Solar Air Conditioner
( Solar AC )
गर्मी से बचने के लिए कई ज्यादातर लोग अपने घरों और ऑफिस में air conditioner (AC) लगवाना चाहते हैं। हालांकि, एसी का बिल लोगों का बजट बिगाड़ देता हैं । ऐसे में बिजली के बिल की टेंशन को खत्म करने के लिए सोलर एयर कंडीशनर बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। ये एसी सोलर पैनल की मदद से चलते हैं।
![]() |
Solar AC |
__________________________________________
-: इन्हे भी पढे़ :-
➡ सिंधु नेत्र satelite Complete details
__________________________________________
Solar AC को 1 टन, 1.5 टन और 2 टन कैपेसिटी में खरीदा जा सकता है। यानी कमरे के साइज और जरूरत को देखते हुए इन AC का यूज किया जा सकता है। इनकी कीमत इलेक्ट्रिक एसी की तुलना में ज्यादा होती है, लेकिन बिजली के खर्च को देखते हुए ये सस्ते होते हैं। ये आपका बिजली बिल 90% तक कम कर देंगे।
Solar AC Price
__________________________________________
-: हमारे महत्वपूर्ण पोस्ट :-
Solar AC इस तरह करते हैं काम
-: हमारे सोशल मिडिया से संबंधित महत्वपूर्ण लेख :-
➡ Facebook account permanently delete
➡ Mobile me fingerprint lock kaise lagaye
__________________________________________
तो-
जिससm
हालां