RAM Ki Jankari

RAM की जानकारी

अगर आप भी नया मोबाईल (Mobile), कंप्यूटर (computer) या लैपटॉप (Laptop) खरीद रहे हैं तो आपके लिए RAM {रैम} की यह जानकारी बहुत आवश्यक हैं . 
हम आज के इस आर्टिकल मे जानेंगे की RAM क्या है यँह कैसे काम करता है और अगर आप कोई मोबाईल, कंप्यूटर, या लैपटॉप खरीद  (buy) रहे हो तो आपके मोबाईल, कंप्यूटर या लैपटॉप की RAM (रैम) कितनी होनी चाहिये.
अवश्य पढ़ेरोम क्या हैं?

[img src : bharat tech support gallery]

ram ki jankari,ram kya hota hai,ram ka ful form,ram ke prakar,types of ram,ram ke kary,ram ke upyog,ram,bharat tech support,laptop ram kitni honi chahiye,
ram-ki-jankari

RAM (रैम) क्या होता है? 

RAM एक volatile memory है इसका मतलब हुआ कि इसमे store data temporary होता है। एक बार computer की power off हो जाने पर इसके द्वारा process किया गया data lost हो जाता है।

उदहारण के लिए अगर आप मोबाईल या कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहे हैं  (जैसे :- कंप्यूटर पर आप अपनी फोटो एडिट कर रहे हैं ) उसी समय, अचानक अगर बिजली चली जाती हैं या आपका कंप्यूटर या लैपटॉप अचानक बंद (Close) हो जाता हैं या Power off हो जाता हैं, तो वापस बिजली के आने के बाद अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप ऑन करेंगे तो तो आपने कंप्यूटर पर जो फोटो एडिट किये थे वो lost हो जायेगा अर्थात् आपको अपनी फोटो को फिर से एडिट करना पड़ेगा क्युकी कंप्यूटर के बंद हो जाने पर आपके द्वारा फोटो मे जो भी एडिट हुए होंगे वह lost (मिट ) जाते है । इसीलिए इसको Volatile Memory कहते हैं ।

मोबाईल या कंप्यूटर पर install सभी apps और Data कंप्यूटर या मोबाईल के RAM पर Run (कार्य) करते है अर्थात् आपका RAM जीतना अधिक होगा आपके मोबाईल या कंप्यूटर पर इंस्टॉल Applications उतनी ही तेजी से कार्य करेंगे जिससे आपका मोबाईल या कंप्यूटर या लैपटॉप (Laptop) हैंग नही होगा।

RAM Ka Ful form - Random Access Memory होता हैं ।

RAM (रैम) का कार्य क्या होता हैं? 

कंप्यूटर (Computer), मोबाईल (mobile) या लैपटॉप (Laptop) पर इंस्टॉल (install) सभी एप (apps) RAM पर Run (कार्य ) करते हैं, अर्थात् अगर आपके मोबाईल, कंप्यूटर या लैपटॉप का RAM जीतनी अधिक होगी आपके मोबाईल (mobile), कंप्यूटर ( computer) या लैपटॉप (laptop) पर install (इंस्टॉल) apps (एप) उतनी ही तेजी से कार्य करेंगे । और आप एक ही समय में कई काम एक साथ अपने मोबाईल या कंप्यूटर पर कर सकेंगे ।

Mobile, Computer, और Laptop की RAM कितनी होनी चाहिए.

मोबाईल (Mobile) या कंप्यूटर (Computer) पर जो applications install होती हैं, वह application Run ( कार्य करने के लिए)  मोबाइल(Mobile) या कंप्यूटर (Computer) के RAM पर निर्भर करता है ।

[img src : bharat tech support gallery]

ram ki jankari,ram kya hota hai,ram ka ful form,ram ke prakar,types of ram,ram ke kary,ram ke upyog,ram,bharat tech support,mobile ram kitni honi chahiye,
RAM-ki-Jankari

अतः यह आपके काम के उपर निर्भर करता है अगर आप free fire या Pubg, जैसे Gaming Applicationhoto या Photo Shop (Adobe Photo shop),microsoft, (Computer applications या bloging करते हैं तो आपके कंप्यूटर या मोबाईल के लिए 4GB RAM वाला  मोबाईल या कंप्यूटर अच्छा रहेगा । क्युकी इसमें आपकी यह सब Application बहुत ही तेजी से Run करेगा, जिससे आपका मोबाईल (Mobile) या कंप्यूटर (Computer) हैंग नही होगा और आपके काम करने के समय आप बिना किसी समस्या के अपने कंप्यूटर या मोबाईल पर अपना काम कर सकते हैं । 

