या पोस्ट मे कितने शब्द है और कौन कौन से शब्द सबसे ज्यादा या कम हैं, तो इन सब समस्यों को Online Word Counter Tool की मदद से हल(solve) किया जा सकता है । 
इसकी मदद से आप Paragraph या ब्लॉग पोस्ट या किसी भी तरह से लिखे (Type) किये गए हिन्दी और इंग्लिस शब्दों को आप Online बिना किसी एप को इंस्टॉल किये चेक कर सकते है ।

तो आईये जानते है की Online Word Counter Tool का उपयोग कैसे करते है, और इसको उपयोग करने के क्या क्या फायदे है

ऑनलाइन वर्ड को काउंट करने के लिए इन चरणों का पालन करे :-

🔹सबसे पहले अपने लिखे हुए पोस्ट को या शब्दों को Note Pad से कॉपी करे.

🔸उसके बाद आप Crome Browser मे जाकर Online word counter Search करे उसके बाद आपको Online Word Counter का वेबसाइट गूगल सर्च मे दिखाई दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन कर लीजिये

🔹अब आपको वेबसाइट मे एक खाली बॉक्स दिखाई देगा उसमे Note Pad से कॉपी किये गए शब्दों को पेस्ट कर दीजिये

🔸इसके बाद आप जैसे ही नोट पैड से कॉपी किये गए शब्दों को बॉक्स मे पेस्ट करते है, तो बॉक्स के नीचे आपको Total word कितने है, कौन सा वर्ड (शब्द) ज्यादा है और keyword की Density (Percentage मे) क्या है सब दिखाई देंगे।

तो इस प्रकार आप टाइप किये गए शब्दों को Online Word Counter Tool की सहायता से Count कर सकते है ।

ऑनलाइन वर्ड काउंटर टूल के फायदे
प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से अलग से किसी एप को अपने फोन मे इंस्टॉल करने की जरूरत नही होती । इसकी सहायता से आप ऑनलाइन ही वर्ड को काउंट कर सकते है।

Blogger Me Post Ko Hindi Me Kaise Likhe

ब्लॉग्गर मे पोस्ट को हिन्दी मे कैसे लिखे

जो लोग भी हिंदी भाषा में Blogging करते हैं उनके लिए एक समस्या होती है कि Blogger me hindi typing kaise kare ?
क्योंकि जो भी नए Bloggers(Person), हिन्दी में Blogging Start करते हैं उनके लिए Hindi Typing एक बड़ा challenge होता है क्योंकि English में Blogging करने के लिए आपको बहुत tools मिल जायेंगे जो आपके Article का SEO, Grammar Mistakes, Spelling Mistakes आदि का पता लगा लेते हैं पर Hindi Typing में ऐसा नहीं होता।
आप Hindi Article में Grammar Mistakes और Spelling mistakes नहीं Check कर पाते हैं।
आज हम Internet पर मौजूद कुछ Sites के बारे में बताएँगे जो आपको अपने Article की Spelling mistakes और Grammatical Mistakes को पता करने में बहुत अधिक Help करेंगे।
पर अगर आप Hinglish में Post करते हैं तो आपके कोई भी Tool Helpful नहीं हो जायेगी न ही Hindi Typing Tool और न ही Spelling , Grammatical Mistakes tools.
अगर आप Blogger me Hindi Typing करने के लिए परेशान हैैं तो आज हम इस पोस्ट में Hindi Typing से जुड़ी सभी Points पर बात करेंगे।
हम इस Post जानेंगे -
  • Blog या Blogger me Hindi Typing kaise kare
  • Hindi Typing ke 4 best tarike
  • कुछ अन्य Hindi Typing Tools 
blogger me post ko hindi me kaise likhe, hindi blog post, hindi blogs, blooger blogs ko hindi me kaise likhe, hindi apelling mistake check, check hindi spelling mistakes
blog me hindi me kaise likhe


पहला तरीका : अगर बात करें हिन्दी Typing के best tool की तो वो है Google Hindi Input. अगर आप Mobile से blogging करते हैं तो आप के लिए Google Hindi input keyboard सबसे अच्छा रहेगा।
आप इस keyboard को Google Play Store से Install कर सकते हैं।
आप Hinglish में कुछ भी लिखेंगे तो वो हिन्दी में Convert हो जायेगा।
जैसे : अगर आप Keyboard पर ('main Blogging kar rha hun') ये लिखेंगे तो Google Hindi Input Keyboard इसे ('मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ') में Convert कर देता है।
जिस से आप तेज़ी के साथ Typing करते हुए अच्छे से अपनी पोस्ट लिख सकते हैं।

