Blogger Blog Par One Signal Push Notification Kaise Add Kare Free Me

Blogger Blog Par One Signal Push Notification Kaise Add Kare Free Me

Blogger Blog Par One Signal Push Notification

__________________________________________
||Technical News|| Blogger Blog Par One Signal Push Notification:Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Blogger Blog Par One Signal Push Notification को किस तरह से Add कर सकते हैं वो भी बिलकुल Free में जिससे आप अपने Website पर Traffic को Increase कर सकते हैं।
__________________________________________
सबसे पहले हम आपको बता दें की Blogger Google के द्वारा Provide की जाने वाली एक Service है जिससे आप Free में अपना Blog Create कर सकते हैं। अगर आपको Blogger पर Blog बनाना नहीं आता तो आप Blogger Par Free Me Blog Kaise Banae Article को Read कर सकते हैं। “Blogger Blog Par One Signal Push Notification”

अब बात करते हैं One Signal Push Notification की तो आज बहुत सारे लोग हमसे पूछते हैं की क्या Blogger Blog Par One Signal Push Notification को लगाया जा सकता है। क्योंकि पहले यह System सिर्फ WordPress Blog पर ही लगाया जा सकता था लेकिन अब आप इस Service को अपने Blogger Blog पर भी लगा सकते हैं।
__________________________________________

One Signal Push Notification Kya Hai

जिन लोगों को नहीं पता कि One Signal Push Notification क्या है ? पहले हम उन्हें One Signal Push Notification के बारे में बता देते हैं, यह एक ऐसी Service है जो की जब आपके Website पर कोई Visitor Visit करता है तब उसे एक Notification Show करता है।

जिसमें उन्हें आपके Notifications को Allow या Disallow करने को कहा जाता है। ऐसा करने से या तो लोग आपके Notification को Allow कर देते हैं या Disallow कर देते हैं।

अब सवाल आता है की कैसे Notification, तो हम आपको बता दें की यह Plugin / Widget जब भी आपने Blog पर किसी नए Post को Publish करते हैं तब यह उन लोगों को, जिन्होंने आपके Notification को Allow किया है उन्हें उनके Browser पर एक Notification Send करता है जिसमें आपके Latest Post की थोड़ी Information होती है जैसे की आपके Latest Post का Title.

अब इस चीज के आपको दो फायदे मिलते हैं, पहला जिन लोगों ने आपके Notification को Allow किया है उन्हें आपके Latest Post की Information Direct उनके Browser पर ही मिल जाती है।

और दूसरा फायदा यह होता है की वह उस Notification पर Click करके Direct आपके Website पर पहुंच जाते हैं। इसलिए आपको One Signal Push Notification को अपने Blogger Blog पर जरूर लगाना चाहिए।
__________________________________________

Blogger Blog Par One Signal Push Notification Kaise Add Kare

अब बात करते हैं कि Blogger Blog Par One Signal Push Notification Kaise Add Kare, हम आपको बता दें की वैसे तो Push Notification Service एक Paid Service है लेकिन One Signal Company इस Service को Free में Provide करती है और साथ ही अगर आप Hindi या Hinglish Language में अपना Blog बनाए हैं तो आप इस Plugin पर Show होने वाले Text को भी अपने Website के According ही रख सकते हैं जिसके बारे में हम आगे आपको बताते हैं।

Blogger Blog Par One Signal Push Notification को Add करने के लिए आपको कुछ Basic Steps को Follow करना होता है जैसे-
__________________________________________

__________________________________________
Step 01. One Signal Push Notification
सबसे पहले आपको One Signal Push NotificationWebsite पर अपना एक Account Create करना होता है। जिसके लिए आप One Signal Website पर Visit करें और Login के Button पर Click करें।

अब ऊपर दी गए Image की तरह एक Popup Window आपके Screen पर Open हो जाएगी इस Window में आप निचे दिए गए Sign Up के Button पर Click करें, आप चाहें तो आप अपने Facebook, Github या Google Plus (Google) Account से भी Sign Up कर सकते हैं।
__________________________________________
Step 02. Add a New App
अब आपके Screen पर ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाएगा जहाँ आपको Add a New App का Option मिल जाता है। आप सबसे पहले उस पर Click कर दें।
__________________________________________
Step 03. App Name
अब आपके सामने एक Pop-Up Window Open हो जाएगी जहाँ आपको आपके App का नाम Enter करना होता है। App का नाम, से आप Confuse ना हो, वहां आप अपने Website का नाम दे सकते हैं क्योंकि यह सिर्फ आपके One Signal Account का नाम है। इसके बाद आप Create के Button पर Click कर दें।
__________________________________________
Step 04. Web Push
अब आपके सामने ऊपर दी गयी Image की तरह एक Pop-Up Window Open हो जाएगी जहाँ आपको कुछ Option दिए गए होते हैं, आपको इनमें से Web Push के Option पर ही Click करना होता है।
__________________________________________
Step 05. Configure Web Push
अब आपके Screen पर एक बड़ा सा Page Open हो जाएगा जिसमे आपको आपने Push Notification को Configure करना होता है। जिसमें आप एक-एक करके सभी चीजों को अपने Blogger Blog के लिए Set करेंगे जैसे:
__________________________________________
01. WordPress Plugin or WordPess Builder
सबसे ऊपर ही आपको तीन Options मिलेंगे (Typical Sites, WordPress Plugin or WordPess Builder और Custom Code) आपको इनमें से WordPress Plugin or WordPess Builder के Option को Select करना होता है।
__________________________________________
02. Site Setup
इस Section में  आपको अपने Website की Details Enter करनी होती है-

