Update kya hai

Update क्या हैं? 

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो जाहिर-सी बात है आपको अलग-अलग काम के लिए बहुत-सी Apps की जरूरत पड़ती होगी। और इसीलिए आप इन Apps को हमेशा अपने फोन में इंस्टॉल करके रखते होंगे। साथ ही समय-समय पर Update भी करते होंगे। है ना? लेकिन सारे लोग ऐसा नहीं करते। बहुत-से लोग इन Updates को अनदेखा कर देते हैं। और बार-बार याद दिलाते रहने के बावजूद भी Apps को Update नहीं करते। जबकि हर ऐप को समय पर अपडेट करना बहुत जरूरी है। अब आप पूछेगे कि क्यों जरूरी है? Why is it necessary to update apps? और अगर हम किसी ऐप को अपडेट नहीं करेंगे तो क्या हो जाएगा? तो आइए, जानते हैं.

update kya hai, update kya hota hai,
Update Kya Hain

Update क्या होता है?

सबसे पहले तो आपको यह समझना जरूरी है कि Update आखिर होता क्या है? और क्यों बार-बार किसी App के लिए अपडेट जारी किया जाता है। चलिए मैं इसे एक छोटे से उदाहरण के माध्यम से समझाता हूँ। मान लीजिए आपने नया घर बनवाया। लेकिन कुछ सालों बाद उसकी दिवारों से प्लास्टर उखड़ने लगता है और छत भी टपकने लग जाती है। लेकिन आप उसकी मरम्मत नहीं करवाते। इसीलिए कुछ साल बाद दीवारें भी जर्जर हो जाती हैं और छत पहले की बजाय और ज्यादा टपकने लग जाती है। लेकिन आप फिर भी ध्यान नहीं देते। इसीलिए कुछ साल बाद दीवारें इतनी कमजोर हो जाती हैं कि वे छत का बोझ झेलने में असमर्थ हो जाती हैं और परिणामस्वरूप पूरा घर ढह जाता है.

इस उदाहरण से आपको यह बात तो समझ में आ गई होगी कि अगर आप चाहते तो घर को गिरने से बचा सकते थे। कैसे? अगर प्लास्टर उखड़ते ही छत और दीवारों की मरम्मत हो जाती तो घर बच जाता। और इसी मरम्मत को 'अपडेट' (Update) कहते हैं। अपडेट यानि कि नवीनीकरण, सुधार, मरम्मत, कमियों को दूर करना और समय के साथ बदलाव करना। Update का अर्थ बहुत ही विस्तृत है। यह सिर्फ Phone या Computer तक ही सीमित नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में, यहाँ तक कि हमारे व्यक्तिगत जीवन में भी इसका विशेष महत्व है। मशीनों के साथ-साथ इंसान भी खुद को Update करता रहता है।और यह बहुत ही जरूरी है.

update kya hai, update kya hota hain
Update Kya hota hai

Apps को Update करना क्यों जरूरी है?

दरअसल टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी से बदलती है। आज जो चीज सबसे Latest और Advanced है, वह कल नहीं रहेगी। क्योंकि कल उसकी जगह, उससे भी उन्नत और Advanced चीज आ जाएगी। अगर बात करें Mobile Apps की तो कोई भी Mobile App एक ही बार में पूरी तरह बनकर तैयार नहीं होती। बल्कि उसके बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है... Updates के जरिए। इसलिए हर अपडेट खास होता है। क्योंकि Updates के जरिए न सिर्फ App की कमियों को दूर किया जाता है। बल्कि नये फीचर्स को भी जोड़ा जाता है और जरूरी बदलाव भी किए जाते हैं। अगर गूगल कंपनी Android के लिए हर साल Update जारी नहीं करती तो आज आप Android 10 की जगह Android 1.0 ही यूज कर रहे होते। इसी तरह अगर WhatsApp भी अपनी ऐप के लिए अपडेट जारी नहीं करती तो आज आप Calling फीचर का लाभ नहीं उठा पाते। क्योंकि यह फीचर बाद में जोड़ा गया था... Update के जरिए। इसलिए अपडेट जरूरी है। अगर किसी ऐप को बनाते समय उसमें कोई कमी रह गई तो उसे सिर्फ अपडेट के जरिए ही दूर किया जा सकता है। साथ ही ऐप में कोई नया फीचर जोड़ना है या कोई बदलाव करना है तो वह भी अपडेट के जरिए ही संभव है। इसीलिए ऐप बनाने वाली कंपनी समय-समय पर अपडेट जारी करती है, ताकि उसकी  ऐप हमेशा अप-टू-डेट रहे। इसलिए हर ऐप को समय पर अपडेट करना जरूरी है।

अगर Update नहीं करेंगे तो क्या होगा?

