Whatsapp Dissapearing Massages Kya Hai

Whatsapp Disappearing Messages Kya Hai

अब whatsapp से automatic delete होंगे massages, chatting, media files, photos और documents. 

Whatsapp से Chatting, Media Files,chat history, Photos,और Doucument को Autometic Delete करने के लिए आपको On करनी होगी whatsapp मे ये Setting . इस आर्टिकल मे आपको निम्न जानकारी मिलेंगे ।

whatsapp dissapearing massages,whatsapp dissapearing massages feature,whatsapp dissapearing massages on,whatsapp dissapearing massages off,whatsapp dissapearing massages in hindi,whatsapp dissapearing massages photos,whatsapp dissapearing massages kya hai,
whatsapp-dissapearing-massages

Whatsapp Disappearing Massages Used

अगर आप whatsApp पर  किसी से पर्सनल बातें करते हैं और अपनी चैट दूसरे लोगों से छुपाना चाहते हैं तो ये व्हाट्सप् सेटिंग आपके काम की है। बता दें कि WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको चालू करके आपके मेसेज बिना डिलीट करें खुद(ऑटोमेटिक) delete  हो jayenge । WhatsApp ने इस फीचर को डिसअपीयरिंग मेसेज (Disappearing Messages) नाम दिया हुआ है। ऐसे में इस फीचर का आपको फायदा ये होगा की कोई दूसरा व्यक्ति कभी आपका फोन चेक करेगा तो उसे चैट बॉक्स में कोई मेसेज दिखाई नहीं देगा, यानी की आपकी पर्सनल बातें कोई नहीं पढ़ पाएगा। 

ऐसे काम करता है Disappearing Messages

आप WhatsApp पर ‘गायब होने वाले मेसेज’ setting को ओन करके गायब होने वाले मेसेज भेज सकते हैं। यह setting ऑन होने के बाद chat में भेजे गए मेसेज 7 दिन बाद delete  हो जाएँगे। चैट में मौजदू media files, photos, और अन्य documents ऑटोमैटिक गायब हो जाएंगे। ये नया फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध है। आप जो सेटिंग मे जाकर जो ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे उसका असर चैट के सभी मेसेजेस पर होगा । आपको बता दें कि इस  व्हाट्सप् सेटिंग  को ऑन करने से पहले भेजे गए या मिले मेसेज गायब नहीं होंगे।

इस व्हाट्सप् सेटिंग को चालू करने के बाद आप जीतने मेसेज भेजेंगे वो सभी मेसेज 7 दिन के भीतर अपने आप व्हाट्सप् से delete हों जायेंगे ।

whatsapp dissapearing massages,whatsapp dissapearing massages feature,Whatsapp dissapearing massages kya hai,whatsapp dissapearing massages on,
whatsapp-dissapearing-massages

अपने फोन में ऐसे चालू करें Disappearing Messages 

आप WhatsApp पर ‘ऑटोमेटिक delete होने होने वाले मेसेज’ मोड को चालू करके ऑटोमेटिक delete होने वाले मेसेज भेज सकते हैं। यह मोड ऑन होने के बाद चैट में भेजे गए मेसेज 7 दिन बाद delete हो जाएँगे। 

🔸 सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन (open) करे.

🔸 इसके बाद जिसके लिए ऑटोमेटिक delete मेसेज( डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर) ऑन करना चाहते हैं, उस contact को सिलेक्ट कर ओपन करें.

🔸 सबसे ऊपर दिखाई दे रहे contact के नाम पर क्लिक करें.

🔸 नाम पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट information खुल जाएंगी। यह आपको डिसअपीयरिंग मेसेज का ऑप्सन दिख जाएंगे, जो ठीक इनक्रिप्शन के ऊपर है। इसे चालू (On) करें.

🔸 ऑप्शन को ऑन करने के बाद डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर एक्टिवेट हो जाएगा.

अब मेसेज - मीडिया फाइल्स भेजने के 7 दिन बाद यह ऑटोमेटिक चैट से डिलीट हो जाएंगी.

whatsapp dissapearing massages, whatsapp dissapearing massages feature, Whatsapp dissapearing massages kya hai, whatsapp dissapearing massages on,
whatsapp dissapearing massages

ऐसे बंद करें Disappearing Messages Feature

चैट कर रहे दोनों यूज़र्स में से कोई भी यह मोड किसी भी समय बंद कर सकता है। यह मोड बंद करने के बाद चैट में भेजे गए मेसेज गायब नहीं होंगे। ऐसे ऑफ करें इस फीचर को: 

  1. WhatsApp चैट खोलें।
  2. कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें।
  3. गायब होने वाले मेसेज पर टैप करें।
  4. अगर पूछा जाए, तो जारी रखें पर टैप करें।
  5. ऑफ़ करें को चुनें।

Previous Post
Next Post
Related Posts