दूसरा तरीका : आप Blogger के Dashboard में Default में दिए गए हिन्दी Typing Tool का Use कर सकते हैं। इसका Use करने के लिए आप को अपने Dashboard के Right side में 'अ' लिखा हुआ दिखाई देगा। जिस पर Click करके आप Hinglish से हिन्दी लिख सकते हैं। ये भी ठीक Google Hindi Input keyboard की ही तरह काम करता है पर इसके कुछ Problems है।
जैसे : इस से Type करने पर बहुत बार दो शब्दों के बीच एक से ज्यादा Space आ जाता है। ये सभी Hinglish Words को हिन्दी में परिवर्तित नहीं कर पाता है।

तीसरा तरीका : आप किसी Third party Website का Use कर सकते है। Internet पर ऐसी बहुत सी Sites उपलब्ध हैं जहाँ से आप Hinglish to हिन्दी लिख सकते हैं।
जैसे : HindiTyping , Writehindi etc.
आप Google में 'Online Hinglish to Hindi' लिख कर search करेंगे तो आप को ऐसी ही बहुत सी sites मिल जाएंगी।

अन्य : अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से Blogging करते हैं और अपने Keyboard से ही Hinglish to Hindi Typing करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से सॉफ्टवेयर Download करना पड़ेगा। पर वो Software भी Same ऐसे ही काम करता है जैसे Online Tools(Sites) काम करती है।
Spelling mistakes check करने के लिए मैं एक वेबसाइट की मदद लेता हूं। यह काफी हद तक मददगार है। 

👇आप इस Site की मदद ले सकते है।👇

2022/08/30

Optical fiber kya hota hai

ऑप्टिकल फाइबर क्या होता हैं | what is optical fiber
आज के इस पोस्ट मे हम optical fiber क्या है और यह कैसे कार्य करता है तथा ऑप्टिकल फाइबर के उपयोग के बारे में बतायेंगे. और आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे. Internet पर आपको ऑप्टिकल फाइबर से संबंधित और बहुत से पोस्ट पढ़ने को मिल जायेंगे जिससे आपको optical fiber से संबंधित बहुत सी बातें जानने को मिलेगी.
optical fiber kya hai, optical fiber ke kary, optical fiber kaisa dikhta hai, optical fiber, bharat tech support, fiber


ऑप्टिकल फाइबर क्या है?
ऑप्टिकल फाइबर (या केवल फाइबर) कांच या प्लास्टिक से निर्मित एक फाइबर होता है जिसके लम्बाई की दिशा में प्रकाश का संचरण हो सकता है. आजकल इनका संचार में बहुत अधिक प्रयोग हो रहा है क्योंकि इनकी सहायता से अधिक दूरी तक बिना संकेत को परिवर्धित किये लेजाया जा सकता है. ये किसी विद्युतचुम्बकीय इन्टरफेरेन्स से भी बहुत कम प्रभावित होते है.
कार्य करने का सिद्धांत
वस्तुतः ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) एक बेलनाकार डाईएलेक्ट्रिक वेवगाइड है जो प्रकाश को अपनी लम्बाई की दिशा में संचरण कराता है. इस प्रक्रिया में प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है.
ऑप्टिकल फाइबर को अंत में जोड़ना
ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) को अन्त में जब किसी उपकरण से जोड़ना होता है तो उसके लिये ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) कनेक्टर का प्रयोग करना पड़ता है.ये कनेक्टर प्रायः FC, SC, ST, LC, या MTRJ आदि मानक प्रकार के होते हैं.
ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) के उपयोग
आजकल दूरसंचार कंपनियों द्वारा सिग्नल को संचारित करने के लिए, इंटरनेट संचार (internet communication) तथा मोबाइल फोन के सिग्नल आदि के लिए ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग किया जाता है. ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) डाइलेक्ट्रिक तरंगों के पथ प्रदर्शक होते है तथा विद्युत चुम्बकीय अवरोध और रेडियो आवृत्ति अवरोधक से युक्त होते है. विधुत संकेत को प्रकाशिय संकेत में बदल कर प्रेषित करने तथा अधिग्रहण करने में भी इसका प्रयोग किया जाता है.