Online Fraud kya hai isase kaise bache

Online Fraud क्या है इससे कैसे बचा जा सकता हैं? 

आजकल लोगों के पास बहुत कम समय होता हैं. जिससे वो अपनी ज्यादातर चीजों को online ही खरीदते हैं. आजकल सभी दुकानें भी online आ गए हैं.

अगर आपके पास time नही हैं तो आप समान को online order कर दीजिये समान आपके घर पर पहुँच जाता हैं. खाना कपड़ा जूता गाड़ी सब online मिलने लगा हैं.

online fraud kya hai, online fraud se kaise bache,
online fraud se kaise bache

Online fraud क्या है

(What is online fraud) 

आजकल online shopping मतलब online किसी भी समान को खरीदना ट्रेंड मे हैं. और सभी दुकानें online आ गई है हमें कुछ भी खरीदना रहता हैं, तो हम घर पर बैठे बैठे ही अपने मोबाईल या कंप्यूटर से किसी भी सामग्री को online order करते हैं. इससे हमें शॉप में जाकर घंटों अपना समय बरबाद नही करना पड़ता हैं.
लेकिन जब online खरीददारी इतना ट्रेंड में हैं तो online fraud भला कैसे पीछे रहता, ठगी करने वाले भी आजकल online ठगी करके पैसा कमा रहे हैं, जो की बहुत ही बड़ा अपराध हैं. लेकिन ठग लोग आजकल online fraud यानी की लोगों को online लूटने के लिए रोज नये नये तरीके अजमा रहे हैं.
अतः हम कह सकते हैं की लोगों को ठगों द्वारा online लूटना ( या लोगों के पैसों आदि को online चोरी करना) ही online fraud कहलाता है.
Online fraud को रोकने के लिए देश में कई प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे online ठगी पर लगाम लगाई जा सके.

Online fraud के तरीके

एक magzin के अनुसार भारत में हर साल हजारों की संख्या में online fraud के case दर्ज होते हैं. इनमें सबसे ज्यादा ATM, credit card, debit card, Internet banking, POS और UPI के जरिये होने वाले online fraud शामिल हैं.

और ये ज्यादातर fraud phising attack के जरिये किये जाते हैं. यह online fraud का सबसे फेमस ( popular) तरीका हैं. इसमे fraud करने वाला या कोई व्यक्ति किसी ओरिजिनल वेबसाइट का sam-to-sam copy करके उसी के जैसा वेबसाइट बनाता हैं. और उस वेबसाइट के page का लिंक आपके पास mesaage के साथ ऐसे भेजता है की आप उस आप उस link को पढ़कर उस पर क्लिक करने से खुद को रोक नही पाते.

अर्थात् कहे तो वह ठग आपको लालच देता हैं और आप फस जाते हैं. आपके द्वारा spam link को क्लिक करने से ठगों को आपकी जो जानकारी चाहिए रहती हैं वह सभी जानकारी उन्हे मिल जाती हैं.

आजकल ठग लोग फेक वेबसाइट, फेक लिंक, या online offer जैसे चीजों का उपयोग करके लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, इससे शिक्षित वर्ग तो बच जाते हैं लेकिन वो लोग जिन्हे अभी नये नये online अपना काम स्टार्ट किये हैं वो लोग इन सबमे फस ही जाते हैं. 

Online fraud से कैसे बचे? 

अब यह सवाल तो आप लोगों के मन में जरूर आया होगा कि online fraud से बचा कैसे जाय. यह बहुत ही आसान हैं, अगर आप अपने लालच पर काबू रखें अर्थात आपके पास offer या अन्य किसी भी प्रकार की लिंक sms के माध्यम से आता हैं तो, तुरंत उस लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक मत कर देना. नहीं तो आपकी Data और अन्य जानकारी को ठग लोग द्वारा एक्सेस कर लिया जायेगा. इससे आपको बहुत नुकसान हो सकता हैं. अभी के समय में Data एक अमूल्य चीज हैं जिसमें लोगों के पर्सनल जानकारी सेव ( स्टोर) हती हैं.

अतः हमें अपने Data को किसी भी हाल में सुरक्षित रखना है. इससे online fraud होने का खतरा बहुत ही कम होता हैं.

online fraud kya hai, online fraud se kaise bache,
online fraud se kaise bache

Fraud Apps या Websites से बचें

जब भी आप किसी को Online पैसे भेजें या मंगवाए तोहमेश हमेशा अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या Mobile App का इस्तेमाल करें। अन्य किसी भी Third Party App के जरिए लेन-देन न करें, क्योंकि आपके साथ Website Fraud या Internet Scam हो सकता है. ठीक इसी तरह Online Shopping करते वक्त भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें. ताकि आप Online Shopping Fraud के शिकार न हों.

WhatsApp पर आए मैसेजेज को सच मानकर फॉलो

करने से पहले उनकी सत्यता की अच्छी तरह जाँच कर लें. क्योंकि व्हाट्सएप पर आने वाले अधिकतर मैसेज फर्जी (Fake) होते हैं जिनका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं होता.आज के दिन व्हाट्सएप Spam Links का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है। ऐसे में किसी भी लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें

Fraud Shopping offers से सावधान

किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले एक बार उसे ठीक से पढ़ें। अगर उसमें कोई स्पेलिंग मिस्टेक दिखाई देती है तो उस पर विजिट न करें, क्योंकि वह Spam Link है. अगर आप गलती से विजिट कर भी लेते हैं तो अपनी कोई भी सेंसेटिव जानकारी न दें.

Fraud Apps/Websites से बचेंज ब भी आप किसी को Online पैसे भेजें या मंगवाए तोह मेशा अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या Mobile App का इस्तेमाल करें.अन्य किसी भी Third Party App के जरिए लेन-देन न करें, क्योंकि आपके साथ Website Fraud या Internet Scam हो सकता है।. ठीक इसी तरह Online Shopping करते वक्त भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें. ताकि आप Online Shopping Fraud के शिकार न हों.

फेक sms से सावधान

कई बार आपको मैसेज के साथ Shorten URL भेजा जाता है जिसे देखने पर पता नहीं चलता कि वह असल में किस वेबसाइट का लिंक हैै. इसलिए ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से पहले हमेशा चैक करें कि उस लिंक के पीछे असल में कौनसा लिंक छिपा है. इसके लिए आप urlxray. Com वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


Previous Post
Next Post
Related Posts