Site Name: सबसे पहले Box में आपको अपने Website का नाम लिखना होता है।

Site Address: दूसरे Box में आपको अपने Website का URL Enter करना होता है। हम आपको यही Suggest करेंगे की पहले आप अपने Website  को Open करें और उसके बाद पुरे URL को Copy करें और फिर यहाँ Paste करें।
__________________________________________
03. Default Icon URL
अब अगर आप अपने One Signal का कोई Icon लगाना चाहते हैं तो आप अपने Computer से direct Select करके भी Upload कर सकते हैं या इसे Blank छोड़ दें आपको Default एक Bell Icon मिल जाता है।
__________________________________________
04. HTTPS
आपकी Website पर HTTPS लगा हो तो आप इसे On कर दें।

Permission Prompt Setup

यह Section आपके लिए थोड़ा ज्यादा Important होता है क्योंकि अब आपको Push Notification को Configure करना होता है की किस जगह पर आप Push Notification Show होगा, कैसा Show होगा, उसमें क्या-क्या Text होंगे इत्यादि, यह Section 3 Part में Divided होता है।
__________________________________________
01. Subscription Bell
यह Subscribe Bell आपके Website / Blog पर एक छोटे से Icon की तरह Show होता है, Starting में इसे Create करना आपके लिए जरुरी होता है।
__________________________________________
Step 01. Add a Prompt
सबसे पहले आप Permission Prompt Setup में दिए गए Add a Prompt के Icon पर Click करें जिससे ऊपर दी गयी Screen की तरह एक Pop-Up Page Open हो जाता है।
__________________________________________
Step 02. Important Configuration
Size: सबसे पहले आपको अपने Bell Icon का Size Set करना होता है जिसके लिए आपके तीन Options होते हैं (Large, Medium, Small) आप इनमें से किसी भी Option को Select कर सकते हैं।

Location: अब आपको अपने Bell Icon के लिए एक Location Set करनी होती है जिसमें आपको दो Options मिलते हैं (Left, Right) आप अपनी इक्षा अनुसार दो में किसी भी Option को Select कर सकते हैं।

Color: अब Color में आपके पास Main और Accent दो Options होते हैं जिसमें Main Option से आप अपने Bell Icon का Color Change कर सकते हैं और Accent Option से उस Icon के अंदर के Color को Change कर सकते हैं।

Visibility: इस Option को On करने से उन लोगों को दोबारा आपका Subscribe Bell नहीं दिखेगा जिन्होंने आपके Notification को On कर दिया है।

Step 02. Other Changes

इन Settings के बाद भी कुछ Settings हैं लेकिन वह आपके लिए ज्यादा Important नहीं है इसलिए उन्हें वैसा ही रहने दें और Save के Button पर Click करें।
__________________________________________
02. Slide Prompt
सबसे पहले आप दोबारा Add a Prompt के Button पर Click करें और आपके सामने Slide Prompt का एक Popup Open हो जाता है।

यह Push Notification आपके Website पर तब Show होता है जब कोई भी Visitor आपके Website पर Visit करता है। सबसे ज्यादा लोग इसी Popup Notification के Through आपके Notification को On करते  हैं इसलिए आप इस Box को अपने Website के According ही Customize करें जैसे-
__________________________________________
Slide down Prompt
सबसे पहले आप इस Box के सामने दिए हुए Check Box से On कर दें जिससे आप इस Pop Up के Text को भी Edit कर सकेंगे।

Action Message: इस Box में आप अपने Readers के लिए एक छोटा Message लिख सकते हैं जिससे वह उसे पढ़ते ही Subscribe कर लें।

जैसे: अगर आपकी कोई News Website है तो आप लिख सकते हैं “क्या आप Free में Daily Latest News पढ़ना चाहते हैं” या ऐसा ही कुछ जो की लोगों को Attract करे की वह Notification के Yes के Button पर ही Click करें।

