Lithium Ion Battery Ki Jankari

लिथियम आयन बैटरी की जानकारी

लिथियम आयन बैटरी को मॉडर्न जमाने की बैटरी भी कहा जाता है क्योंकि ये कम जगह घेरती हैं, वजन में हल्की होती हैं साथ ही साथ इनकी रेंज भी काफी ज्यादा होती है।

अगर आप भी electric vehicles (जैसे electric car, electric scooter, या laptop, खरीद रहे हैं तो आपके लिए लिथियम आयन बैटरी की जानकारी काम की हो सकती हैं.

अवश्य पढ़े - इलेक्ट्रिक कार कैसे काम करते हैं?

lithium ion battery ki jankari, lithium ion battery kya hai, lithium ion battery kaise kam karta hai,
Li-ion battery

लिथियम आयन बैटरी क्या हैं? 

लिथियम आयन बैटरी (Lithium-ion Battery या Li-ion Battery) को मॉडर्न जमाने की बैटरी भी कहा जाता है क्योंकि ये कम जगह घेरती हैं, वजन में हल्की होती हैं साथ ही साथ इनकी रेंज भी काफी ज्यादा होती है। इन बैटरीज को चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इन बैटरीज की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इन्हें ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि इन बैटरीज की लागत ज्यादा होती है जिसकी वजह से इनसे लैस वाहन महंगे होते हैं। हालांकि इन बैटरीज की लाइफ 4 से 5 साल तक होती जिसकी वजह से ग्राहकों को फायदा होता है।

लिथियम आयन बैटरी कैसे काम करती हैं? 

Lithium ion battery मे ऊर्जा (विद्युत) DC (Direct Current) के रूप में संग्रहित होती हैं.

AC (Alternating Current)

AC (alternating करेंट) का मतलब प्रत्यावर्ती धारा है। AC में, करंट एक निर्धारित आवृत्ति पर दिशा बदलता है, जैसे घड़ी पर पेंडुलम।

DC (Direct Current) 

DC (डायरेक्ट करेंट)डीसी में, करंट केवल एक दिशा में प्रवाहित होता है, धनात्मक से ऋणात्मक की ओर।
जब Lithium Ion Battery को चार्ज किया जाता हैं तो उसमें विद्युत धनाग्र से ऋ णाग्र की ओर जाती हैं.
और जब Lithium Ion Battery में संग्रहित विद्युत धारा का उपयोग किया जाता हैं तो धारा ऋ णाग्र से धनाग्र की ओर जाती हैं. जिससे आपका Electronic Device चलने लगता हैं.

लिथियम आयन बैटरी के उपयोग

लिथियम आयन बैटरी normly पोर्टेबल ईलेक्ट्रोनिकस और Electric Vehicles के लिए उपयोग की जाती हैं. सैन्य और ऐरोस्पेस के अनुप्रयोग के लिए इसकी मांग बढ़ रही हैं

🔸 Lithium ion battery का Mobile, और laptop मे उपयोग

मोबाईल और लैपटॉप में उपयोग होने वाला बैटरी भी Lithium Ion से बने होते हैं. ये बैटरी हल्की तथा जल्दी चार्ज और कम जगह घेरने के कारण इसका इस्तेमाल मोबाईल और लैपटॉप में किया जाता हैं.

Lithium ion battery ki jankari, li ion battery,
Lithium ion battery

Electric vehicle मे लिथियम आयन बैटरी का उपयोग

Lithium ion के बहुत सारे Battery को एक साथ आपस मे जोड़ दिया जाता हैं जिससे की वह एक कार को आगे खींच सके. Lithium Ion के छोटे- छोटे Battery को आपस में जोड़ने के लिए निकल के पतली पट्टी (स्ट्रिप) का उपयोग किया जाता हैं. जिससे की ये मजबूती से पकड़े रहे और आपस में एक दूसरे से Connect भी रह सकेसके. निकल भारत में ओड़िशा (Odisha) मे बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता हैं. Lithium ion के बैटरियों में DC चार्ज होता हैं. जिसे इंवेटर द्वारा AC करेंट मे बदला जाता हैं, और ये AC करेंट मोटर को चला देता हैं. इसमे किसी भी प्रकार की इंजन की जरूरत नहीं पड़ती है. जिसके कारण यह Smoothly चलती हैं और किसी भी प्रकार का Vibration भी नही करती हैं. बैटरियों के बीच से छोटी छोटी पाइप गुजार दी जाती हैं. बैटरियों के बीच मे यह पाइप लगी होती हैं जिसमे ग्लाइकोल भरा होता हैं. यह ग्लाइकोल बहुत ही ठंडा पदार्थ होता है जो Electric Vehicles मे बैटरियों के गर्म होने पर उन्हे ठंडा करती हैं. BMS (battery manegement system) ये BMS बैटरियों को एक समान रूप से चार्ज करते हैं तथा जब Electric Vehicles चलती हैं तब ये BMS System समान रूप से बैटरियों के चार्ज को खर्च करती हैं. जिससे पूरी तरह बैटरियों की पॉवर बैलेंस रहता हैहै, और Electric Vehicles Smoothly चलती हैं. अतः हम कह सकते हैं की निकल और Lithium Ion की बहुत ज्यादा जरूरत है इसके बिना Electric Vehicles की कल्पना हम नही कर सकते हैं.

