बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर भेजना चाहते हैं मैसेज? ये तरीका आएगा काम
WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. ये हमारे चैट्स को काफी आसान बना देता है. यहां पर अक्सर उनलोगों को मैसेज करते हैं जिनको हम पहले से जानते हैं. लेकिन कई बार अनजान व्यक्ति को भी मैसेज करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हमें मैसेज करने वाले का नंबर सेव करना होता है.
[img src : google search]
![]() |
Whatsapp Tricks |
बाद में काम हो जाने के बाद आपको नंबर डिलीट करना होता है. कभी अगर नंबर सेव रह गया तो वो आपके स्टेटस और प्रोफाइल को भी देख सकता है. ऐसे में यहां पर ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप किसी का नंबर बिना WhatsApp पर सेव किए भी मैसेज सेंड कर सकते हैं.
Android और iPhone दोनों पर काम करेगा
WhatsApp पर बिना किसी नंबर को सेव करके मैसेज भेजने का ये तरीका एड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए काम करता है.
Follow This Steps :-
इसके लिए आपको बस अपने फोन का ब्राउजर ओपन कर लेना है. इसके बाद आपको यूआरएल में http://wa.me/xxxxxxxxxx टाइप करना है.
Xxxxxxxxxx की जगह आपको फोन नंबर कंट्री कोड के साथ देना है. जैसे अगर आपको भारत के किसी व्यक्ति को वॉट्सऐप करना है तो आपको 91 के बाद उसका मोबाइल नंबर देना होगा. मान लीजिए किसी का मोबाइल नंबर 987xxx3210 है तो आपको http://wa.me/9198xxx3210 टाइप करना है.
इसके बाद पर आपको एंटर पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा. यहां पर आपने जो नंबर दिया था उसको मैसेज भेजने का ऑप्शन आएगा. इसपर क्लिक कर दें.
क्लिक करने के बाद वॉट्सऐप ओपन हो जाएगा और इसमें उस अनजान नंबर का चैटबॉक्स ओपन हो जाएगा. फिर आप आसानी से उस व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं.
_________________________________________
Whatsaap Call को Recored करना
WhatsApp कॉल को ऐसे कर सकते हैं रिकॉर्ड, iPhone और एंड्रॉयड दोनों में काम करेगी ट्रिक
Whatsaap Call Record करने के तरीके
IPhone मे Whatsaap Call Recoerd
Android Phone मे Whatsaap Call Record
एंड्रॉयड फोन पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको Cube Call Recorder ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को ओपन कर लें. इसके बाद आप वॉट्सऐप कॉल शुरू करें. वॉट्सऐप कॉल करने के बाद आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप कॉल रिकॉर्डिंग को शुरू कर सकते हैं. अगर ये विजेट वॉट्सऐप कॉल के दौरान नहीं दिखता है तो ये ऐप आपके फोन के साथ कम्पेटिबल नहीं है.