Button: Button पर आप Hindi, English या Hinglish भाषा में भी लिख सकते हैं जैसे हाँ – नहीं, Yes – No, Ha – Nhi इत्यादि।
इसके बाद आप Save के Button पर Click कर दें।
__________________________________________
04. Welcome Notification
इस Section में आपको एक Welcome Message लिखना होता है जो की जब आपके Reader आपके Website को Subscribe कर लेंगे तो उन्हें यह Message Show होता है आप यहाँ अपने Website के किसी Page का URL भी दे सकते हैं जैसे About Us या Thanks का कोई Page आपने बनाया हो तो आप उसे भी लगा सकते हैं।
__________________________________________
Advanced Section
इस Section पर आपको कोई भी Changes नहीं करने है आप सिर्फ निचे दिए गए Save के Button पर Click कर दें।
__________________________________________
Add Code to Site
Save के Button पर Click करने के बाद अब आपके Screen पर ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाएगा, जहाँ आपको एक Code Combination दिया गया होता है और साथ ही Copy Code का एक Button भी दिया गया होता है। आप उस Copy Code के Button पर Click करें जिससे वह Code Copy हो जाए।

अभी तक आपने One Signal Push Notification System को Configure कर लिया है अब जरुरत ही उसे अपने Blogger Blog पर Add करने की जिसके लिए हम आपको आगे बताते हैं।
__________________________________________

Blogger Blog Par One Signal Push Notification Kaise Add Kare

अब आपके पास आपका One Signal Code है जिसे आपको अपने Blogger Blog पर Add करना है जिसके लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें-

Step 01. Login into your Blogger Dashboard

सबसे पहले आप अपने Blogger के Dashboard पर Login करें।
__________________________________________
Step 02. Go to Themes Options
अब आप Blogger के Dashboard पर दिए गए Left Sidebar में Themes के Option पर Click करें और आपके सामने ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाएगा इस page में आपको आपके Theme के Preview के ठीक निचे Customize और Edit HTML के दो Options मिलते हैं।

आप Edit HTML के Option पर Click कर दें जिससे आपके Theme की Coding Open हो जाती है।
__________________________________________
Step 03. Paste your Copied Code
अब आपको सबसे पेज दिए गए Codes पर कहीं भी Mouse से Click करें और Keyword से Ctrl + F Button को Press करें जिससे आपके Screen पर एक Search Box Show होने लगेगा इस Search Box में आपको <head> Type करना है और Enter Press कर देना है।

जिससे आपके Theme का Head Section की Coding आपको मिल जाएगा और आप पहले <head> code के निचे Enter Press करके थोड़ा Space बना लें और आपने जो Code One Signal Page से Copy किया था उसे Paste कर दें।

अब आपका One Signal Push Notification का Code आपके Theme पर Add हो गया है जिसे आपको Save Template के Button पर Click करके Save करना है और आपका One Signal Notification आपके Blogger Blog पर Active हो जाएगा।

आप New Tab में अपने Blog को Open करें और Check करें। अब आपके Blog Readers आपके Blogger Blog के Notification को Active कर सकेंगे और आप अपने Blog पर आसानी से Traffic को Increase कर सकेंगे।
__________________________________________

In Conclusion (Blogger Blog Par One Signal Push Notification)


उम्मीद है इस ऊपर दी गयी जानकारी से आप अपने Blogger Blog Par One Signal Push Notification को आसानी से Add कर सकेंगे अब अगर Blogger से Related आपको कोई भी Information चाहिए तो आप Sidebar में  Blogger के Button पर Click कर सकते हैं या ऊपर दिए गए Search Box Find कर।

अगर आपको हमारे Website पर Blogger से Related कोई Article जो की आपको जरुरत हो नहीं मिलता तो आप हमें Comment Box या Contact Us Page के Through जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द उस Topic पर एक Blog Post Publish कर दें।

अब इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और हमारे Latest Post के Notification पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Service का आप इस्तिमाल कर सकते हैं।
                           __________________
                       _________________________
                   _____________________________

SEO blogger

SEO BLOGGER

__________________________________________
Bharat Tech Support||10 SEO Ranking Factor 2018 in Hindi | Improve Blog RankSEO Ra

nking Factor: Hello Friend’s आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं SEO Ranking Factor के बारे में, जिससे आप Website / Blog के SEO के बारे में अच्छी तरह से समझ सकते हैं और अपने Website की Ranking को Improve कर सकते हैं।
SEO Ranking Factor

Internet पर Website / Blog को Rank कराने के लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) की अच्छी Knowledge होनी चाहिए और साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए की Recently Search Algorithm में क्या Changes हुए हैं। क्योंकि इन्ही Changes के कारण Website Search Result पर Top पर या निचे Show होती है।

अब अगर आपकी Website First Page पर Show हो रही है तो आपको Traffic भी अच्छा मिलेगा और आपको फायदा भी अधिक होगा लेकिन वहीँ अगर आपकी Website Search Result में निचे Show हो रही है तो आपको Traffic Increase करने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है।

SEO Ranking Factor के अंतर्गत कुल 200 + Rules आते हैं, जिनके ऊपर आपको ध्यान देना होता है लेकिन इनमे से कुछ ऐसे Rules हैं जो की सबसे ज्यादा Common और Important है।