Power Bank में lithium ion battery का उपयोग

Power Bank में भी Lithium Ion Battery का ही उपयोग किया जाता हैं, क्युकी यह हल्की और कम जगह घेरने के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा Electronic ऊर्जा को स्टोर करता है.

लिथियम आयन बैटरियों के लाइफ को कैसे बढ़ाये

🔸 बैटरी को सुरक्षित स्थान पर ही रखना चाहिए तथा समय समय पर चार्ज करते रहना चाहिए. 
🔸 ज्यादा देर तक चार्ज में लगाकर न रखे Lithium Ion Battery के पूर्ण चार्ज होते ही उसे चार्जर से बहार निकाल लेना चाहिए.
Lithium Ion Battery को ज्यादा गर्म होने से बचाना चाहिए.

लिथियम आयन बैटरी का पर्यावरण पर प्रभाव

लिथियम आयन (Lithium-ion) बैटरी में अन्य बैट्रियो की तुलना में बहुत कम जहरीली धातुयें होती हैं जैसे :- Pb (लेड) और Cd (कैडियम) हो सकते हैं. इसलिए यह ज्यादा खतरनाक नही होती हैं.

बैटरियों का पुनः उपयोग

पूर्ण पुनर्चक्रण की तुलना में बैटरियों के पुनः उपयोग को प्राथमिकता (Priority) दी जाती हैं, क्युकी पुनर्चकरण एक बहु चरणीय प्रक्रिया हैं जो निपटान से पहले बैटरियों के भंडारण से शुरू होती हैं इसके बाद Manual Test, डीसैम्बलिंग और अंत में बैटरी घटकों के रासायनिक पदार्थो को पृथक्करण के साथ शुरू होती हैं.
लिथियम आयन बैटरियों के उत्पादन से Electric कारों का पर्यावरणीय प्रभाव बहुत अधिक प्रभावित होता हैं. इसीलिए कचरे के पुनःउपयोग के लिए कुशल तरीकों का विकास महत्वपूर्ण है.

लिथियम आयन बैटरी महत्वपूर्ण क्यों है? 

🔸 लीथियम सभी धातुओं में सबसे हल्का है, इसमें विद्युत रासायनिक क्षमता भी सबसे अधिक है और यह उच्च ऊर्जा घनत्व भी प्रदान करता है.
🔸 लीथियम आयन बैटरी का ऊर्जा घनत्व 220 वाॅट घंटे/किलोग्राम होता है. लीथियम-आयन का ऊर्जा घनत्व आमतौर पर मानक निकल-कैडमियम से दोगुना होता है.
🔸 3.6 वोल्ट क्षमता के उच्च सेल वोल्टेज से केवल एक सेल का उपयोग करके बैटरी पैक डिज़ाइन किया जा सकता है.
🔸 लीथियम-आयन बैटरी का रखरखाव बहुत सरल व कम खर्चीला है.
बैटरी के उपयोग की अवधि लंबे समय तक बढ़ाने के लिये किसी विशेष नविनिकरण की आवश्यकता नहीं होती है.
🔸 इसके अलावा इसका सेल्फ-डिस्चार्ज निकेल-कैडमियम की तुलना में आधे से भी कम है, जिससे लीथियम-आयन आधुनिक ईंधन के अनुप्रयोगों हेतु अनुकूल है. लीथियम-आयन बैटरियाँ निपटान के दौरान थोड़ा नुकसान पहुँचाती हैं.
🔸 ये बैटरियाँ बेतार (Vireless) प्रौद्योगिकी क्रांति का उदाहरण हैं जो पोर्टेबल कॉम्पैक्ट डिस्क प्लेयर, डिजिटल रिस्ट वॉच, लैपटॉप और वर्तमान मोबाइल फोन को सहयोगी बनाती हैं जिससे इन्हें सहेजना Insert करना या install करना) आसान हो जाता है।

लीथियम आयन बैटरी की सीमाएँ:

🔸 इसके सुरक्षित संचालन को बनाए रखने के लिये सुरक्षा सर्किट की आवश्यकता होती है।
🔸 ज़्यादातर लीथियम आयन बैटरियों की समय के साथ क्षमता में कमी चिंता का एक विषय है।
🔸 इसकी उत्पादन लागत निकल-कैडमियम की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत अधिक है।

Previous Post
Next Post
Related Posts