IP Address Ki Jankari

IP Address की जानकारी

अगर आप एक Smartphone User हैं और आप Internet use करते हैं तो अपने Internet पर कही न कही IP Address का नाम जरूर पढ़ा होगा या किसी से कहते सुना होगा.  लेकिन क्या आपको पता हैं की IP Address असल में होता हैं, और यह काम कैसे करता हैं, अगर आप भी नही जानते की IP Address क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं तो इस पोस्ट को पुरा जरूर पढ़े इससे आपको IP Address क्या हैं? और यह कैसे काम करता हैं? इससे जितने भी संबंधित बिंदु हैं उसके बारे में हम बताने वाले हैं. इससे आपको IP Address की बहुत सी जानकारी मिलेगी.

ip address ki jankari, ip address kya hai,
IP Address

IP Address का पूरा नाम

IP Address का पूरा नाम Internet Protocol Address हैं. दुनियाभर के सभी computer का अपना अपना IP Address होता हैं.

अगर आपने कभी Online कोई समान खरीदा होगा या आपके पास कोई पोस्ट आया होगा तो वह पोस्ट या  order किया हुआ समान आपके ही घर में Kyu पहुँचता हैं. किसी दूसरे के घर में क्यों नही पहुँचता. इसका जवाब हैं की पार्सल या पोस्ट के ऊपर आपका और आपके घर का Address लिखा होता हैं जिसके कारण वह समान आप ही के घर पर पहुँचता हैं किसी दूसरे के घर पर नही पहुँचता है. वो भी बिना किसी समस्या के.

लेकिन जब आप अपने मोबाईल फोन या computer मे कोई file download करते हो तो वह आप ही के कंप्यूटर या मोबाईल फोन मे क्यों download होता हैं जबकि दुनियाभर में तो बहुत से मोबाईल और कंप्यूटर उपस्थित हैं. क्या उसके पास किसी प्रकार का कोई unique address होता हैं. तो answer हैं हर मोबाईल और computer का अपना एक adress होता हैं, जिसे IP Address कहते हैं. लेकिन यह IP Address हैं क्या और यह किस प्रकार कार्य करते हैं? आईये उसे जानते हैं.

IP Address क्या हैं?

(what is IP Address?)

दुनियाभर मे जो कंप्यूटर और मोबाईल उपस्थित हैं, उन सबका अपना एक Unique Address होता हैं, जिसे IP Address कहते हैं. ये IP address नबरों की एक समुच्चय (set) होता हैं, जो एक डिजिटल address के जैसे काम करती हैं. यानी दुनियाभर मे जितने भी कंप्यूटर उपस्थित हैं तथा डीवाइसेस की पहचान करने में सहायता करता हैं. यह एक Device को Communicate करने मे सहायता करता हैं. आपको पता होना चाहिए की हर device का एक unique IP Address होता है,  जिससे उस Device की पहचान (identification) होती हैं.

जिस तरह हम सभी एक दूसरे को उसके नाम से जानते हैं उसी प्रकार से computers को उनके unique IP Address से पहचान जाता हैं. जब आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर को Internet से जोड़ते ( connect) करते हैं तो आपके ISP (Internet service Provider) द्वारा आपके मोबाईल, computer या device को एक IP Address जारी किया जाता हैं और इसी IP Address से आपके मोबाईल या कंप्यूटर Device की पहचान होती हैं.

IP Address काम कैसे करता हैं? 

इसको एक उदाहरण से समझते हैं, जब आप Google पर कुछ सर्च करते हैं और किसी अर्टिकल के लिंक पर क्लिक करते हैं या किसी अर्टिकल को अपने Browser ( जैसे crome) मे ओपन करते हैं तो आपके router को  इसके (मोबाईल या कंप्यूटर) IP Address से पता चल गया की आपकी request कहा पहुचानी हैं, फलस्वरूप उसने आपकी request को उस article के वेबसाइट पर पहुँचा दिया जिस अर्टिकल को आपने अपने Browser मे ओपन किया हैं. और server ने इस पेज को आपके कंप्यूटर या मोबाईल पर पहुँचा दिया इस तरह से यह पेज या अर्टिकल जो आपने अभी अपने Browser पर ओपन किया हैं  वो आपके computer तक पहुँच गया. अब Browser ने यह काम कैसे किया इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा :-

IP Address कितने प्रकार के होते हैं? 

अगर IP Address के प्रकारों की बात करें तो ये 2- प्रकार के होते हैं। पहला, Public IP Address (Public आईपी एड्रेस) और दूसरा Private IP Address (पब्लिक आईपी एड्रेस) लेकिन इन दोनों में फर्क क्या हैं. आईये जानते Types of IP Address :-

🔸Public IP Address

जो आईपी एड्रेस आपके ISP (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) द्वारा आपके Network Router को Assign किया जाता है, वह Public IP Address कहलाता है. असल में आपके डिवाइस का एक निजी IP Address भी होता है.लेकिन जब आप उसे इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं तो वह आपके Router के Public IP एड्रेस के माध्यम से कनेक्ट होता है। इसीलिए उसका Private IP Address छिप जाता हैं.मतलब  कि दूसरे छोर पर केवल आपके Router का Public IP Address दिखाई देता है.

🔸Private IP Address

ो आईपी एड्रेस आपका Network Router आपके डिवाइस को Assign करता है। एक नेटवर्क के भीतर प्रत्येक डिवाइस को एक अलग IP Address Assign किया जाता है। और इस तरह एक Private Network के भीतर सभी डिवाइसेज एक-दूसरे से Communicate करते हैं। असल में, Private IP Address आपके घर या ऑफिस के नेटवर्क को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

IP Address के Class 

IP Address के क्लास को नीचे सारणी में दिया गया हैं.


Previous Post
Next Post
Related Posts