इसलिए अगर आप इन Rules को Follow नहीं करते तो जरुरी है की आपके Website की Ranking Down हो जाएगी और आपको आपकी Website से कुछ ख़ास फायदा नहीं होगा तो चलिए बात करते हैं 2018 के जरुरी SEO Ranking Factor के बारे में, लेकिन इसके साथ ही आपको On Page SEO और Off Page SEO की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए जिसे आप हमारे Website पर पढ़ सकते हैं।
__________________________________________
seo blogger,seo,seo setting
seo blogger
__________________________________________

 SEO Ranking
SEO करने से पहले उसे समझना जरुरी होता है, क्योंकि जब आप किसी चीज को अच्छी तरह से समझ जाते हैं तभी आप उसका फायदा उठा सकते हैं, तो चलिए हम आपको कुछ 10 SEO Ranking Factor के बारे में बताते हैं जो की SEO Ranking Factor के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है।

01- Secure Website
Blog की Ranking उसके Design पर भी Depend होती है, जैसे की मान लीजिये आप एक बहुत ही बढ़िया Template अपने Website पर Upload करते हैं और अच्छी तरह से Customize भी करते हैं लेकिन वह Template Mobile Friendly या SEO Friendly नहीं है।

अब ऐसे में SEO Friendly ना होने की वजह से वह Search Bots को आपके Headings, Subheadings, Images और Content की सही Information Provide नहीं करता है, जिससे Bot को आपके Content के बारे में पता नहीं चलता और वह आपके Blog को Search Result पर Rank नहीं करते हैं।

ठीक इसी प्रकार अगर आपका Template Mobile Friendly नहीं है तो वह Mobile पर ठीक तरह से Show नहीं होता है, जिससे Search Bot उन Users को जो की Mobile के Through आपके Keywords को Find करते हैं उन्हें आपके Blog Post पर नहीं ले जाता या Show नहीं करता है।

इस कारण आप बहुत बड़ी Audience को खो देते हैं, इसलिए आपको अपने Website के लिए Mobile Friendly Template ही Buy करना चाहिए जिससे इस प्रकार की Problem आपके साथ ना हो और आप बढ़िया Traffic Increase कर सकते हैं। जो की SEO Ranking Factor के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है।
__________________________________________
02- Secure Website
Website के Secure होने या ना होने से Search Result में क्या फर्क पड़ रहा है इस चीज को समझने के लिए आप पहले Google पर किसी Topic को Search करें तो आप देखेंगे की अब Google ऊपर सिर्फ उन Websites को Show कर रहा है जो की Secure है।

अब सवाल आता है कि Website को Secure कैसे करें और Google ऐसा क्यों कर रहा है ?

Website को Secure कैसे करें ?

Website को Secure करने के लिए आपको अपने Website पर SSL Certificate को Install करना होगा, अब अगर आप सोच रहे हैं की यह कोई Plugin है या Widget है तो ऐसा बिलकुल नहीं है। आपको SSL Certificate Purchase करना होता है जो की बहुत ही सस्ते होते हैं और कुछ Hosting Provider Companies इस Facility को अपने Users को Free में भी Available कराती है तो आप एक बार अपने Hosting Plane को Check करें और अगर SSL Certificate Free ना हो तो Purchase करके Install कर दें।

SSL Certificate को लगाने से आपके Domain Name में http की जगह https लिख जाता है और i button की जगह Secure लिख जाता है जिससे आपको पता चल जाता है की आपकी Website Secure हो गयी है। Clearly समझने के लिए आप हमारे Website के Address को देख सकते हैं।

Google Secure Sites को पहले क्यों Show कर रहा है ?

2017 में Google की Policy थी की वह अपने Readers को उन Website पर ले जाता था जिनपर उस Topic से Related सही और अधिक Information Available हो लेकिन 2018 में इस Policy में Security को भी Add कर दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब Google अपने Readers का ख्याल रखना चाहता है और उन्हें सिर्फ Secure और Safe Sites पर ही ले जाना चाहता है जिससे Users को किसी प्रकार की कोई Problem ना हो।
__________________________________________
seo blogger
__________________________________________
03- Website Loading Speed
Website Loading Speed Search Ranking में हमेसा से ही था क्योंकि Speed सभी को पसंद होती है और आज तो 4G का Time है जहाँ लोग सभी चीजों को तुरंत Access करना चाहते हैं, ऐसे में Google भी यह चाहता है की वह अपने Readers को उन Websites पर ले जाए जिनकी Loading Speed ठीक है।

