Trucaller kya hai

Trucaller क्या हैं? 

आपने कही न कही trucaller का naam तो जरूर सुना होगा. अगर सुना हैं तो आपको तो यह जरूर पता होगा की  trucaller दरअसल 
एक caller id और spam blocking sarvice हैं जिसका काम आपके मोबाईल फोन में आनेवाले unknown number का caller I'd बताता हैं, साथ ही साथ यह आपके द्वारा किसी number को स्पैम के रूप में चिंहित करने पर उस number से आनेवाले call को ब्लॉक करता है.
आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं की trucaller क्या हैं? और यह कैसे काम करता हैं? 
trucaller kya hai, trucaller kaise kam karta hai,
Trucaller Kya Hain

Trucaller क्या हैं? 

Trucaller एक caller identitfication और spam blocking service हैं जिसे trucaller caller software scandinavia AB द्वारा विकसित किया गया है. यह एंड्रॉइड (android), iOS, symbian, BlackBerry, और Windows operating system के लिए बनाया गया हैं. Trucaller का आधारभूत कार्य ( basic work) caller identitfication अर्थात् caller की पहचान करना है.अगर आपके पास किसी unknown number से call आता हैं, तो trucaller आपको बता देता हैं की वह नंबर किसका हैं और कहा का हैं. साथ ही अगर आप किसी call को स्पैम के रूप में चिंहित करते हैं तो यह उस नंबर से आने वाला calls को ब्लॉक कर देता हैं.

Trucaller काम कैसे करता है? 

इसका काम करने का तरीका बहुत ही आसान हैं. जब आप trucaller को अपने मोबाईल फोन ( mobile ) में install करने के बाद आप login कर  लीजिये. इसके बाद trucaller अपना काम शुरू कर देता हैं.

trucaller kya hai, trucaller kaise kam karta hai,
trucaller Kaise kam karta hai
इसको एक उदाहरण से समझते हैं. माना एक व्यक्ति आपके पास call करता हैं लेकिन उसका नंबर आपके मोबाईल फोन मे सेव नही हैं, और आप उसे जानते भी नही, तो यहाँ trucaller अपना काम शुरू कर देगा. वह उस unknown number से आपके मोबाईल फोन में जो call आ रहा हैं. उस number के user का नाम और location आपको आपके मोबाईल फोन के screen पर दिखा देगा. जिससे आप उस unknown number के user का नाम पता कर सकते हैं.

उसी प्रकार अगर आपके पास किसी unknown number का बार बार call आ रहा हैं तो उसे स्पैम के रूप में चिंहित करने से, वह उस unknown number से आनेवाले call को block कर देता है. 

आशा हैं आप समझ गए होंगे की trucaller काम कैसे करता है (how does trucaller works) अब आपको बताते हैं की install करने के बाद trucaller का उपयोग कैसे करना हैं.

Trucaller  एप को अपने मोबाईल फोन में कैसे install करे.T rucaller को सबसे पहले आप अपने मोबाईल फोन के प्ले स्टोर से download कर लीजिये. इसके बाद आप trucaller एप को ओपन करके अपने Google  account और मोबाईल नंबर की सहायता से साइन अप कर लीजिये. इसके बाद आपका trucaller उपयोग के लिए तैयार हो जाता हैं.

Trucaller को कैसे पता  चलता है की कौन सा नंबर किसका हैं? 

जब हम trucaller को अपने मोबाईल फोन मे install करते हैं उसके बाद जब हम trucaller में sin up करते हैं तो उस समय हमें call allow, messege allow और बहुत सी जानकारियों की अनुमति हमसे मांगता हैं और उसे हम यह जानकारी दिये बिना अपना trucaller का account चालू ही नही कर पाते. इसी तरह लाखों करोडो़ं लोगों ने  अपनी जानकारी ( जैसे - मोबाईल नंबर) और अपने मोबाईल मे सेव किये गये contact को allow करते हैं ये सभी जानकारिया trucaller अपने सर्वर पर स्टोर कर लेता हैं और हमारे द्वारा दिये गए इन्ही सब डाटा का उपयोग कर वो हमें बताता हैं की कौन सा नंबर किसका हैं.

क्या trucaller सही जानकारी देता है? 

अगर आप यह सोचते हैं की trucaller द्वारा unknown number के user के बारे में दी गई जानकारी 100℅सही हैं तो आपसे बड़ा बेवकूफ और कोई नही है. क्युकी trucaller के पास जो भी जानकारी हैं वह सब जानकारी आपके मोबाईल से ली गई हैं. इसलिए कई बार trucaller गलत जानकारी दे देता हैं. ऐसा इसलिए क्युकी trucaller ने जो जानकारी आपको उपलब्ध कराई हैं वह जानकारी उसके मोबाईल में उसी नाम से सेव था.

trucaller kya hai, trucaller kaise kam karta hai, kya trucaller sahi jankari deta hai,
Trucaller Kya Hai

Contact Name का सच 

मान लीजिये आपका कोई दोस्त हैं और आप दोनों किसी college मे स्टडी करते हो. और अपने अपने college के दोस्त का नंबर अपने मोबाईल phon मे Clg friend नाम से सेव किया हैं. लेकिन आपके दोस्त का नाम राकेश हैं, तो जब भी उसका call आपके मोबाईल फोन में आयेगा तब trucaller उसे आपके मोबाईल फोन मे सेव नाम से ही दिखायेगा. न की उसके ओरिजिनल नाम (राकेश) को show करेगा. क्युकी trucaller जो भी जानकारी आपको आपके मोबाईल में उपलब्ध कराता हैं वह सब आपके ही मोबाईल फोन से लिया गया होता हैं.

क्या trucaller सुरक्षित है? 

Trucaller आपके सभी contact को सार्वजनिक कर देता हैं. आपके मोबाईल मे जितने भी contact हैं सबको अपने सर्वर मे store कर लेता हैं और उसे सार्वजनिक कर देता हैं. जबकि ऐसा नही होना चाहिए. 

जब आप trucaller एप को अपने मोबाईल फोन में स्थापित करते हैं या इंस्टाल करते है तब आपको trucaller use करने के लिए आपसे contact को allow करवाते हैं जिससे आपकी मोबाईल फोन के सारे contact, numbers, सब trucaller के server पर stor हो जाता हैं.

trucaller kya hai, trucaller kaise kam karta hai,
trucaller kya hai



Trucaller से आपकी privacy को क्या खतरा हो सकता हैं?

अगर आपको लगता हैं की trucaller केवल आपका मोबाईल नंबर ही एक्सेस करता हैं तो आप गलत सोच रहे हैं, यह आपके मोबाईल नंबर के साथ साथ आपके फोन की बहुत सी जानकारी को एक्सेस कर सकता हैं. जैसे - आपका नाम, मोबाईल नंबर, आपके मोबाईल पर सेव सभी contact, email (gmail), device setting, आदि. किसी भी व्यक्ति के लिए डाटा (data) सबसे अमूल्य वस्तु हैं. क्युकी इससे लोगों की कई पर्सनल जानकारी भी होते हैं.

Previous Post
Next Post
Related Posts