पुराने मोबाईल बेचने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखे

पुराने मोबाईल बेचने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखे.

जब मोबाईल पुराना हो जाता हैं या उसका Updated Version मार्केट में आ जाता हैं तो हैं. उस नये Updated Version वाले मोबाईल को खरीदने के लिए लोग अपना पुराना मोबाईल बेच देते हैं, लेकिन वो मोबाईल को सेल (बेचते) करते समय कुछ बातों का ध्यान नही रखते और ये भी नही सोचते की उस पुरानी मोबाईल में हमारी कितनी सारी Data Store हैं, जिससे हमारी Pravacy को खतरा हो सकता हैं. अगर आप भी अपना मोबाईल sell (बेचना) चाहते हो तो यह पोस्ट (अर्टिकल) आप ही के लिए हैं. मोबाईल को बेचने से पहले हमें क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
purane mobile bechne se pahle in baton ka rakhe dhyan, mobile sefty, mobile sell, mobile Data, factry reset,
Sell Mobile

हमारे फोन में क्या क्या जानकारी सेव होती हैं?

आपके पास जो स्मार्टफोन हैं उसमे Contact, आपके घर का Location, और अगर आप किसी एप के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते हैं या Online Shopping करते हैं, तो आपकी Bank Details भी चोरी हो सकती हैं.

Contact और जरूरी Data का बना ले Backup

मोबाईल बेचने से पहले डाटा (Data) का Backup जरूर करे (बनाये) इससे आपकी डिजिटल जानकारी ( या Data) कभी भी Delete या लीक नही होगा. अब हम ये जानते हैं की Data (डाटा) का Backup कैसे करे?

डाटा (Data) का Backup कैसे करे?

मोबाईल में सेव Data का बैक अप करने के लिए आप गूगल Account का उपयोग कर सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल के Setting मे जाना होगा फिर Setting मे जाने के बाद आपको अपने गूगल Account मे जाना होगा फिर Backup के Option पर क्लिक करें इससे आपकी जानकारी Google Drive मे ( या आपके Google Account मे सेव हो जायेगी) सेव हो जायेगी.
इस डाटा को आप  अपने नये खरीदे गए मोबाईल फोन या Device मे आसानी से Backup द्वारा फिर से स्टोर कर सकते हैं. अब ये तो आप जान गए की डाटा का Backup कैसे लेना हैं अब  हम ये जानते हैं की डाटा (Data) को मोबाईल फोन से पूरी तरह से Delete कैसे करनी हैं इसके लिए आगे पढ़े.
purane mobile bechne se pahle in baton ka rakhe dhyan, factry reset, sell mobile,
Sell Mobile

डाटा (Data) को मोबाईल से Delete कैसे करे?

हमारी मोबाईल मे बहुत सी जानकारियां सेव रहती हैं इसके अलावा लोग Facebook, Instagram, WhatsApp, इन Apps का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे. इन सभी Apps मे हमारी किसी न किसी प्रकार की जानकारी अवश्य होती हैं. इन सभी को अपना पुराना मोबाईल सेल (बेचने) से पहले Delete करना बहुत ही जरूरी हैं. नही तो आपको खुद पता होगा की अगर आपकी ये सब जानकारी जो आपके पुराने मोबाईल में सेव हैं, और जिसे आप बेचना चाहते हो अगर वो जानकारी किसी दूसरे के पास चली गई. तो Pravacy खतरे मे पड़ सकती हैं. दूसरे लोग आपकी Data का इस्तेमाल गलत कामो के लिए भी कर सकते हैं.

Phon बेचने से पहले करें फैक्ट्री रिसेट

अगर आप अपना पुराना मोबाईल बेच रहे हो तो यह  जरूर पक्का (Conferm) कर ले की आपकी मोबाईल की सारी डाटा (Data) Delete हो. अपने मोबाईल से Data को Delete करने का सबसे अच्छा तरीका हैं,  की फोन को फैक्ट्री रिसेट कर लो, इससे आपकी सारी Data Delete हो जायेगी. फैक्ट्री रिसेट करने का Option आपको अपने मोबाईल के सेटिंग में मिल जायेगी.

सारांश (निष्कर्ष) 

अगर आप भी अपना पुराना मोबाईल बेच (sell) कर रहे हो तो ऊपर बताई गई बातों का ध्यान जरूर रखे. अगर आपको इस पोस्ट से Related कुछ सुझाव हमें देना हैं तो नीचे कंमेंट बॉक्स में हमें अपने सुझाव भेजे.

Previous Post
Next Post
Related Posts