Website की Loading Speed को Maintain रखने के लिए आपको कुछ जरुरी चीजों पर Focus करना चाहिए जैसे, Gif Images का Use ना करें, Heavy Size की Images को अपनी Website पर ना Upload करें, Template में Background Images का Use ना करें, Slider Available Themes का Use ना करें, अधिक Widgets / Plugins का इस्तिमाल ना करें।
__________________________________________
04- SEO Optimized Content
SEO Optimized Content का मतलब होता है कि आप अपने Website पर Upload होने वाले को कुछ इस तरह से Customize करें की Search Engine आसानी से आपके Content को समझ सके और उसे Search Result पर Top पर Show कर दे।

जैसे, Article के लिए सही Title, Images, Internal Links, Headings & Sub- Headings, Paragraphs, Keyword Placement इत्यादि महत्वपूर्ण चीजें हैं जिन्हे  आपको ध्यान देना चाहिए और सही जगह पर सही मात्रा में इस्तिमाल करना चाहिए जिससे Search Bot उन्हें समझ सकें। जो की SEO Ranking Factor के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है।
__________________________________________
05- Keyword Research
Keyword Research करने से आपको यह पता चल सकता है कि Present Time में लोग किस Keyword को कितना Search कर रहे हैं और उस Keyword पर कितना Competition है, क्योंकि ज्यादा Competition Keyword पर Article Write करने से आप कितना भी अच्छा Article क्यों ना लिख दें आप उसे Rank नहीं करा सकते हैं।

क्योंकि Blog Post के Rank होने के लिए बहुत सारी चीजें Important होती हैं ऐसे में अगर आप Beginner हैं या आपका Blog अभी 1 Year पुराना नहीं है तो आप Low Competition Keyword पर ही Article Write करना चाहिए जिससे आपको अच्छा Traffic मिल सकता है।
__________________________________________
06- Quality Backlinks
Backlinks का मतलब होता है की किसी एक Website को दुसरे Websites से Link करना जिससे कोई भी आपके द्वारा दिए गए URL पर Click करके आपके Website पर आ सके। अब इससे दो चीजें होती है-

1. Traffic- Backlinks Create करने से लोगो को आपके Website के बारे में पता चलता है और वह Direct उस Link पर Click करके आपके Website पर आ सकते हैं। जिससे आपके Website पर बहुत ही ज्यादा Traffic Increase हो जाता है।

2. Website Reputation- Website Reputation Search Engine के लिए Important होती है क्योंकि जब आप किसी Website पर Link लगाते हैं तो Search Bot को उनके बारे में पता चलता है और वह Website एक तरह से आपके Website पर Refer कर रही होती हैं, इसलिए Bot के According आपके Website की Reputation अधिक है क्योंकि Popular Wesbite आपको Represent कर रही हैं।

अब एक सवाल यहाँ पर ये भी आता है की Backlink कैसे बनाए और किस तरह की Sites पर Backlinks बनाना चाहिए ? तो Backlinks कैसे बनाए इसके बारे में हमने पहले भी Article Publish किया है आप उसे Read कर सकते हैं और अब बात आती है कि किस प्रकार की Sites पर आपको Backlinks बनाना चाहिए तो यहाँ भी दो चीजें Important होती है।

पहली आप जिस Website पर Backlink बना रहे हैं उसकी Alexa Ranking आपके Alexa Ranking से बेहतर होनी चाहिए दूसरी वह Website Secure और Spam Free होने के साथ-साथ Adult नहीं होनी चाहिए। जो की SEO Ranking Factor के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है।
__________________________________________
07- Image Optimization
अब Image Optimization में कुछ लोगों ने बहुत ही गलत चीजों को Internet पर फैला रखा है जैसे Image Optimization का मतलब होता है कि आपके Website पर जो भी Image Upload हो उसपर Alt Tag होना चाहिए और इसे ही Image Optimization कहते हैं।

लेकिन Real में इसके अलावा भी कुछ चीजें है जो की आपकी Image में होनी चाहिए जैसे, Image की Size कम होनी चाहिए, आपकी Image आपके Content को Represent करने वाली होनी चाहिए, आपके Image में भी Tags होने चाहिए, Image का Description होना चाहिए और Image के Owner का नाम होना चाहिए।

जिससे Search Bot को आपकी Image के बारे में ना सिर्फ Information मिल सके बल्कि वह आपकी Image को अच्छी तरह से पहचान सके और Google Image पर भी Show कर सके, जिससे आप बेहतर तरीके से अपनी Website का Promotion कर सकते हैं।
__________________________________________
08- Social Sharing
Social Sharing का सीधा सा मतलब होता है की आप अपने Articles को Social Media पर Share करें जिससे लोगों को आपके Article के बारे में पता चल सके और वह आपके Blog पर Visit कर सकें लेकिन सवाल यह आता है की SEO के लिए Social Sharing की क्या Importance हैं।

जब आप किसी भी चीज को Social Media Sites पर Share करते हैं तब उसपर लोगों का या तो Action होता है या तो Reaction जिससे पता चलता है की उस Content के बारे में लोगों की राय क्या है और कितने लोगों को वह Content पसंद आ रहा है।

