whatsapp view once feature

Whatsapp View Once Feature

View once फीचर

इस फीचर से चैट में भेजा गया फोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद डिलीट हो जाएगा। यह फीचर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के डिस्पेरिंग फीचर जैसा है। एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जून महीने में ही लाया गया था और अब इसे IOS बीटा यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है।

[image src : Google Search]

whatsapp view one feature, view once feature, whatsapp view once, whatsapp view once feature kya hai, view once feature whatsapp new feature,
whatsapp view one feature

व्हाट्सएप ‘View Once' फीचर क्या हैं.

बुधवार यानी 4 अगस्त को वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर ‘व्यू वंस’ यानी ‘एक बार देखो’ का खुलासा एक ब्लॉग पोस्ट लिख कर किया. इस पोस्ट में बताया गया है कि ये फीचर क्या है. कई बार हम नहीं चाहते कि जो फ़ोटो या वीडियो शेयर करते हैं वो किसी दूसरे की डिवाइस में सेव हो जाए. इससे मुक्ति के लिए वॉट्सऐप ‘View Once’ मोड लेकर आया है. इस मोड से भेजे गए फ़ोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद चैट से गायब हो जाएंगे. चैट से गायब होने के अलावा ये रिसीव करने वाले की डिवाइस में भी सेव नहीं होंगे.

आप कोई प्राइवेट जानकारी या मोमेंट्स को शेयर करने के लिए इस फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. मिसाल के तौर पर, आप किसी स्टोर में नए कपड़े ट्राय कर रहे हों या फिर वाई-फ़ाई का पासवर्ड शेयर करना हो या कोई खास पल ही क्यों न हो. फ़ोटो या वीडियो देख लेने के बाद मेसेज का स्टेटस भेजने वाले को पता चल जाएगा, ताकि आपको किसी भी तरह का कन्फ़्यूजन न रहे.

वॉट्सऐप यूजर्स को इस हफ्ते ही ये फीचर मिलना शुरू हो जाएगा, जो Android, iPhone और KaiOS जैसे सभी प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. इस फीचर कोडेस्कॉप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ऐसे ऑन करें ‘View Once’ फीचर

🔸 सबसे पहले आप वॉट्सऐप खोल कर जिसको मेसेज भेजना है उसके अकाउंट पर क्लिक करें.
🔸 मेसेज बॉक्स खुलने के बाद अटैचमेंट के लिए क्लिप जैसे आइकन पर जाएं.
🔸 इससे आपको गैलरी से फोटो या वीडियो भेजने का ऑप्शन दिखेगा. इसमें जाएं और मनचाहा वीडियो या फोटो सेलेक्ट करें.
🔸 फोटो या वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे ‘Add a caption’ वाले बॉक्स में गोले के अंदर ‘1’ नंबर लिखा दिखाई देगा.
🔸 इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे वो हरा हो जाएगा. मतलब अब ‘View Once’ वाला फीचर ऑन हो गया है.
🔸 इसके बाद जो भी फोटो भेजी जाएगी वो रिसीव करने वाले को सिर्फ बाकी अटैचमेंट की तरह न दिख कर सिर्फ ‘photo’ लिखे हुए मेसेज के साथ दिखेगी.

वॉट्सऐप व्यू वंस फीचर के जरिए भेजी गई फोटो न भेजने वाले को भेजते वक्त दिखेगी न रिसीव करने वाले को उसका प्रिव्यू दिखेगा.
(फोटो-वॉट्सऐप)

🔸 जैसे ही रिसीव करने वाला इस मेसेज पर क्लिक करेगा, फोटो खुल जाएगी. एक बार फोटो देखने के बाद ये गायब हो जाएगी. ये रिसीव करने वाले के फोन में सेव नहीं होगी.
🔸 इस फीचर के साथ फ़ोटो या वीडियो को फ़ॉरवर्ड, सेव या शेयर नहीं किया जा सकता है.
🔸 अगर इस फीचर के साथ भेजे गए फोटो या वीडियो को 14 दिनों के अंदर खोला या देखा नहीं जाता तो ये एक्सपायर हो जाएगा.
🔸 एक बार देखे जा सकने वाले मीडिया को बैकअप से तभी रीस्टोर किया जा सकता है, जब बैकअप लेते समय मेसेज खोला न गया हो. अगर फ़ोटो या वीडियो देख लिया गया है, तो उसका बैकअप नहीं लिया जा सकता और न ही उसे रीस्टोर किया जा सकता है.

View Once’ फीचर की कुछ कमियाँ

हालांकि वॉट्सऐप ने इस फीचर के साथ एक बड़ी दिक्कत है. इसके बारे में खुद वॉट्सऐप ने ही बता दिया है. दरअसल एक बार रिसीव होने के बाद गायब होने वाले वीडियो और फोटो सेव करने के दूसरे तरीके भी हैं, जिनसे ये व्यू वंस फीचर बेअसर हो सकता है. जैसे,

🔸 फोटो या वीडियो गायब होने से पहले ही उसका स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है. अगर वीडियो है तो स्क्रीन की रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है.
🔸 अगर कोई मीडिया फाइल का स्क्रीनशॉट लेता है या स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेता है, तो आपको इस बारे में भेजने वाले को कोई नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
🔸 मीडिया गायब होने से पहले ही कैमरे या दूसरे डिवाइस से उसकी फ़ोटो ली जा सकती है या वीडियो बनाया जा सकता है.
🔸 किसी यूज़र को भेजा गया एन्क्रिप्टेड मीडिया कुछ हफ़्तों तक WhatsApp के सर्वर पर सेव रह सकता है. अगर मेसेज पाने वाला यूज़र एक बार देखे जा सकने वाली मीडिया फाइल की रिपोर्ट करता है, तो वो मीडिया WhatsApp को भेज दिया जाएगा.

नोट :- विश्वसनीय व्यक्तियों के लिए मीडिया सक्षम होने के बाद ही दृश्य के साथ फ़ोटो या वीडियो भेजें। उदाहरण के लिए, किसी के लिए यह संभव है:

मीडिया के गायब होने से पहले उसका स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग लें। यदि कोई स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग लेता है तो आपको सूचित नहीं किया जाएगा।

मीडिया के गायब होने से पहले कैमरे या अन्य डिवाइस से उसका फ़ोटो या वीडियो लें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