Online Word Kaise Count Kare

ऑनलाइन वर्ड कैसे काउंट करे | Online Word Kaise Count Kare

Online Word Counter Tool | आज के इस पोस्ट मे हम हिंदी या इंग्लिस मे लिखे गए शब्दों को काउंट (गिनने) के लिए online word counter tool के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप online बहुत कम समय मे टाइप (लिखे) गए शब्दों को काउंट किया कर सकते है, इसके लिए आपको Google Play Store या Apple Store से किसी भी तरह का एप download या इंस्टाल करने की भी जरूरत नही है।

online word kaise count kare, online word count kaise kare in hindi, online word count kaise karte hai, word kaise count karte hain, word kaise count kare
Online word kaise count kare


अगर आप ब्लॉग्गर है और अपने ब्लॉग (post) mobile के Notes मे लिखते है तो आपके द्वारा लिखे गए ब्लॉग या पोस्ट मे कितने शब्द है और कौन कौन से शब्द सबसे ज्यादा या कम हैं, तो इन सब समस्यों को Online Word Counter Tool की मदद से हल(solve) किया जा सकता है । 
इसकी मदद से आप Paragraph या ब्लॉग पोस्ट या किसी भी तरह से लिखे (Type) किये गए हिन्दी और इंग्लिस शब्दों को आप Online बिना किसी एप को इंस्टॉल किये चेक कर सकते है ।

तो आईये जानते है की Online Word Counter Tool का उपयोग कैसे करते है, और इसको उपयोग करने के क्या क्या फायदे है

ऑनलाइन वर्ड को काउंट करने के लिए इन चरणों का पालन करे :-

🔹सबसे पहले अपने लिखे हुए पोस्ट को या शब्दों को Note Pad से कॉपी करे.

🔸उसके बाद आप Crome Browser मे जाकर Online word counter Search करे उसके बाद आपको Online Word Counter का वेबसाइट गूगल सर्च मे दिखाई दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन कर लीजिये

🔹अब आपको वेबसाइट मे एक खाली बॉक्स दिखाई देगा उसमे Note Pad से कॉपी किये गए शब्दों को पेस्ट कर दीजिये

🔸इसके बाद आप जैसे ही नोट पैड से कॉपी किये गए शब्दों को बॉक्स मे पेस्ट करते है, तो बॉक्स के नीचे आपको Total word कितने है, कौन सा वर्ड (शब्द) ज्यादा है और keyword की Density (Percentage मे) क्या है सब दिखाई देंगे।

तो इस प्रकार आप टाइप किये गए शब्दों को Online Word Counter Tool की सहायता से Count कर सकते है ।

ऑनलाइन वर्ड काउंटर टूल के फायदे
प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से अलग से किसी एप को अपने फोन मे इंस्टॉल करने की जरूरत नही होती । इसकी सहायता से आप ऑनलाइन ही वर्ड को काउंट कर सकते है।

Latest
Next Post
Related Posts