अब ऐसे में अगर आप एक Content / Blog Post को Share करते हैं लेकिन लोग उसपर कोई Response नहीं दे रहे जिसका मतलब Search Bot के लिए यह बन जाता है कि आपका Content ठीक नहीं है जिसे लोग पसंद नहीं कर रहे हैं और वह आपके Post को Search Result से निचे करता जाता है।

अर्थात Social Response भी अब Search Ranking में बहुत ही अधिक प्रभाव डालता है इसलिए आप अपने Articles को Social Media Sites पर जरूर Share करें और साथ ही Website पर Social Share Buttons को भी जरूर लगाएं जिससे लोग आपके Article को Share कर सकें।
__________________________________________
09- Short Permalink
जब आप अपने Blog / Website पर किसी Article को Publish करते हैं तो उस Article का भी एक URL बन जाता है, अब अगर वह URL बड़ा / लम्बा हो तो उसे पढ़ने में भी अधिक समय लगेगा और साथ ही Search Result में आपके URL का कुछ हिस्सा कट भी सकता है।

जिससे आपके द्वारा Write किये गए Word वहां Show नहीं होते हैं, अब आपको एक Simple सा Logic समझना है Search Bot सिर्फ उन Websites पर ऊपर Show करता है जो उसे जल्दी मिलती है क्योंकि उसे जल्दी से जल्दी Search Result देना होता हैं।

ऐसे में अगर आपको URL लम्बा है या कट रहा है तो Search Bot को उसे Read करने में Time भी लगेगा और Problem भी होगी तो वह आपके Blog Post को तुरंत Find नहीं कर पाएगा और निचे Show कर देगा।

अब दूसरी तरफ अगर आप सिर्फ अपने Target Keyword को अपने URL में लिखते हैं तो वह सिर्फ Keyword को ही Read करेगा जिससे उसे तुरन्त सभी Important जगहों पर वह Keyword मिल जाएगा और वह उसे Top पर Show कर देगा।
__________________________________________
10- Blog Post Description
Description का मतलब आप इस तरह से समझें की आपको आपने Blog Post को Promote करने के  लिए एक छोटा Paragraph बनाना है जिसे Read करके कोई भी आपके Content के बारे में समझ जाए और उसे पढ़ने के लिए उत्सुक हो जाए अब ज्यादातर लोग Description में Post को Title को ही Repeat करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है की ऐसा करने से उनका Keyword बार-बार आएगा जिससे उनकी Ranking Improve हो जाएगी।

हम आपको यहाँ पर दो चीजें बता देते हैं की Actual में Description की क्या Value है और यह Ranking को  Effect करता है।

1- Place for write your Keywords: Description एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपने Keyword और Alternative Keyword को Write कर सकते हैं जिससे Search Bot को आपका Keyword तुरंत मिल जाए और वह आपके Article को First Page पर Show कर सके। अब यहाँ Condition भी होती है जिसके अनुसार आपके Keyword Maximum 3 Times ही होना चाहिए लेकिन आपको हमेशा कोशिश करनी है की आपका Keyword सिर्फ दो बार ही लिखा गया हो।

2- Encourage People for Click: Description के माध्यम से आप लोगों को बता सकते हैं कि आपके Blog Post में क्या-क्या Information है और साथ ही अगर आपने Print Show या Video को भी अपने Blog Post में Mention किया है तो उसके बारे में भी आप Description में बता सकते हैं।

क्योंकि Screen Shot और Videos लोगों को यह समझने में Help करती है की वह उस Article से आसानी से उस काम को करने की सभी चीजें सिख सकते हैं। इसी प्रकार आप Different चीजों का Use कर सकते हैं जो की लोगों को आपके Article पर Click करने की एक वजह दे जिससे वह उस पर Click कर दें।
__________________________________________
In Conclusion (SEO Ranking Factor 2018)

ऊपर बताई गयी सभी Information को आप पहले अच्छी तरह से समझें और उसके बाद उन्हें Follow करें तो जरूर आप अपने Article को Search Engine पर Rank करा  सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको इस Topic में अभी कोई Confussion है या कोई Question है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं धन्यवाद।

facebook friends request

फेसबूक फ्रेंड रिक्वेस्ट से बचें

मेरे Facebook फ्रेंड ऑडिट और Facebook पर अनजाने लोगों के पीछे के कारणों के बारे में कल की मेरी पोस्ट के फॉलोअर के रूप में , मैं आपके साथ अपनी टॉप 11 फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट्स यू से बचना चाहिए।

Facebook friend request, Facebook,Facebook friend request remover
Facebook friend request

आपको Facebook फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए (और ये सब मेरे साथ हुआ है), या ऐसे लोग जो अनफ्रेंड के बारे में सोचना चाहते हैंं।

जो लोग अपने कुत्ते, बिल्ली, या अन्य पालतू जानवरों को अपने अवतार के रूप में उपयोग करते हैं। वास्तव में, मैं आपके पालतू जानवर के साथ संबंध नहीं बनाना चाहता।

