Whatsapp Dissapearing Massages Kya Hai

Whatsapp Disappearing Messages Kya Hai

अब whatsapp से automatic delete होंगे massages, chatting, media files, photos और documents. 

Whatsapp से Chatting, Media Files,chat history, Photos,और Doucument को Autometic Delete करने के लिए आपको On करनी होगी whatsapp मे ये Setting . इस आर्टिकल मे आपको निम्न जानकारी मिलेंगे ।

whatsapp dissapearing massages,whatsapp dissapearing massages feature,whatsapp dissapearing massages on,whatsapp dissapearing massages off,whatsapp dissapearing massages in hindi,whatsapp dissapearing massages photos,whatsapp dissapearing massages kya hai,
whatsapp-dissapearing-massages

Whatsapp Disappearing Massages Used

अगर आप whatsApp पर  किसी से पर्सनल बातें करते हैं और अपनी चैट दूसरे लोगों से छुपाना चाहते हैं तो ये व्हाट्सप् सेटिंग आपके काम की है। बता दें कि WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको चालू करके आपके मेसेज बिना डिलीट करें खुद(ऑटोमेटिक) delete  हो jayenge । WhatsApp ने इस फीचर को डिसअपीयरिंग मेसेज (Disappearing Messages) नाम दिया हुआ है। ऐसे में इस फीचर का आपको फायदा ये होगा की कोई दूसरा व्यक्ति कभी आपका फोन चेक करेगा तो उसे चैट बॉक्स में कोई मेसेज दिखाई नहीं देगा, यानी की आपकी पर्सनल बातें कोई नहीं पढ़ पाएगा। 

ऐसे काम करता है Disappearing Messages

आप WhatsApp पर ‘गायब होने वाले मेसेज’ setting को ओन करके गायब होने वाले मेसेज भेज सकते हैं। यह setting ऑन होने के बाद chat में भेजे गए मेसेज 7 दिन बाद delete  हो जाएँगे। चैट में मौजदू media files, photos, और अन्य documents ऑटोमैटिक गायब हो जाएंगे। ये नया फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध है। आप जो सेटिंग मे जाकर जो ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे उसका असर चैट के सभी मेसेजेस पर होगा । आपको बता दें कि इस  व्हाट्सप् सेटिंग  को ऑन करने से पहले भेजे गए या मिले मेसेज गायब नहीं होंगे।

इस व्हाट्सप् सेटिंग को चालू करने के बाद आप जीतने मेसेज भेजेंगे वो सभी मेसेज 7 दिन के भीतर अपने आप व्हाट्सप् से delete हों जायेंगे ।

whatsapp dissapearing massages,whatsapp dissapearing massages feature,Whatsapp dissapearing massages kya hai,whatsapp dissapearing massages on,
whatsapp-dissapearing-massages

अपने फोन में ऐसे चालू करें Disappearing Messages 

आप WhatsApp पर ‘ऑटोमेटिक delete होने होने वाले मेसेज’ मोड को चालू करके ऑटोमेटिक delete होने वाले मेसेज भेज सकते हैं। यह मोड ऑन होने के बाद चैट में भेजे गए मेसेज 7 दिन बाद delete हो जाएँगे। 

🔸 सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन (open) करे.

🔸 इसके बाद जिसके लिए ऑटोमेटिक delete मेसेज( डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर) ऑन करना चाहते हैं, उस contact को सिलेक्ट कर ओपन करें.

🔸 सबसे ऊपर दिखाई दे रहे contact के नाम पर क्लिक करें.

🔸 नाम पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट information खुल जाएंगी। यह आपको डिसअपीयरिंग मेसेज का ऑप्सन दिख जाएंगे, जो ठीक इनक्रिप्शन के ऊपर है। इसे चालू (On) करें.

🔸 ऑप्शन को ऑन करने के बाद डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर एक्टिवेट हो जाएगा.

