Artificial Intelligence (AI)

Artificial Intelligence (AI)

Artificial Intelligence (Or AI) एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता हैं जो की इंसानो द्वारा विकसित किये जाते हैं. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? 

Artificial Intelligence जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमता कहा जाता हैं. कृत्रिम का अर्थात् किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया और बुद्धिमता का अर्थ सोचने की शक्ति या Intelligence. 

AI विज्ञान की एक शाखा है जो की ऐसे मशीन को विकसित कर रही हैं जो इंसान की तरह सोच सके और उसके जैसा काम कर सके. जब किसी कंप्यूटर को इस तरह तैयार करते हैं की वह किसी इंसान की बुद्धि (अक्ल/बुद्धिमता/दिमाक) की तरह कार्य कर सके तो उसे Artificial Intelligence (AI) कहते हैं.

किसी मशीन में हम is तरह के प्रोग्राम सेट करते हैं, की वह एक मनुष्य (इंसान) की भाँति कार्य कर सके उसे Artificial Intelligence कहा जाता हैं.

हम इंसानों में सोचने समझने की शक्ति अपने आप बढ़ती है, जिससे हम किसी चीज को देखकर, छुकर पहचानते हैं. लेकिन किसी रोबोट या मशीन में इन सब के लिए वैज्ञानिको द्वारा ऐसे प्रोग्रामिंग सेट किये होते हैं जिससे वे इंसानों की तरह सोच सके और उनकी तरह कार्य कर सके

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितने प्रकार की होती है ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम अलग-अलग उद्देश्यों के लिए बनाए जाते हैं.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को टाइप 1 और टाइप 2 कार्य क्षमताओं के आधार पर अलग-अलग वर्गीकृत किया गया है| टाइप वन के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तीन प्रकार होते हैं.

1. Artificial Narrow Intelligence (ANI)आर्टिफिशियल नैरो इंटेलिजेंस

2. Artificial General Intelligence (AGI)आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस

3. Artificial Super Intelligence (ASI) आर्टिफिशियल सुपर इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को दो और श्रेणियों में भी विभाजित किया जाता है|

1. Strong Artificial Intelligence

2. Weak Artificial Intelligence

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्या फायदे हैं?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कोई भी नई टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को और बेहतर बना देती है इसमें कोई भी शक नहीं है. चलिए एक नजर डालते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले फायदों या लाभ के बारे में :-

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस human error कम हो जाता है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 24 * 7 उपलब्ध होता है रिपिटेटिव वर्क (repetitive work) को कम करता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेज और सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं.

डिजिटल सहायता

बेहतर कम्युनिकेशन

सुरक्षा में सुधार

Previous Post
Next Post
Related Posts