लेकिन अगर आप हेवी एप (applications) का उपयोग नही करते या एक समय पर एक ही कार्य करते हैं तो आपके लिए 2 GB RAM वाला मोबाईल या कंप्यूटर भी ठीक रहेगा ।

RAM का पूरा नाम Random Access Memory होता हैं । इसे Main Memory और  प्राथमिक मेमोरी भी कहते हैं। RAM में CPU द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों का डाटा और निर्देश स्टोर रहते हैं । यह मेमोरी CPU का भाग होती हैं । इसलिए इसका डाटा Direct Access किया जा सकता है ।

RAM कितने प्रकार के होते हैं? 

Computer लगातार विकास कर रहा हैं. जिसके कारण इसके अन्य महत्वपूर्ण भागों को भी उन्नत होना पडा हैं। जिनमे RAM (रैम) भी शामिल हैं । RAM भी विकास के कारण अलग-अलग कार्य विशेषताओं में उपलब्ध हुई हैं। जिन्हे दो प्रमुख प्रकार ( Types ) में बांट सकते हैं  :-

🔸SRAM

SRAM ( एस रैम ) का पूरा नाम Static Random Access Memory होता हैं । जिसमें  “Static” word ( शब्द ) बताता हैं कि इस RAM में डाटा स्थिर रहता हैं । और उसे बार-बार रेफ्रेश ( refresh) करने की जरूरत नही पडती है।
यह RAM भी Volatile Memory होती हैं । इसलिए Power On रहने तक इसमे डाटा मौजूद रहता हैं। Power Off होते ही सारा डाटा स्वत: डिलिट हो जाता हैं ।  इस मेमोरी को chache memory (कैश मैमोरी)  के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं।

[img src : bharat tech support gallery]

ram ki jankari,ram kya hota hai,ram ka ful form,ram ke prakar,types of ram,ram ke kary,ram ke upyog,ram,bharat tech support,computer ram kitni honi chahiye,
ram-ki-jankari (रैम) 

🔸DRAM

DRAM ( डी रैम ) का पूरा नाम Dynamic Random Access Memory होता हैं ।  अर्थात हमेशा परिवर्तित (Change ) होते रहना । इसलिए इस RAM को लगातार Refresh करना पडता हैं ।सकत तभी इसमें डाटा स्टोर किया जा सकता है।
DRAM भी Volatile होती हैं । इसलिए इसमें भी डाटा Power Supply On रहने तक ही स्टोर रहता हैं ।  आजकल Computers, Smartphones, Tablets आदि उपकरणों में DRAM का ही इस्तेमाल किया जाता है ।  क्योंकि यह SRAM से सस्ती भी होती हैं।
DDR3 (डी डी आर 3)  RAM इस मेमोरी ( memory ) का एक अच्छा उदाहरण है ।
CPU की Main मेमोरी के रुप में DRAM ( डी रैम ) का ही इस्तेमाल किया जाता हैं । क्योंकि इसमे से Data ( डाटा ) को Randomly प्राप्त किया जा सकता हैं । और इसमें नया Data (डाटा) अपने आप स्टोर होता रहता है । जिसके कारण CPU की कार्य क्षमता तेज ( speed ) बनी रहती है ।

RAM का उपयोग किसलिए किया जाता हैं

OS ( ऑपरेटिंग सिस्टम) और अनुप्रयोगों (applications) के लिए unstable storage ( अस्थायी स्टोरेज) के अलावा, रैम का use (उपयोग) कई अन्य तरीकों से किया जाता है। जो निम्न  हैं :-

🔸RAM Disk (रैम डिस्क)

Software (सॉफ्टवेयर)  कंप्यूटर की रैम के एक हिस्से को "विभाजन (Divide)" कर सकता है, जिससे यह बहुत तेज हार्ड ड्राइव (Hard Drive) के रूप में कार्य कर सकता है जिसे रैम डिस्क (RAM Disk) कहा जाता है ।

Previous Post
Next Post
Related Posts