अब मेसेज - मीडिया फाइल्स भेजने के 7 दिन बाद यह ऑटोमेटिक चैट से डिलीट हो जाएंगी.

whatsapp dissapearing massages, whatsapp dissapearing massages feature, Whatsapp dissapearing massages kya hai, whatsapp dissapearing massages on,
whatsapp dissapearing massages

ऐसे बंद करें Disappearing Messages Feature

चैट कर रहे दोनों यूज़र्स में से कोई भी यह मोड किसी भी समय बंद कर सकता है। यह मोड बंद करने के बाद चैट में भेजे गए मेसेज गायब नहीं होंगे। ऐसे ऑफ करें इस फीचर को: 

  1. WhatsApp चैट खोलें।
  2. कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें।
  3. गायब होने वाले मेसेज पर टैप करें।
  4. अगर पूछा जाए, तो जारी रखें पर टैप करें।
  5. ऑफ़ करें को चुनें।

Proccesor Kya Hota Hai

     Proccesor क्या होता हैं

proccesor kya hota hai,proccesor kaise kaam karta hai,proccesor me core kya hota hai,core kya hota hai,proccesor kya hai,proccesor,proccesor
Proccesor 

प्रोसेसर क्या होता हैं? 

Proccesor को ही CPU (Central Processing Unit) कहते है,और इसे कंप्यूटर का मष्तिष्क भी कहा जाता है।Proccesor  कंप्यूटर का एक बहुत ही प्रमुख अंग है। इसे computer का मस्तिस्क भी कहा जाता है।ऐसा इसलिए क्यूंकि computer के भीतर हो रही, सारी गतिविधियों की खबर इसके पास होती है, यूँ कहे तो ये ही इन सारी चीज़ों को control करता है ये, Software और Hardware के बीच हो रही interpretation को समझ उसे process कर हमें Output देता है. ये सारी devices के अन्दर होता है जैसे Mobile, Tablets, Personal Computers, Laptops

Proccesor की आकृति

प्रोसेसर देखने में Squire आकार के होते हैं जिनमें कई मेटैलिक,सार्ट और छोटे-छोटे Rounded connector नीचे की ओर निकले हुए होते हैं। 

Proccesor का इतिहास

Intel ने ही दुनिया में सबसे पहले पहला Single-Chip Microprocessor design किया था सन 1971 में. इसे Intel के तीन Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने Invent किया था. ये चिप जिसका नाम था Intel
 4004 Microprocessor को कुछ ऐसे ढंग से design किया गया था की एक ही chip में सारे processing
function जैसे CPU, Memory और Input and Output Control को रखा गया था।
proccesor kya hota hai,proccesor kaise kaam karta hai,proccesor me core kya hota hai,core kya hota hai,proccesor kya hai,proccesor,proccesor
Proccesor 

Processor में Core क्या होता हैं

Processor  में उनके  Capacity  के अनुसार अलग अलग प्रकार के Core  लगे होते हैं।
एक सामान्य  proccesor  में  single core  होता है
, अर्थात वह  single cpu होता है। वहीँ Dual Core Processor में 2 - समान frequency वाले 2 - Processor Circuit होते हैं। ये Single Core Processor की तुलना में बड़ी आसानी से Double Speed से काम कर सकता है । जिस Processor में जितने ज्यादा Core होगा वह उतनी ही Speed और आसानी से बहुत कम समय में आपके द्वारा दिये जाने वाले कार्य को पुरा करेगा । अभी वर्तमान समय में 10 गुना ज्यादा Speed और सरलता से कार्य करने वाले Core आ गये हैं…. . …
Dual Core में 2 Core
Quad Core में 4 Core
Hexo Core में 6 Core
Octa Core में 8 Core
Deca core मे 10 core

Proccesor कैसे काम करता है?

