Mobile Ko Factory Reset Kaise Kare

मोबाईल को फैक्ट्री रिसेट कैसे करें? 

अगर आप एक Android Phone युजर हैं, तो आपने Factory Reset का नाम जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता हैं की यह Factory Reset होता क्या है? और किसलिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं? अगर आपको भी नही पता की Factory Reset क्या हैं? तो यह छोटा सा आर्टिकल आपके लिए ही हैं. आज हम इन्ही सवालों के जवाब देने वाले हैं.
factory reset kaise kare, factory reset kya hai, factory reset,
factory reset

Factory Reset क्या है?

Factory Reset जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह आपके Android फोन को Reset कर देगा, अर्थात् Factory Reset करने पर आपके मोबाइल की सभी Storage Data आपके Device (जैसे मोबाइल या कंप्यूटर) हमेशा के लिए Delete हो जायेगा और आपका डीवाइस ( मोबाइल या कंप्यूटर) बिल्कुल नये डिवाइस (नये मोबाइल या नये कंप्यूटर) की तरह हो जायेगा. अर्थात् आपके मोबाइल पर इंस्टाल सभी Apps भी Delete हो जायेंगे. इसके साथ साथ Photo, Video's, और फाईल सभी जानकारी Factory Reset करने पर Delete हो जायेगी.

Factory Reset क्यों किया जाता हैं?

आपका मोबाईल अगर हैंग हो रहा है या आप अपने मोबाईल का Password भुल गए हो, तो इस स्थिति में मोबाईल को Factory Reset किया जाता हैं, जिससे आपका मोबाईल पहले जैसा हो जाये.

मोबाईल को Factory Reset करने से क्या होगा?

मोबाईल को Factory Reset करने से आपके मोबाईल में स्टोर जितने भी Data हैं जैसे contact, Apps, Photos, और Video's सभी के सभी Data आपके मोबाईल से Delete हो जायेंगे. और आपका मोबाईल पहले की तरह हो जायेगा.

Factory Reset कैसे किया जाता हैं?

मोबाईल को अगर आप Factory Reset करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने मोबाईल के सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद Factory Reset का Option आपको अपने मोबाईल के Advace मेनू (Menu) के Option पर मिल जायेगा.
जैसा की आपको पता हैं की हर कंपनी का मोबाईल अलग अलग होता हैं, लेकिन, कंपनी कोई सा भी हो आपको हर कंपनी के मोबाईल मे Factory Reset का Option जरूर मिल जायेगा. भले ही यह Factory Reset का Option आपके मोबाईल के सेटिंग मे अन्य जगह ( Menu) में हो.

मोबाईल Factory Reset करने से पहले Data का Backup कैसे लें?

अगर आप Factory Reset करने से पहले डाटा (Data) का Backup लेना चाहते हैं तो आप Backup & Restore के Option का उपयोग कर सकते हैं. Backup & Restore का Option आपको अपने मोबाईल के सेटिंग में जाने के बाद Additional Menu मे सबसे नीचे या किसी दूसरे Menu मे मिल जायेगा जिसे Tap करने पर आपके मोबाईल का डाटा (Data) आपके Google Account मे सेव हो जायेगा. इसके बाद अगर आप अपने मोबाईल Data को अन्य डिवाइस ( नये मोबाईल) पर Backup के जरिये वापस पा सकते हैं.
अगर आप अपने Data को पूरी तरह से Delete करना चाहते हैं तो, यह Option आपके लिए नही हैं.
लेकिन अगर आप अपने मोबाईल का Data फिर से Restore करना चाहते हैं तो यह Option आपके काम का हैं.
Previous Post
Next Post
Related Posts