end to end encryption kya hai

End To End Encryption Kya Hai

अगर आप भी मेसेजिंग एप जैसे कि whatsApp, Instagram, e-mail, या facebook जैसे मेसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों ने एंड टू एंड encryption यह शब्द जरूर सुना होगा. अगर आप यह नही जानते की एंड टू एंड encryption क्या हैं? और एंड टू एंड encryption कैसे काम करता हैं? तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े. 
एंड टू एंड encryption से संबंधित बहुत से आर्टिकल आपको internet (Google Search) में मिल जायेंगे. इस पोस्ट में हम भी एंड टू एंड encryption को एक्सप्लैंन (Explain) करने वाले हैं.आईये सबसे पहले जानते हैं की end to end encryption क्या हैं? 

अवश्य पढ़े - Encryption क्या हैं? 

[img src : google search]
end to end encryption kya hai, e2ee kya hain, encryption, end to end
end to end encryption

एंड टू एंड encryption क्या हैं? 

end-to-end encryption comunicate करने की एक पद्धति हैं जिसके माध्यम से केवल comunicate करने वाले व्यक्ति (उपयोगकर्ता) ही संदेशों को पढ़ सकता हैं.

end-to-end encryption कैसे काम करता है? 

एंड टू एंड encryption के काम करने के तरीके को समझने के लिए हम एक उदाहरण लेते हैं. माना की A नाम का कोई व्यक्ति हैं, जिसने अपने दोस्त B के पास e-mail पर कुछ मेसेज भेजा है, माना वह मेसेज Hello हैं. तो यह मेसेज को जब A नाम का व्यक्ति अपने दोस्त B के पास भेजेगा, तो इस मेसेज को e-mail का एंड टू एंड encryption एक कोड में बदल देता माना वह कोड H#ll0 हैं. इस मेसेज को सर्वर के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति रीड नहीं कर सकता. इसके बाद यह मेसेज सर्वर से होते हुए B नाम के व्यक्ति के e-mail पर decrypt हो कर पहुँच जाता हैं. 
एंड टू एंड encryption के कारण सर्वर के बीच में कोई तीसरा पक्ष इस मेसेज को रीड नही कर सकता हैं. इस मेसेज को केवल कॉम्यूनिकेट करने वाले व्यक्ति ही रीड कर सकते हैं, इनके अलावा कोई तीसरा पक्ष इसे रीड और एक्सेस नही कर सकता हैं.
end-to-end encryption का उपयोग
end-to-end encryption के फायदे
व्हाट्सएप मे end-to-end encryption का उपयोग

एन्क्रिप्शन क्या है (Encryption)

एन्क्रिप्शन क्या है

अगर आप एक स्मार्टफोन यूज़र हैं, तो आपने एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) शब्द जरूर सुना होगा. इंटरनेट (internet) की दुनिया में एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) शब्द बहुत ही पॉपुलर हैं. Internet ऐसा जाल हैं जहा कुछ भी सेफ (secure) नही है. इसलिए डाटा (जानकारी) को सेफ रखने के लिए एन्क्रिप्शन (Encryption) का उपयोग (use) किया जाता हैं. अगर आपको ये नहींं पता की एन्क्रिप्शन (Encryption) क्या हैं? (What is encryption in hindi) और एन्क्रिप्शन (Encryption) काम कैसे करता हैं. तथा Encryption को उपयोग (use) करने के क्या क्या फायदे एवं encryption के नुकसान के क्या क्या हैं? इन सभी प्रश्नों का जवाब इस पोस्ट (आर्टिकल) में मिलेंगे.
अवश्य पढ़े - डिक्रिप्शन (Decryption) क्या है.
[img src : google search]
encryption kya hai, encryption, encryption kaise kam karta hai, encryption ke upyog, encryption ke fayde,
encryption kya hai

अगर आपकी डाटा बहुत सेंसेटिव और इंपोर्टेंट हैं और आप चाहते है की आपकी डाटा हैक  न हो और इसका गलत इसका गलत उपयोग (इस्तेमाल) न हो तो इसके लिए आप अपने डाटा को एंक्रिप्ट (encrypt) कर सकते हैं.