जो लोग लगातार धार्मिक उद्धरण और छंद को अन्य लोगों की दीवारों पर पोस्ट करते हैं। यदि वे इसे अन्य लोगों के लिए करते हैं, तो वे आपके लिए करेंगे। मैं सभी अपने आप को व्यक्त करने के लिए हूं, लेकिन इसे दूसरों पर धकेलने के लिए नहीं।

Facebook friend request,Facebook login, Facebook friend request remover
Facebook friend request

जो लोग भरवां जानवर को अपने अवतार के रूप में इस्तेमाल करते हैं। यह और भी अजीब है कि आपके पालतू जानवर का उपयोग करना।

जो लोग आपकी भाषा नहीं बोलते हैं और जो आप समझ सकते हैं उस भाषा में अपने अपडेट पोस्ट नहीं करते हैं।

जो लोग कुछ भी नहीं करते दिखते हैं, लेकिन Facebook गेम खेलते हैं और आपको भीड़ परिवार, खेत के पालतू जानवरों, रेस्तरां के मेहमानों, या किस फिल्म या टेलीविजन शो के चरित्र से सबसे अधिक मिलते-जुलते हैं।

जो लोग बॉडी पार्ट को अपने अवतार के रूप में इस्तेमाल करते हैं। मुझे नहीं लगता कि बट की तस्वीर का उपयोग करना एक अच्छा विचार है। मैंने इस मित्र अनुरोध को स्वीकार नहीं किया, लेकिन आश्चर्यचकित था कि किन मित्रों ने बिकनी पहने बट को अपना मित्र स्वीकार किया।

Facebook login, Facebook friend request remover, Facebook friend request
Facebook friend request 

जो लोग खुद कभी कुछ पोस्ट नहीं करते। क्या आप एक स्पैमर, हार्वेस्टर, खौफनाक लूकर हैं?

जो लोग स्टॉक फोटो, सूर्यास्त, या "दृश्य" को अपने अवतार के रूप में उपयोग करते हैं। आप इसे पसंद कर सकते हैं, लेकिन यह आपके बारे में नहीं है कि आपको क्या अच्छा लगता है या बहुत अच्छा। संबंध बनाने के लिए लोगों को आपको जानना होगा
                    Thanks for 📖 reading

Social media

5 चीजें सोशल मीडिया पर साझा न करें

__________________________________________
||Technical News|| यदि आप किसी भी लम्बाई के लिए अपने दर्शकों और उपभोक्ताओं से जुड़ने के लिए Social Media का उपयोग कर रहे हैं, तो मुझे यकीन है कि आपने सभी प्रकार की Social Media सलाह जैसे:
खुद बनें और अपना व्यक्तित्व दिखाएं
व्यक्तिगत हो जाओ। यह सब व्यापार के बारे में मत करो प्रामाणिक और ईमानदार रहें लोगों को पागल बनाने से मत डरो वास्तविक बनें, अपने संघर्षों को भी साझा करें।
__________________________________________

Social Media,Social Media Icon
5 चीजें सोशल मीडिया पर साझा न करें


Social Media Icon, social Media
5 चीजें सोशल मीडिया पर साझा न करें

__________________________________________
लेकिन क्या होता है जब उस सलाह को गलत तरीके से लिया जाता है। क्या होता है जब आप इसे बहुत दूर ले जाते हैं? बहुत दूर क्या है? एक ब्रांड बनाने में बहुत समय और प्रयास लगता है जिसे याद किया जाता है, सम्मानित किया जाता है, और संदर्भित किया जाता है ... लेकिन यह केवल एक बुरा पद लेता है उस सभी कड़ी मेहनत को पूर्ववत करें और अपने ब्रांड को उपभोक्ताओं की नज़र में मार दें।
__________________________________________

Social Media Icon, social media, social media logo,
5 चीजें सोशल मीडिया पर साझा न करें

अब यह पहली बार में कुछ हो सकता है जो आपको अनफॉलो, अनसब्सक्राइब या अनफ्रेंड कर दे। लेकिन तब आप गलती दोहराते हैं और कुछ और दूर चले जाते हैं, और कुछ और, और कुछ और ... जब तक आप अपने ब्रांड को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और आपको मरम्मत मोड में जाने की आवश्यकता होती है। निश्चित नहीं है कि आपको क्या देखने की ज़रूरत है ... या लाइन कहाँ खींचनी है
यहां 5 चीजें हैं जो आपको अपने सामाजिक नेटवर्क के साथ साझा करने से पहले दो बार सोचना चाहिए
__________________________________________

Social Media Icon, social media logo, social media
5 चीजें सोशल मीडिया पर साझा न करें