Processor का मेन तीन कार्य होता है user द्वारा दिये गए कमांड (निर्देश)
को लेना फिर exicute करना इसके बाद वांछित परिणाम प्रदान करना तथा साथ ही सारे पार्ट को control व mannage करना है। यह सेकंड्स
में Trillions of calculation को Process कर सकता है।
proccesor kya hota hai,proccesor kaise kaam karta hai,proccesor me core kya hota hai,core kya hota hai,proccesor kya hai,proccesor,proccesor
Proccesor kya hota hai

Conclusion (सारांस)

अगर आप भी Mobile,Computer, या Laptop खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह proccesor का ज्ञान बहुत आवश्यक हैं । Mobile,computer, और Laptop मे User द्वारा दिये गये input
(इनपुट/कमांड) को  prooccesor output के द्वारा result के रूप मे देते हैं । अर्थात आपका proccesor जितना ज्यादा Powerful होगा आपका mobile,computer या laptop उतने ही तेजी से आपके द्वारा दिये गये task को पुरा करेंगे । Provcesor मे जितने ज्यादा core  होंगे आपका laptop या mobile उतने ही हेवी Task को बहुत हि आसानी से और कम समय मे user के द्वारा दिये गये कार्य को पुरा करेंगे ।

mobile se video call kaise kare

Android Mobile से video Call कैसे करे

अब स्मार्ट फ़ोन से बहुत से काम किये जा रहे है। फ़ोन अब जरुरत बनता जा रहा है। फ़ोन के कार्यों में बदलाव के साथ-साथ Call करने के तरीकों में भी बदलाव चुका है। लोग वॉइस कॉल की जगह वीडियो कॉल करने लगे है। इसलिए आज के आर्टिकल में आपको बताएँगे कि वीडियो कॉल कैसे किया जाता है ? इस आर्टिकल में वे सभी तरीका बताएँगे जिसे वीडियो कॉलिंग के लिए ज़्यादातर लोग उपयोग करते है।

  1. Google Duo se video call
  2. Whatsapp se video call
  3. Imo se video

mobile se video call kaise kare,android mobile se video call kaise kare,video call kaise kare,video call kaise kiya jata hai,mobile se video call kaise kare,
Mobile se video call

एक video call भी एक प्रकार का phone call होता है जो की internet connection का इस्तेमाल करता है, और sometimes इसे VoIP कहा जाता है VoIP का Full form होता है Voice Over Internet Protocol. इस Phone Call में audio के साथ साथ video को transmit किया जाता है, जिसमें sender और receiver दोनों एक दुसरे को सामने से देख और बातचीत कर सकते हैं।

अगर आपके Smartphone में front camera है, तब आपको सिर्फ एक Andorid या iOS application download कर install करने की देरी है, जिससे आप अपने smartphone में भी video call कर सकते हैंहैं।

Whatsapp के बारे में कौन नहीं जनता. इसकी मदद से अप अपने android और iOS फ़ोन में आसानी से विडियो और ऑडियो कॉल कर पाएंगे. WhatsApp के अलावा और भी बहुत सारे अप्प्स है जैसे, google duo,IMO, Skype, etc. आप इन सब apps के मदद से आसानी से विडियो कॉल कर सकते है।

Google Duo App से Video Call कैसे करें?

अब बात आती है, गूगल डुओ से विडियो calling कैसे किया जाता है। friend या family को विडियो कॉल करने से पहले Internet Data On(चालू) कर लीजिये. और निचे बताये स्टेप से कीजिये-

mobile se video call kaise kare,android mobile se video call kaise kare,video call kaise kare,video call kaise kiya jata hai,mobile se video call kaise kare,
Mobile se video call

Google Duo App को डाउनलोड कर लीजिये और उसको ओपन कीजिये।

Video Call करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका Google Duo को Open करके Contact Number List में से किसी को भी विडियो कॉल कर सकते हैं।

Whatsapp से Video Call कैसे करे... 

