Proccesor क्या होता हैं
प्रोसेसर क्या होता हैं?
Proccesor को ही CPU (Central Processing Unit) कहते है,और इसे कंप्यूटर का मष्तिष्क भी कहा जाता है।Proccesor कंप्यूटर का एक बहुत ही प्रमुख अंग है। इसे computer का मस्तिस्क भी कहा जाता है।ऐसा इसलिए क्यूंकि computer के भीतर हो रही, सारी गतिविधियों की खबर इसके पास होती है, यूँ कहे तो ये ही इन सारी चीज़ों को control करता है ये, Software और Hardware के बीच हो रही interpretation को समझ उसे process कर हमें Output देता है. ये सारी devices के अन्दर होता है जैसे Mobile, Tablets, Personal Computers, Laptops
Proccesor की आकृति
प्रोसेसर देखने में Squire आकार के होते हैं जिनमें कई मेटैलिक,सार्ट और छोटे-छोटे Rounded connector नीचे की ओर निकले हुए होते हैं।
Proccesor का इतिहास
Intel ने ही दुनिया में सबसे पहले पहला Single-Chip Microprocessor design किया था सन 1971 में. इसे Intel के तीन Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने Invent किया था. ये चिप जिसका नाम था Intel
4004 Microprocessor को कुछ ऐसे ढंग से design किया गया था की एक ही chip में सारे processing
function जैसे CPU, Memory और Input and Output Control को रखा गया था।
![]() |
Proccesor |
Processor में Core क्या होता हैं
Processor में उनके Capacity के अनुसार अलग अलग प्रकार के Core लगे होते हैं।
एक सामान्य proccesor में single core होता है
, अर्थात वह single cpu होता है। वहीँ Dual Core Processor में 2 - समान frequency वाले 2 - Processor Circuit होते हैं। ये Single Core Processor की तुलना में बड़ी आसानी से Double Speed से काम कर सकता है । जिस Processor में जितने ज्यादा Core होगा वह उतनी ही Speed और आसानी से बहुत कम समय में आपके द्वारा दिये जाने वाले कार्य को पुरा करेगा । अभी वर्तमान समय में 10 गुना ज्यादा Speed और सरलता से कार्य करने वाले Core आ गये हैं…. . …
Dual Core में 2 Core
Quad Core में 4 Core
Hexo Core में 6 Core
Octa Core में 8 Core
Deca core मे 10 core
Proccesor कैसे काम करता है?
Processor का मेन तीन कार्य होता है user द्वारा दिये गए कमांड (निर्देश)
को लेना फिर exicute करना इसके बाद वांछित परिणाम प्रदान करना तथा साथ ही सारे पार्ट को control व mannage करना है। यह सेकंड्स
में Trillions of calculation को Process कर सकता है।
![]() |
Proccesor kya hota hai |
Conclusion (सारांस)
अगर आप भी Mobile,Computer, या Laptop खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह proccesor का ज्ञान बहुत आवश्यक हैं । Mobile,computer, और Laptop मे User द्वारा दिये गये input
(इनपुट/कमांड) को prooccesor output के द्वारा result के रूप मे देते हैं । अर्थात आपका proccesor जितना ज्यादा Powerful होगा आपका mobile,computer या laptop उतने ही तेजी से आपके द्वारा दिये गये task को पुरा करेंगे । Provcesor मे जितने ज्यादा core होंगे आपका laptop या mobile उतने ही हेवी Task को बहुत हि आसानी से और कम समय मे user के द्वारा दिये गये कार्य को पुरा करेंगे ।