अगर आप अपने फोन को Latest os Update और System Updates से अपडेटेड नहीं रखेंगे या फिर फोन में मौजूद Apps को समय पर अपडेट नहीं करेंगे तो आपके फोन की सुरक्षा (Security) खतरे में पड़ जाएगी। यहाँ तक कि आपका फोन हैक (Hack) भी हो सकता है। इसलिए फोन को अपडेटेड रखना बेहद जरूरी है। बहुत-से लोग सोचते हैं कि ये Updates किसी काम के नहीं होते। उल्टा इनको डाउनलोड करने के चक्कर में Internet Data और Time ही बर्बाद होता है, मिलता तो कुछ है नहीं। तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि असल में आपका Time और Data बर्बाद नहीं होता है, बल्कि उसका सदुपयोग होता है। क्योंकि उसके बदले आपको ढेर सारे नये फीचर्स मिलते हैं। साथ ही फोन की Performance सुधर जाती है और सुरक्षा बढ़ जाती है।

आपको बताना चाहूँगा कि Android दुनिया का सबसे बड़ा Mobile Operating System है। और आज के दिन लगभग 75% फोन एंड्रॉइड ओपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं. इसलिए सबसे ज्यादा Hacking Attacks भी Android पर ही होते हैं.क्योंकि एंड्रॉयड, Hackers की पहली पसंद है. हालांकि एंड्रॉयड की सुरक्षा को लेकर कंपनी कभी कोई कोताही नहीं बरतती। यहाँ तक कि बेहतर सिक्योरिटी के लिए कंपनी हर महीने Security Patches भी जारी करती है. लेकिन अगर आप इन Security Patches को अपने फोन में इंस्टॉल ही नहीं करते तो फिर इनके जारी करने का क्या फायदा? आपके फोन को तो हैक होना ही है। जब आप खुद चाहते हैं कि आपका फोन हैक हो तो कंपनी आपको कहाँ तक बचाएगी?

update kya hai
update kya hai

इन्हें भी अपडेट करें

सभी मोबाईल फोन  में बहुत-सी system Apps होती हैं, जो आपके लिए तो किसी काम की नहीं होती हैं, मगर आपके फोनक के लिए आवश्यक होती हैं। क्योंकि इन्हीं की सहायता से आपके फोन का सिस्टम सही ढंग से काम करता है, इसलिए इन्हें समय – समय पर Update करना बेहद जरूरी है। लेकिन कुछ लोग इन्हें किसी भी काम का नही हैं समझकर छोड़ देते हैं और कभी भी Update नहीं करते। ऐसे में Hackers बड़े ही आराम से आपके फोन के सिस्टम को हैक कर लेते हैं और फोन का पूरा Control अपने हाथ में ले लेते हैं. इसके बाद वे आपके मोबाईल फोन को अपनी मर्जी के मुताबि किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ तक कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए भी आपके फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

सारांश (conclusion) 

जब भी कोई एप  लॉन्च होता है तो वह कभी भी पुरी तरह से पूर्ण’ नहीं होती है.उसमें कुछ कमियाँ रह ही जाती

है. इन कमियों को technical language में Bugs (बग्स) कहते हैं. और इन Bugs(बग्स) को Fix (सुधारने) करने के लिए एप लॉन्च करने वाली कंपनी एप के लिए समय समय पर Update (अपडेट) जारी करती है। कई बार जब किसी ऐप की

सुरक्षा (security)  में कमी रह जाती है, तो hackers (हैकर्स)  उसका फायदा उठाते  हैं, और आपके सभी  गोपनीय जानकारी (Data) चुरा लेते हैं. अगर आप अपने फोन में paytm, phone pay, Internet Banking, online payment और फाईनेंस से जुड़ी एप इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत होती है. क्योंकि इन Apps के जरिए Hackers आपकी bank details या  credit या Debit card के डिटेल्स चुराकर आपका बैंक Account खाली कर सकते हैं. इसलिए ऐसी एप्स को कंपनी द्वारा update जारी करने पर अपडेट करते रहना चाहिए.


Previous Post
Next Post
Related Posts