पहला तरीका : अगर बात करें हिन्दी Typing के best tool की तो वो है Google Hindi Input. अगर आप Mobile से blogging करते हैं तो आप के लिए Google Hindi input keyboard सबसे अच्छा रहेगा।
आप इस keyboard को Google Play Store से Install कर सकते हैं।
आप Hinglish में कुछ भी लिखेंगे तो वो हिन्दी में Convert हो जायेगा।
जैसे : अगर आप Keyboard पर ('main Blogging kar rha hun') ये लिखेंगे तो Google Hindi Input Keyboard इसे ('मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ') में Convert कर देता है।
जिस से आप तेज़ी के साथ Typing करते हुए अच्छे से अपनी पोस्ट लिख सकते हैं।
दूसरा तरीका : आप Blogger के Dashboard में Default में दिए गए हिन्दी Typing Tool का Use कर सकते हैं। इसका Use करने के लिए आप को अपने Dashboard के Right side में 'अ' लिखा हुआ दिखाई देगा। जिस पर Click करके आप Hinglish से हिन्दी लिख सकते हैं। ये भी ठीक Google Hindi Input keyboard की ही तरह काम करता है पर इसके कुछ Problems है।
जैसे : इस से Type करने पर बहुत बार दो शब्दों के बीच एक से ज्यादा Space आ जाता है। ये सभी Hinglish Words को हिन्दी में परिवर्तित नहीं कर पाता है।
तीसरा तरीका : आप किसी Third party Website का Use कर सकते है। Internet पर ऐसी बहुत सी Sites उपलब्ध हैं जहाँ से आप Hinglish to हिन्दी लिख सकते हैं।
जैसे : HindiTyping , Writehindi etc.
आप Google में 'Online Hinglish to Hindi' लिख कर search करेंगे तो आप को ऐसी ही बहुत सी sites मिल जाएंगी।
अन्य : अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से Blogging करते हैं और अपने Keyboard से ही Hinglish to Hindi Typing करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से सॉफ्टवेयर Download करना पड़ेगा। पर वो Software भी Same ऐसे ही काम करता है जैसे Online Tools(Sites) काम करती है।
Spelling mistakes check करने के लिए मैं एक वेबसाइट की मदद लेता हूं। यह काफी हद तक मददगार है।
👇आप इस Site की मदद ले सकते है।👇