OTP (One Time Password)

OTP (One Time Password)

अगर आप एक  स्मार्टफोन User हैं, तो आपके लिए OTP शब्द कोई नई चीज नही होगी. क्युकी इसका इस्तेमाल आपने कही न कही जैसे WhatsApp Account, या Google Account बनाते समय आपने OTP का उपयोग जरूर किया होगा. आज के इस अर्टिकल मे OTP क्या हैं? और यह किस तरह से काम करता हैं? इन्ही सवालों के जवाब जानेंगे. सबसे पहले जानते हैं की OTP का पूरा नाम क्या हैं?
otp (one time password), one time password, otp, otp kya hai, otp full form,
OTP (One Time Password)

Full Form Of OTP

OTP का Full Form (पूरा नाम) One Time Password हैं. 

OTP क्या है? 

What is OTP (One Time Password)
One Time Password (OTP) जैसा की इसके नाम से ही समझ आ रहा है की यह एक बार उपयोग किया जानेवाला Password हैं. OTP 4, 6 या 8 अंक (Digit) का एक Security Code हैं जिसका उपयोग केवल एक ही बार किया जा सकता हैं, एक OTP  को एक बार उपयोग कर लेने के बाद उसी Code को आप दुबारा उपयोग नही कर सकते हैं. OTP एक Security Code हैं जिसका उपयोग हम Online Transactions, या WhatsApp Account, Google Account को बनाते या उसमें बदलाव करते समय करते हैं. इसके साथ साथ OTP एक Verification की विधि हैं जिससे यह Conferm होता हैं, की जिस काम के लिए OTP आ रहा है वह काम आप ही कर रहे हैं कोई दूसरा व्यक्ति नही.
OTO एक ऐसा Code (Password) हैं जो आपके Device जैसे मोबाईल, कंप्यूटर आदि पर एक निर्धारित समय के लिए मान्य (Valid) रहता हैं और समय सीमा के समाप्त होते ही इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते OTP Expire हो जाता हैं.

OTP का उपयोग क्यों किया जाता हैं? 

OTP का इस्तेमाल किसी दूसरे व्यक्ति से आपकी आपकी पर्सनल Data (जानकारी) को बचाने के लिए किया जाता हैं. 
इसको हम एक Example से समझते हैं. माना आपने किसी App, Website जैसे की Google  मे अपना एक Account बनाया हैं. तो आपने अपने Account मे Login करने के लिए Password जरूर लगाए होंगे. लेकिन आपका कोई परिचित व्यक्ति जिसको आपके Account का username और Password पता होगा, या कोई हैकर्स आपके Account को आसानी से हैक कर सकता हैं. और आपके Account का उपयोग वो गलत कामों के लिए कर सकता हैं. 
इन्ही सब कारणों से आजकल सभी Apps, Websites मे Account Create करते समय या उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव करने के लिए आपके मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाता हैंहैं जिससे यह Conferm हो सके की आपके Account मे जो बदलाव हुआ हैं या आपने किसी प्रकार का कोई Transaction किया हैं, या हो सकता हैं कि आपने कोई नया Account Create किया हैं,  वह व्यक्ति आप ही हैं. इन्ही सभी के लिए OTP (One Time Password) का Use किया जाता हैं.

OTP कितने तरह के होते हैं? 

Types Of OTP. 
अब बहुत ही आसान उदाहरणों से समझते हैं की OTP कितने तरह के हो सकते हैं. 

(1) Time Based OTP (One Time Password) 

अगर आपने कभी Online Transaction किया हैं तो आपने देखा होगा की जैसे ही Transaction के लिए  Amount डालकर Ok Press करते हैं, तो उस समय हमारे मोबाईल में जो OTP आता है वह कुछ ही समय के लिए मान्य होता हैं. इस प्रकार के OTP Time Based OTP कहलाते हैं. Time के Expire हो जाने के बाद यह OTP काम नही करेगा. इसके बाद आपको न्यू OTP Generate करना होगा. उसके बाद आपके मोबाईल में न्यू OTP आ जायेगा जिसका उपयोग उसके Expire होने से पहले करके आप कही भी आसानी से Transaction कर सकते हैं. इस प्रकार के OTP Online Transactions, Online Shopping, या कह सकते हैं की E-Commerce के लिए उपयोग किये जाते हैं.

Benefits Of OTP (One Time Password) 

(1) Security - OTP की वजह से आपका Account जैसे की Bank Account, Google Account, Facebook Account, एवं WhatsApp Account और भी सुरक्षित हो जाता हैं. अगर आपके किसी परिचित व्यक्ति को आपके Account का Login I'd और Password पता है तो वह OTP के बिना आपके Account मे Login नही कर सकता हैं. क्युकी OTP आपके Registered मोबाईल Number मे ही आता है.
और किसी ने अगर Login करने की कोशिस की तो आपके मोबाईल Number पर Verify करने के लिए 4, या 6 Digit का OTP आ जायेगा जिससे आपको पता चल जायेगा की किसी ने आपके Account मे Login करने की कोसिस की हैं. और वह व्यक्ति OTO के बिना आपके Account मे Login नही कर पायेगा और आपका Account सुरक्षीत रहेगा.

Previous Post
Next Post
Related Posts