एन्क्रिप्शन (Encryption) क्या हैं? 

एंक्रिप्ट या encryption ऐसी प्रोसेस हैं जिसमें आपके डाटा को एक ऐसी फॉर्म में बदल दिया जाता हैं जिसे पढ़ना या समझना किसी भी आम इंसान के लिए बहुत मुश्किल होता हैं. 
यहा तक की हैकर भी आपके डाटा को रीड (Read) और एक्सेस (access) नहीं कर सकते. जैसे ही आप अपने डाटा को encrypt कर देते हैं, आपका डाटा सेक्यूर (secure/सुरक्षित) हो जाता हैं. इसी क्रिया (प्रोसेस ) को encryption कहते हैं.

अवश्य पढ़े - एंड टू एंड एंक्रिप्सन (E2EE) क्या हैं? 

एन्क्रिप्शन कैसे काम करता हैं? 


एन्क्रिप्शन (Encryption) के कार्य. 

आज के इस डिजिटल युग में हम सभी किसी न किसी प्रकार की एलेक्ट्रॉनिक device जैसे मोबाईल लैपटॉप, या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं. जिसमें हमारे कई सारे डाटा सेव होते हैं. इन सबके अलावा हम रोज इंटरनेट से कनेक्ट होकर कई सारे सेंसटिव इंफोर्मेशन (Sensative Information) उदाहरण के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड, अपनी व्यक्तिगत जानकारी (पर्सनल इंफोर्मेशन) का इस्तेमाल हम ऑनलाइन शॉपिंग, और बहुत से प्लेटफॉर्म पर करते हैं. 
इन सब प्लेटफॉर्म में encryption हमारे डाटा को सुरक्षित (secure) रखने का कार्य करते हैं.
अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें.

ईमेल और जीमेल में अंतर

ईमेल और जीमेल में अंतर

हम सभी गूगल की कई सेवाओं का रोजाना उपयोग करते हैं। फिर चाहे वो गूगल मैप हो, जीमेल हो या कुछ और। इन सब के बीच कभी आपके भीतर भी ये सवाल जरूर उठा होगा कि जीमेल और ईमेल में फर्क क्या होता है? हम अक्सर इन दोनों को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि जीमेल और ईमेल में क्या अंतर होता है? हालांकि एक समय हुआ करता था जब किसी दूसरे व्यक्ति तक संदेश पहुंचाने में कई दिन बीत जाते थे। बीते कुछ दशक में ऐसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स उभर कर सामने आएं, जिन्होंने सूचना क्षेत्र को ही बदल के रख दिया है। इसी वजह से आज का आधुनिक दौर सूचना क्रांति का दौर है। अब तो कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आ चुके हैं, जो पल भर में आपके द्वारा भेजी गई सूचना किसी और तक पहुंचा देते हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं कि जीमेल और ईमेल के बीच में क्या अंतर होता है?
email aur gmail me antar, email kya hai, gmail kya hai, email, gmail,
E-mail aur Gmail me antar

ईमेल क्या हैं? 

आपको बता दें कि ईमेल का अर्थ स्टैंड फॉर इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है। अगर आप किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करके मैसेज को भेजते हैं, तो वह ईमेल कहलाएगा। ये एक एड्रेस होता है जैसे XYZ123...। इस एड्रेस का इस्तेमाल हम सूचना को भेजने के लिए करते हैं। हालांकि जिस माध्यम से हम सूचना को भेजते हैं उसका पता भी हमें इसके साथ जोड़ना होता है।

जीमेल क्या है? 

