Facebook Account Delete Kaise kare
फेसबूक एकाउंट पार्मानेंटली डिलीट करने तथा फेसबूक से अपने डेटा डाउन लोड करने की प्रोसेस
इन्हे भी पढ़े
(1). पिंक Whatsapp क्या है?
(2). व्हाट्सएप वेब क्या है?
(2). व्हाट्सएप वेब क्या है?
![]() |
Facebook account delete technical news |
फेसबूक अकाउंट से डेटा सेव करने की प्रॉसेस
1. सबसे पहले अपने फेसबूक अकाउंट में लॉगइन करें और अकाउंट सेटिंग्स में जाएं।
2. अब जनरल अकाउंट सेटिंग में स्क्रॉल करके बॉटम बटन पर क्लिक करके डाउनलोड लिंक कॉपी करें।
3. अब नेक्स्ट स्क्रीन पर स्टार्ट माय अर्काइव को सिलेक्ट करें। डाउनलोड के लिए तैयार होने पर आपको एक ईमेल मिलेगा।
4. आपको फेसबूक टाइटल वाला ईमेल मिलेगा। यहां आपको एक डाउलोडिंग लिंक होगी, उस पर क्लिक करें
5. आप डाउनलोड की गई फाइल को सिस्टम में सेव कर सकते हैं। ये जिप फॉर्मेट में सेव होगी।
इन्हे भी पढ़े
(1). फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट से कैसे बचें?
![]() |
FB Account Delete |
फेसबूक अकाउंट डिलीट करने की प्रॉसेस
1. फेसबूक अकाउंट में लॉगइन करके टॉप राइट पर क्लिक करें।
2. अब सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाकर, सेटिंग्स पर क्लिक करें।
3. अब लेफ्ट कॉलम में फेसबूक इन्फॉर्मेशन पर क्लिक करें।
4. अब डिएक्टिवेशन एंड डिलिशन पर क्लिक करें।
5. अब पर्मानेंटली डिलीट अकाउंट को सिलेक्ट करके अकाउंट डिलिशन को कंटीन्यू करें।
6. डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें और अपना पासवर्ड डालकर कंटीन्यू करें।
फेसबूक एकाउंट डिलीट करने के बाद निम्न बातें ध्यान मे रखे :-
अब आपका एकाउंट 14-30 दिनों के अंदर पार्मानेंटली डिलीट हो जायेगा ।
इस बीच (14-30) अगर आपने फेसबूक एकाउंट मे लॉगिन किया तो आपका फेसबूक एकाउंट डिलीट नही होगा ।
आपको अपने फेसबूक एकाउंट के डिलीट होने तक अपने फेसबूक एकाउंट मे लॉगिन नही करना हैं तब आपका फेसबूक एकाउंट पर्मानेंटली डिलीट होगा नही तो नही होगा ।
हमारे महत्वपूर्ण पोस्ट
0 टिप्पणियाँ