अगर आपके फ़ोन में WhatsApp App इनस्टॉल है। और आप Whatsapp का इस्तेमाल करते है, तो आपके लिए खुशखबरी की बात है

आसानी से WhatsApp App से भी Video Call कर सकते है। जिसको आप Video Call करना चाहते है, तो उसके पास भी Whatsapp होगा

mobile se video call kaise kare,android mobile se video call kaise kare,video call kaise kare,video call kaise kiya jata hai,mobile se video call kaise kare,
Mobile se video call

imo से वीडियो कॉल कैसे करें ?

ये सबसे best और मेरा पसंदीदा वीडियो कालिंग एप्प  है। इसके द्वारा आप बड़ी आसानी दूर बैठे अपने family या friend से face to face बात कर सकते है। ये use करने में बेहद आसान है। साथ ही slow internet connection में भी अच्छे से बात हो जाता है।

इस app की खासियत की वजह से इसे 100 मिलियन लोगों ने download किया हुआ है। तो चलिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़ें। 

स्टेप-1 – सबसे पहले यहाँ से आप imo app ko apne android mobile या iOS मे install कीजिये।

स्टेप-2  – Download करने के बाद अपने mobile से इस app पर रजिस्टर करना है। जो बहुत simple स्टेप है। इसके बाद आपके contact में से सभी imo user की लिस्ट इस app पर जायेगा। यानि जितने भी आपके family या friend अपने फ़ोन में imo download किये होंगे उनकी जानकारी ऑटोमैटिक इस app पर जायेगा।

स्टेप-3अब जिसे भी video call करना हो, तो बस imo app ओपन करो और contact लिस्ट के सामने video icon पर Tap कर दें। call जाने लगेगा।

 

अगर आपसे दूर किसी family या friends से face to face बात करना हो और उसने imo download नहीं किया हो तो उसे इस app को download करने के लिए कहे। फिर आसानी से video calling का मजा ले पाएंगे। ये app 3G और 4G दोनों mobile में अच्छे से चलता है।

ये तो हुआ imo app से वीडियो कॉल करने का तरीका। अब दो और तरीके बताते है।  जो android mobile से वीडियो कालिंग के लिए सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाता है।

Whatsapp से वीडियो कॉल कैसे करें ?

आप whatsapp से वीडियो काल करने के लिए निम्न steps को follow करे नीचे आपको हमने whatsapp से वीडियो काल कैसे करते हैं वो बहुत ही आसान और सरल शब्दों मे बताया है तो कृपया इसे ध्यान से पढ़े और whatsapp पर वीडियो काल का आनंद ले

mobile se video call kaise kare,android mobile se video call kaise kare,video call kaise kare,video call kaise kiya jata hai,mobile se video call kaise kare,
Mobile se Video call


स्टेप
-1  – सबसे पहले आप whatsapp installe कर लीजिये.

स्टेप-2  – अगर आपने new व्हाट्सप्प अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है तो सबसे पहले इसे एक्टिवेट कर ले  इसमें नए अपडेट के अनुसार अब whatsapp से video call भी कर सकते है। जो users को whatsapp की तरफ से एक बड़ा तोहफा है।

स्टेप-3  इसमें voice call की सुविधा तो पहले से ही था। अब इससे video call भी कर सकते है। तो ये भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। whatsapp से video call करने के लिए सिंपल call ऑप्शन में जाकर video call सेलेक्ट करना है।

इस तरह whatsapp  पर बड़ी आसानी से चैट करने के साथ-साथ video calling कर सकेंगे। और दूर बैठे अपने family या friends से face to face बात करने का आनंद ले सकते है। 

हमारी post aअच्छी लगी तो Comment Box मे जरूर बताये की आपको ऐसी पोस्ट और चाहिए या नही ।

धन्यवाद

 

Tags - video call kaise kare,google duo se video call kaise kare,whatsapp se video call,kaise kare,video call kaise kiya jata hai,android mobile se video call kaise kare,jiophone se video call kaise kare,