वहीं बात अगर जीमेल की करें तो ये ईमेल के मैसेज को भेजने का कार्य करता है। इसे आप इस उदाहरण से समझिए हमारे ईमेल एड्रेस के बाद @gmail.com लगा हुआ होता है। इससे ये पता लगता है कि हमारे उस मैसेज को भेजने का काम गूगल कर रहा है।
वहीं अगर हमारे ईमेल एड्रेस के बाद @outlook.com लगा हो, तो हमारे मैसेज को माइक्रोसॉफ्ट भेजने का काम कर रहा है। ऐसे में जीमेल हमारे मैसेज को भेजने का काम करता है। वहीं ईमेल हमारा पता होता है।

ईमेल और जीमेल में अंतर

ईमेल कैसे बनाते हैं (E-mail)

ईमेल कैसे बनाते हैं

इन्टरनेट के जमाने में आज कल सब कुछ डिजिटल हो गया है. एक समय था जब हम किसी व्यक्ति के पास संदेश भेजने के लिए लैटर या फिर चिट्टी भेजने के लिए पोस्टमैन यानि डाकिये का यूज़ करते थे अर्थात पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संदेश भेजा करते थे.जिसमे बहोत समय लगता था लेकिन आज के ज़माने में टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की करली है की आप घर बेठे किसी को भी ईमेल (Email) के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं.
संदेश के अलावा अन्य चीजें जैसे की PDF Files, Photos, Document आदि भेज सकते है वो भी एक ही क्लिक में लेकिन उसके लिए आप के पास ईमेल आईडी (Email id) होना जरुरी है. अगर आपको भी नही पता की E - mail क्या है ?और E - mail कैसे बनाते हैं? तो इस पोस्ट को पुरा पढ़े.
[img src : google search]
email kaise banate hai, email, gmail, gmail kaise banate hai, email kya h, email ke upyog
email kaise banate hai

ईमेल (E-mail) क्या हैं?

जब इन्टरनेट का नहीं था तब हम कोई संदेश भेजने के लिए हम एक ख़त लिखते उसके बाद हमें इस ख़त को पोस्ट (पोस्ट ऑफिस) में जाके देना होता था ख़त या चिट्ठी (लेटर) के ऊपर भेजने वाले का नाम और जिसको भेजना है उसका नाम और पता (Adress) लिखा जाता है. उसके डाकिया उन लेटर को जहा भेजना होता है वह पहुँचाता है. इन सब में बहोत टाइम लग जाता है. लेकिन जब से इन्टरनेट का जन्म हुआ है तब से ये काम बहोत आसान हो गया है यदि आप किसी की ख़त या फिर किसी से बात करना चाहते है, तो आप ईमेल आईडी की मदद से आसानी से कर सकते है बस इन्टरनेट में किसी को E - mail यानि ख़त भेजने के लिए आप पास उस व्यक्ति का E - mail id होना चाहिए बस फिर आप इन्टरनेट की मदद से आप आसान आसानी से संदेश (message) लिख या फिर रिसीव कर सकते है. इसलिए आज के समय में ईमेल आईडी होना बहोत जरुरी है तो चलिए अब सीखते है की आप अपने नाम का एक फ्री ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? 

ईमेल (E-mail) कैसे बनाये? 

