-->

2022/08/30

Optical fiber kya hota hai

ऑप्टिकल फाइबर क्या होता हैं | what is optical fiber
आज के इस पोस्ट मे हम optical fiber क्या है और यह कैसे कार्य करता है तथा ऑप्टिकल फाइबर के उपयोग के बारे में बतायेंगे. और आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे. Internet पर आपको ऑप्टिकल फाइबर से संबंधित और बहुत से पोस्ट पढ़ने को मिल जायेंगे जिससे आपको optical fiber से संबंधित बहुत सी बातें जानने को मिलेगी.
optical fiber kya hai, optical fiber ke kary, optical fiber kaisa dikhta hai, optical fiber, bharat tech support, fiber


ऑप्टिकल फाइबर क्या है?
ऑप्टिकल फाइबर (या केवल फाइबर) कांच या प्लास्टिक से निर्मित एक फाइबर होता है जिसके लम्बाई की दिशा में प्रकाश का संचरण हो सकता है. आजकल इनका संचार में बहुत अधिक प्रयोग हो रहा है क्योंकि इनकी सहायता से अधिक दूरी तक बिना संकेत को परिवर्धित किये लेजाया जा सकता है. ये किसी विद्युतचुम्बकीय इन्टरफेरेन्स से भी बहुत कम प्रभावित होते है.
कार्य करने का सिद्धांत
वस्तुतः ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) एक बेलनाकार डाईएलेक्ट्रिक वेवगाइड है जो प्रकाश को अपनी लम्बाई की दिशा में संचरण कराता है. इस प्रक्रिया में प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है.
ऑप्टिकल फाइबर को अंत में जोड़ना
ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) को अन्त में जब किसी उपकरण से जोड़ना होता है तो उसके लिये ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) कनेक्टर का प्रयोग करना पड़ता है.ये कनेक्टर प्रायः FC, SC, ST, LC, या MTRJ आदि मानक प्रकार के होते हैं.
ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) के उपयोग
आजकल दूरसंचार कंपनियों द्वारा सिग्नल को संचारित करने के लिए, इंटरनेट संचार (internet communication) तथा मोबाइल फोन के सिग्नल आदि के लिए ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग किया जाता है. ऑप्टिकल फाइबर(optical fiber) डाइलेक्ट्रिक तरंगों के पथ प्रदर्शक होते है तथा विद्युत चुम्बकीय अवरोध और रेडियो आवृत्ति अवरोधक से युक्त होते है. विधुत संकेत को प्रकाशिय संकेत में बदल कर प्रेषित करने तथा अधिग्रहण करने में भी इसका प्रयोग किया जाता है.
Previous Post
Next Post
Related Posts