Hot Posts

8/recent/ticker-posts

whatsapp web kya hai

 WhatsApp web Kya hai

मोबाइल में उपस्थित WhatsApp aplication को आपके PC ( कंप्यूटर डिवाईस) से connect करता है। 


अपने PC या Whatsapp web को मोबाइल मे उपस्थित WhatsApp application से कैसे connect करे -

➡ अपने दोस्त के whatsApp को अपने मोबाइल से कैसे कनेक्ट करे

➡ पिंक Whatsapp

मोबाइल मे उपस्थित WhatsApp aplication को अपने पीसी ( कंप्यूटर डिवाईस )से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपने डेस्क्टॉप (कंप्यूटर के ब्राउज़र) मे व्हाट्स एप वेब सर्च करे। 

फिर  व्हाट्स एप वेब के पेज ओपन करने पर आपको अपने कंप्यूटर स्क्रीन में QR कोड दिखाई देगा। 

WhatsApp web
WhatsApp web

अब अपने मोबाइल मे इंस्टॉल व्हाट्स एप  एप्लिकेशन को ओपन कीजिये  और राइट ( दाहिने तरफ ) साइड मे उपर की ओर तीन बिंदु पर क्लिक कीजिये। 

अब व्हाट्सएप वेब लिखा है (WhatsApp web)  उस पर क्लिक कीजिये । अब स्कैनर ओपन हो जायेगा इससे अपने कंप्यूटर मे जो व्हाट्स एप वेब का पेज ओपन किये है जिस पर QR कोड दिख रहा है उसे स्कैन कीजिये। 

अब आपके मोबाइल मे उपस्थित  व्हाट्सएप एप्लिकेशन आपके कंप्यूटर (Desktop) से कनेक्ट हो जायेगा। 

➡ Kia EV6 Electric Vehicle

➡ व्हात्सएप पर फुल DP कैसे लगाये

व्हाट्सएप वेब उपयोग

इसके बाद आप आपने मोबाइल मे उपस्थित व्हाट्स एप के सभी MSG और डॉक्यूमेंट और वीडियो, फोटोस को अपने पीसी ( कंप्यूटर डिवाइस) मे देख सकते हैं। और उन्हें अपने कंप्यूटर मे सेव भी कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