क्रिएट न्यू अकाउंट (Create New Account) के Option pare क्लिक करे : जैसे ही आप जीमेल डॉटकॉम वेबसाइट ओपन करते है तो आपको नेक्स्ट के नीचे क्रिएट न्यू अकाउंट (create new account) पर क्लिक करना है.
3. अब आप अपना जानकारी (Details) भरे -
जैसे ही आप क्रिएट अकाउंट पे क्लिक करते है तो आपको सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी पासवर्ड डालना है उसके बाद ईमेल आईडी (email id) चुनना है लेकिन ध्यान रहे ईमेल आईडी एक दम अलग होना चाहिए वर्ना ये आपको एक मेसेज दिखायेगा the username is take. try again इसलिए आपको ईमेल आईडी यूनिक डालना है यानि अलग उसके बाद पासवर्ड इत्यादि नीचे एक एक डिटेल्स बताया गया है की कैसे आपको फॉर्म भरना है.
name : नेम बॉक्स के अंदर आपको आपको अपना नाम डालना है पहले बॉक्स में पहला नाम और दुसरे बॉक्स मे सर नेम choose your username : यहाँ पे आपको अपना यूजर नेम डालना है ये यूजर नेम ही आपका ईमेल आईडी होगा ये यूनिक होना चाहिए जिस तरह आपके मोबाइल का नंबर यूनिक है उसी तरह आप यूजरनाम भी.
अलग होना चाहिए उधाहरण : यदि आपका नाम Bhart है और tech आपका सर नेम है तो आपको यूजर नेम के अन्दर bharattech5 ऐसा कुछ डाले या फिर catchhow123 इत्यादि क्यों की यही आपका email id होगा जैसे आपके bharattech5 username डाला तोआपक आपका ईमेल आईडी bharattech5@gmail.com होगा बस आपके यूजर नेम के बाद @gmail.com लग जायेगा.
Create a password : यहाँ पे आपको अपना पासवर्ड डालना है ये बहोत ही जरुरी और इम्पोर्टेन्ट चीज़ है इस पासवर्ड की मदद से ही आप ईमेल को खोल सकते है पढ़ सकते है या फिर भेज सकते है मई आपको कहूँगा की ऐसा पासवर्ड रखे जो आपको याद हो और ये किसी को मतबताय बताये वर्ना आपका अकाउंट हैक हो सकता है Confirm your password: इस बॉक्स के अन्दर आपको दुबारा वही पासवर्ड डालना है जो ऊपर डाला था क्रिएट अ पासवर्ड में.
Birthday: यहाँ पे आपको अपना जनम दिन तारिक डालना है अगर आपको जनम दिन डेट याद नहीं है तो आप कुछ भी दाल सकते है गूगल चेक नहीं करता
Gender : इसमे आपको क्लिक कर के male पे क्लिक करना है अगर आप एक लड़के है तो अगर आप एक लडकी है तो female पे क्लिक करे और अगर आप किसी और केटेगरी में आते है तब other को चुने.
Mobile phone : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना फ़ोन नम्बर डालना है जो फ़ोन नंबर आप यूज़ करते है ध्यान रहे सही फ़ोन नंबर डालना है क्यों की अगर बाद में आप अपना gmail id पासवर्ड भूल जाते है तो आप फ़ोन नंबर की मदद से आसानी से पासवर्ड बदल सकते है.
Your current email address : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना पुराना email id डालना है अगर आपके पास है तो , ये इसलिए क्यों की अगर आप बाद में अपना पासवर्ड भूल जाते है तो आप इस ईमेल आईडी में मदद से रिकवर कर सकते है अगर आपके पास नहीं है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते है. Location : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना देश चुनना है तो आप कीबोर्ड में बटन दबा के india(भारत) को चुने जितनी भी डिटेल्स उपर बताई गयी है उन्हें अच्छे से भरले फिर एक बार दुबारा चेक करले क्यों की जे जानकारी बहोत जरुरी है ये सब डिटेल्स भरने के बाद आपको next पे क्लिक करे.
4. अब I AGREE पे क्लिक करे :
जैसे ही आप agree पे क्लिक करते है तो एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिसमे Privacy and Terms का मेसेज शो होगा तो आपको निचे स्क्रॉल कर के AGREE पे क्लिक करना है
5. Continue to gmail पे क्लिक करे :
अब आपका email id लग भाग पूरा बन चूका है आपको वेलकम का मेसेज सामने शो होगा इसके बाद आपको Continue to gmail पे क्लिक करना है बस आपका जीमेल आईडी बन गया है जैसे ही आप continue to gmail पे क्लिक करते है उसके बाद सामने आपको अपना जीमेल अकाउंट दिखाई देगा जहा पे आप email भेज सकते हो रिसीव कर सकते है तो इस तरह आप कितनी आसानी से ईमेल आईडी ( Email id ) बना सकते है.

ईमेल (E-mail) के उपयोग