end to end encryption kya hai

End To End Encryption Kya Hai

अगर आप भी मेसेजिंग एप जैसे कि whatsApp, Instagram, e-mail, या facebook जैसे मेसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों ने एंड टू एंड encryption यह शब्द जरूर सुना होगा. अगर आप यह नही जानते की एंड टू एंड encryption क्या हैं? और एंड टू एंड encryption कैसे काम करता हैं? तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े. 
एंड टू एंड encryption से संबंधित बहुत से आर्टिकल आपको internet (Google Search) में मिल जायेंगे. इस पोस्ट में हम भी एंड टू एंड encryption को एक्सप्लैंन (Explain) करने वाले हैं.आईये सबसे पहले जानते हैं की end to end encryption क्या हैं? 

अवश्य पढ़े - Encryption क्या हैं? 

[img src : google search]
end to end encryption kya hai, e2ee kya hain, encryption, end to end
end to end encryption

एंड टू एंड encryption क्या हैं? 

end-to-end encryption comunicate करने की एक पद्धति हैं जिसके माध्यम से केवल comunicate करने वाले व्यक्ति (उपयोगकर्ता) ही संदेशों को पढ़ सकता हैं.

end-to-end encryption कैसे काम करता है? 

एंड टू एंड encryption के काम करने के तरीके को समझने के लिए हम एक उदाहरण लेते हैं. माना की A नाम का कोई व्यक्ति हैं, जिसने अपने दोस्त B के पास e-mail पर कुछ मेसेज भेजा है, माना वह मेसेज Hello हैं. तो यह मेसेज को जब A नाम का व्यक्ति अपने दोस्त B के पास भेजेगा, तो इस मेसेज को e-mail का एंड टू एंड encryption एक कोड में बदल देता माना वह कोड H#ll0 हैं. इस मेसेज को सर्वर के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति रीड नहीं कर सकता. इसके बाद यह मेसेज सर्वर से होते हुए B नाम के व्यक्ति के e-mail पर decrypt हो कर पहुँच जाता हैं. 
एंड टू एंड encryption के कारण सर्वर के बीच में कोई तीसरा पक्ष इस मेसेज को रीड नही कर सकता हैं. इस मेसेज को केवल कॉम्यूनिकेट करने वाले व्यक्ति ही रीड कर सकते हैं, इनके अलावा कोई तीसरा पक्ष इसे रीड और एक्सेस नही कर सकता हैं.
end-to-end encryption का उपयोग
end-to-end encryption के फायदे
व्हाट्सएप मे end-to-end encryption का उपयोग
Previous Post
Next Post
Related Posts