केवल 18 मिनट में 80% परसेंट तक बैटरी चार्ज हो जाती है...SUV (Kia EV6) - electric vehicle...
जानिए कितनी हैं इसकी कीमत
800-वोल्ट सिस्टम वाला लंबी दूरी का मॉडल एक बार चार्ज करने पर 510 किमी से ज्यादा दूरी तय कर सकता है,
Kia EV6 CAR :-
🔹variants - electric vehicles
🔹Battery and Dimension
🔹Power and speed
🔹Kia 11 electric vehicle लॉन्च करेगी
🔹Price - electric vehicles
🔹interior look
इन्हें भी पढ़े - WhatsApp View Once Feature
_________________________________________
|
Kia EV6 (electric vehicle) |
__________________________________________एलन मस्क की टेस्ला को कड़ी टक्कर देने के लिए दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ (Kia Motors) ने अपनी कमर कस ली है. किआ ने मंगलवार को ईवी6 (EV6) को लॉन्च किया है. एक डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म पर निर्मित, कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है जो एक सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है. किआ मोटर्स का लक्ष्य इस साल विश्व स्तर पर 30 हजार यूनिट्स बेचना है और अगले साल एक लाख यूनिट्स बेचने का लक्ष्य है।
__________________________________________
|
kia ev6 (electric vehicles) |
__________________________________________कार के 3 वेरिएंट्स (3 variants of the car electric vehicle)
Kia EV6 कंपनी की पहली Dedicated इलेक्ट्रिक कार होने के साथ ही कंपनी के नए EV प्लेटफॉर्म (ई- जी एम पी) या इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर तैयार की गई है। इस प्लेटफॉर्म को Hyundai IONIQ 5 में भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसे एसयूवी को तीन ट्रिम्स - EV6, EV6 GT और EV6 GT Line में पेश किया गया है। इसके अलावा Kia EV6 कंपनी की नई डिजाइन फिलॉसफी का पहला उदाहरण है जो कंपनी की आनेवाली कारों में दिखाई देगी। EV6 को ब्रांड के नए डिजाइन फिलॉसफी 'ओपोजिट्स यूनाइटेड' के तहत डिजाइन किया गया है, जो प्रकृति और मानवता में पाए जाने वाले विरोधाभासों से प्रेरणा लेता है। इस इलेक्ट्रिक वाहन में कंपनी का नया लोगो भी देखने को मिलेगा।
_________________________________________
बैटरी और डायमेंशन(Battery and Dimension) -
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक मिलेगा। लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 77.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 58.0 kWh का बैटरी पैक मिलता है। EV6 GT-line में ये दोनों बैटरी पैक दिया गया है। लेकिन EV6 GT को सिर्फ लॉन्ग रेंज बैटरी पैक मिलेगा। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन दिया गया है। EV6 की लम्बाई 4,680 mm, चौड़ाई 1,880 mm और ऊंचाई 1,550 mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,900 mm का है।
_________________________________________
18 मिनट में 80 परसेंट चार्ज - electric vehicle
800-वोल्ट सिस्टम वाला लंबी दूरी का मॉडल एक बार चार्ज करने पर 510 किमी से ज्यादा दूरी तय कर सकता है, जो कि Ioniq 5's की 430 किमी की ड्राइविंग रेंज से ज्यादा है. इसके अलावा 18 मिनट में 80 परसेंट तक बैटरी चार्ज हो जाती है. EV6 में दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मुकाबले ज्यादा स्पेस, फीचर्स और शानदार इंटीरियर है।
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार में 800 वोल्ट और 400 वोल्ट का चार्जिंग सिस्टम मिलता है। यह EV6 कार को सिर्फ 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसद तक चार्ज कर देती है। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4 मिनट 30 सेकेंड में इतना चार्ज हो जाती है कि 100 की दूरी तक का सफर आसानी से तय कर सकती है। कंपनी का दावा है कि Kia EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्जिंग पर 510 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।
__________________________________________
|
Kia Ev6(electric vehicles) |
__________________________________________
पावर और स्पीड (Power and speed) -
EV6 का स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट के 2-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 125 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। वहीं इसके 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 173 kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। यह वेरिएंट सिर्फ 6.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। EV6 का लॉन्ग रेंज वेरिएंट के 2-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो फुल चार्जिंग पर 510 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। इसमें 168 kW पावर का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 229 PS का पावर जेनरेट करता है। वहीं 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 239 kW पावर का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह मोटर 325 PS का पावर जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी सिर्फ 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
जीटी ट्रिम की पावर (GT trim power) -
EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के 4-व्हील ड्राइव GT वर्जन में 430kW का डुअल मोटर दिया गया है। यह 740 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह वेरिएंट सिर्फ 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि इस वेरिएंट में एक विशेष लिमिटेड स्लीप सॉफ्टवेयर मिलता है।
Kia 11 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी
EV6, Kia की उन 11 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्लान के तहत लॉन्च की गई पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिन्हें 2026 तक पूरी तरह से मार्केट में उतारने का प्लान है. Kia के दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल Niro और Soul हैं, जिन्हें गैस और हाइब्रिड वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. EV6 बैटरी पैक के दो विकल्प मिलेंगे. एक स्टैंडर्ड 58-किलोवाट-घंटे (kWh) बैटरी पैक और एक लंबी दूरी की 77.4 किलोवाट प्रति घंटे.।
हाल ही में लॉन्च किए गए Ioniq 5 के ज्यादा स्ट्रीमलाइन लुक से उलट Kia EV6 में एक क्रॉसओवर जैसी डिजाइन दी गई है। किआ EV6 के फ्रंट में कार निर्माता का नया लोगो दिखाई देता है। इसमें टॉप पर दी गई एक पतली ग्रिल के साथ एक बड़ा हेडलाइट क्लस्टर दिया गया है। इसमें सिक्वेंशियल एनीमेशन के साथ डीआरएल भी दिए गए हैं। कार के ओवरऑल फ्रंट लुक में नया डिजाइन एलिमेंट दिखाई देता है, जिसे किआ डिजिटल टाइगर फेस कहती है। यह कार निर्माता की सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल के लुक को उभारती है। हालांकि Kia EV6 का फ्रंट लुक कंपनी की रेगुलर कारों से काफी अलग दिखता हैैै
__________________________________________
|
Kia EV6 (electric vehicles) |
__________________________________________कीमत (Price) - electric vehicle
किआ की इस कार की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 30 लाख रुपये से लेकर 36 लाख रुपये हो सकती है.
इंटीरियर (interior look) - electric vehicle
EV6 के इंटीरियर की बात करें तो किआ आपको इस सेगमेंट की किसी कार से ज्यादा स्पेस देने का वादा करती है। जहां ह्यूंदै में एक फ्लैट डैशबोर्ड डिजाइन मिलता है, वहीं EV6 में ड्राइवर की सीट के चारों ओर कॉकपिट को समेटा गया है। इसमें एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन को एक घुमावदार ब्लैक डैशबोर्ड में इंटीग्रेट किया गया है। इसमें एक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दी गई है। सामने की सीटों के बीच एक फ्लोटिंग दो-मंजिला सेंटर कंसोल मिलता है, जिसमें स्टार्ट बटन, रोटेटिंग गियर लीवर मिलता है। इसके साथ ही एक काफी स्पेस वाला स्टोरेज कंपार्टमेंट जैसा भी कुछ मौजूद है।
__________________________________________
|
Interior - kia ev6 |
_________________________________________
Official website-
अधिक जानकारी -