blog par facebook like box kaise add kare

Facebook Like Box Blogger Blog Par Kaise Add Kare in Hindi 


Facebook Like Box: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Blogger Blog पर Facebook Like Box को कैसे Add कर सकते हैं जिससे आप अपने Blog के Through Facebook Page पर ज्यादा Likes Increase कर सकेंगे।

आज Facebook सबसे अधिक Popular Social Media Platform बन गया है जिस कारण अगर आप अपने Blog Post या Blog को Facebook पर Promote करते हैं तब आपको अधिक से अधिक Views भी मिल जाते हैं। इस काम को Professionally करने के लिए आपको जरुरत होती है एक Facebook Page की जोकि आप अपने Blog Name के According Create कर सकते हैं और उस Page पर आप अपने Latest Blog Posts को Share कर सकते हैं।

लेकिन Facebook के Through अधिक Traffic Increase करने के लिए आपको अपने Facebook Page पर ज्यादा से ज्यादा Likes को Increase करना होता है। ज्यादातर लोग हमेशा यह पूछते हैं कि वह अपने Facebook Page Par Likes Kaise Increase Kare ?

हम आपको बता दें कि Facebook Page Par Likes को Increase करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में हमने Already एक Article Publish किया था। उन तरीकों में एक सबसे Best तरीका है कि आप अपने Facebook Page को Like Box Widget की Help से अपने Blog पर Add कर दें जिससे Search Engine से जो लोग आपके Blog पर Visit करें उन्हें आपके Facebook Page के बारे में Information मिल सके और वह आपके Facebook Page को Like कर सकें।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने Facebook Page पर बहुत ही ज्यादा Likes को Increase कर सकते हैं।

Note: Facebook Like पर अधिक Response पाने के लिए आपको अपने Profile Photo और Cover Photo को Attractive बनाना होगा जिससे लोग आपके Page की तरफ Attract हों और आपके Page को Like करें।

Facebook Like Box Ko Blogger Blog Par Kaise Lagae

Facebook Like Box को Blogger Blog पर Add करने के लिए आपको 2 Steps को Follow करना होता है-

01. आपका अपने Facebook Page के लिए Like Box Create करना होता है।

02. उसके बाद आपको अपने Create किये गए Like Box को Blogger Blog पर Add करना होता है।

Facebook Like Box Kaise Create Kare

Like Box Create करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है-

Step 01- Facebook Developers
Facebook Like Box Create करने के लिए आपको Facebook Developers की Website पर Visit करना होता है।

Step 02- Copy / Paste Facebook Page URL
New Tab पर आप अपने Facebook Page को Open करें और अपने Page के URL को Select कर Copy करें। अब आप वापस Facebook Developers के Page को Open करें और URL Section में अपने Facebook Page के URL को Paste करें।

अब निचे दिए गए Preview Box पर  आप अपने Facebook Like Box के Preview को देख सकते हैं।

Step 03- Size Setting
Facebook Page के URL को Paste करने के बाद आप निचे दिए गए Preview के According अपने Like Box के Size को Set करें जिसके लिए आपको Width और Height दो Options मिलते हैं जहाँ आप अपने According Like Box की Width और Height दे सकते हैं।

Step 04- Other Feature
Facebook Developers आपको कुछ Other Features भी Provide करता है जैसे-

Use Small Header- इस Option पर Tick करने पर आपके Profile Photo और Cover Photo Small Size के Show होते हैं।

Hide Cover Photo- इस Option पर Tick करने पर आपके Facebook Page का Cover Photo Hide हो जाता है।

Adapt to Plugin Container Width- इस Option पर Tick करने पर आपके Facebook Page की Width User के Platform के According Automatic Adjust हो जाती है।

Show Friends Face- इस Option पर Tick करने पर आपके Facebook Page पर Friends के Face भी Show करते हैं। जो की एक अच्छा Option है क्योंकि इस Option से जो भी Reader आपके Like Box को देखता है उसे वहाँ पर उसके Facebook Friends  Photos Show होती हैं।

जिससे उसे पता चल जाता है कि उसके कितने Friends ने आपके Page को Like किया है और वह भी आपके Page को Like कर देता है।

Step 05- Get Code
इन सभी Settings को करने के बाद आपको अपने Facebook Like Box का Code Generate करना होता है जिसके लिए आप Develops के Page को थोड़ा Scroll करें तो आपको Get Code का एक Option मिल जाता है।आप उस Get Code के Option पर Click करें जिससे आपकी Screen पर एक New Popup Window Open हो जाती है।

Step 06- IFrame
अब इस Popup Window में आपको दो Options मिलते है 01. JavaScript SKD और 02. IFrame आपको Second Option IFrame पर Click करना होता है।

इस Page में आपको एक Code मिलता है जिसे आप ऊपर दी गयी Image में देख कर Conform कर सकते हैं और उस पूरे Code को Select करें और Copy कर लें।

आपके Facebook Like Box का Code Successfully Generate हो गया है। अब आपको जरुरत है उस Code को अपने Blogger Blog पर Add करने की जिससे आपका Like Box आपके Blog पर Show होने लगता है।

Facebook Like Box Code Blogger Blog Par Kaise Add Kare


Blogger Blog पर Facebook Like Box को Add करने के लिए आपको निचे दिए Steps को Follow करना होता है।

Step 01- Login into Blogger Blog
सबसे पहले आपको अपने Blogger Blog पर Login करना होता है जिसके  लिए आप Blogger की Official Website  Visit करें और अपने Login Id और Password की Help से अपने Blog के Dashboard को Open करें।

Step 02- Add a New Widget
Blogger पर New Widget Add करने के लिए पहले आपको Layout के Option पर Click करना होता है। जिससे आपके Screen पर Layout के सभी Functions Open हो जाते हैं।

Layout से ही आप अपने Blog के Header, Sidebar और Footer में Widgets को Add कर सकते हैं। Facebook Like Box को आप Sidebar में Add कर सकते हैं क्योंकि Other किसी जगह पर Add करने से आपके Blog का Design ख़राब हो सकता है तो आप Sidebar में दिया गए Add a New Widget के Option पर Click करें और HTML/Java Script Widget को Add करें।

Step 03- Customize your HTML/Java Script
HTML/Java Script का इस्तिमाल Coding को Blog पर Add करने के लिए किया जाता है और आपको इस Widget में दो Options मिलते हैं।

01- Title: इस Box में आप अपने Widget का Title दे सकते हैं। जैसा की इस Case में आप Facebook, Facebook Like Box etc चीजों को Write कर सकते हैं। जो की देखने और समझने में आपके Widget को ज्यादा बेहतर बनता है।

02- Content: इस Box में आप Code को Paste कर सकते हैं। आपने Facebook Developer के Through जो Code Create किया था उसे इस Content के Box में Paste कर दें और Save के Button पर Click कर दें।

आपका Facebook Like Box आपके Blogger Blog पर अब Add हो चूका है जिसे आप अपना Blog Open करके Check कर सकते हैं।

Note :
Facebook Developer के Through Like Box Create करना बहुत ही आसान है और साथ ही यह Attractive भी होता है जिससे आपके Blog पर Professional Look आता है और साथ ही साथ आप अपने Facebook Page पर ज्यादा से ज्यादा Likes को Increase कर सकते हैं।

उम्मीद है यह Information आपके लिए Useful होगी और आप आसानी से Like Box को अपने Blogger Blog पर Add कर सकेंगे इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।
Previous Post
Next Post
Related Posts