1. Mean/Snarky Sarcasm.
यदि आपको एक कर्कश या व्यंग्यात्मक व्यक्तित्व मिल गया है, तो याद रखें कि लिखित सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आवाज की विभक्तियों और शरीर की भाषा का संचार नहीं किया जा सकता है। स्नार्की, व्यंग्यात्मक टिप्पणियां अक्सर सिर्फ मतलब के रूप में सामने आती हैं। और चलो ईमानदार हो। उन मतलबी और झगड़ालू लोगों को थोड़ी देर के लिए देखने में मज़ा आ सकता है (जैसे कि एक ट्रेन के मलबे से आप दूर नहीं देख सकते हैं), ज्यादातर लोग मीन के साथ व्यापार नहीं करना चाहते हैं ।

2. Too Much Information (TMI).
हां, आपको व्यक्तिगत होने की जरूरत है और लोगों को यह जानने की जरूरत है कि आप ब्रांड / व्यवसाय से पीछे हैं। लेकिन टीएमआई जैसी कोई चीज होती है।

हमें यह जानने की आवश्यकता नहीं है कि आप कब नशे में हैं, या फिर भले ही आप एक बड़ी सुबह की बैठक करें, आप एक और विशालकाय बीयर लेने जा रहे हैं। हमें एक लड़की को बार या 35 पोस्ट (एक दिन में) से घर ले जाने के लिए आपकी खोज के खेलने-खेलने की ज़रूरत नहीं है कि आपका बच्चा कितना प्यारा है और एक माँ होना दुनिया में सबसे अच्छी बात है। हमें शायद आपके सेक्स जीवन, मल त्याग और किराने की सूची के बारे में जानने की भी ज़रूरत नहीं है - या कि आप शौचालय से ट्वीट कर रहे हैं।

3. Too Much Honesty.
संबंध बनाने में सच्चाई और ईमानदारी महत्वपूर्ण है, लेकिन आप बहुत ईमानदार हो सकते हैं। उस कहावत को याद रखें, यदि आपके पास कहने के लिए कुछ भी अच्छा नहीं है, तो कुछ भी न कहें ? यह यहां लागू होता है।

यदि आप किसी अन्य व्यक्ति द्वारा की गई पोस्ट से असहमत हैं या अलग राय रखते हैं, तो हाँ, बातचीत में कूदें और अपना दृष्टिकोण साझा करें। लेकिन इसके बारे में अच्छा हो। सभी अक्सर, मैं बातचीत करते हुए देखता हूं और कोई व्यक्ति किसी पोस्ट के साथ कूदता है जैसे: "यह बेवकूफी है ..." या "आप गलत हैं ..." या "@ नाम यह कहते हैं। मुझे लगता है कि वे गलत हैं।तुम क्या सोचते हो?"
क्या आप उस व्यक्ति की तरह जवाब देंगे? शायद ऩही। कोई भी व्यक्ति बातचीत में एक धमकाना नहीं चाहता है , इसलिए सावधान रहें या आप अवरुद्ध हो सकते हैं।
__________________________________________
Social media icon, social media sites, social media logo,
5 चीजें सोशल मीडिया पर साझा न करें
4. विपुलता।(Profanity)
ठीक है। आपके पास एक पॉटी मुंह हो सकता है। लेकिन मेरा मानना ​​है कि इसे बोलना, जब यह बिना सोचे-समझे अपनी जीभ को घुमा देता है, तो इसे लिखने से अलग है। लोग इधर-उधर फिसलकर गिर जाते हैं, लेकिन वे इसे लिखित रूप में अधिक गंभीरता से लेते हैं। जब आप अपने पदों (विशेष रूप से बड़े लोगों) में अपवित्रता शामिल करते हैं, तो हम सभी जानते हैं कि आपने इसके बारे में सोचा था और इसे शामिल करने के लिए चुना था। क्या यह सदमे मूल्य के लिए था? कोई नहीं जानता ... लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि यह लोगों को गलत तरीके से चलाएगा।

कुछ लोग यह तर्क दे सकते हैं कि वे लोग सिर्फ आपके आदर्श ग्राहक नहीं हैं ... लेकिन यदि आप दृष्टिकोण अपनाते हैं, तो "पेंच करें।" मैं कर सकता हूं और कह सकता हूं कि जब मैं किसी और की परवाह नहीं करना चाहता हूं, तो मुझे लगता है , " मुझे लगता है कि आप पा सकते हैं कि आपके संभावित ग्राहकों का पूल छोटा और छोटा हो जाएगा।

यह आपको "कम से कम" दिखता है। यह आपको अव्यवसायिक दिखती है। और स्पष्ट रूप से, लोग दूसरों के साथ व्यापार नहीं करना चाहते हैं जो अपने दर्शकों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करते हैं ।
__________________________________________

Social Media, social media sites, social media logo,
5 चीजें सोशल मीडिया पर साझा न करें

5. वर्तमान स्ट्रगल।(5. Current Struggles)
मैं मानता हूं कि मदद मांगना और अपनी चुनौतियों को साझा करने से आपको राहत देने में मदद मिलती है। लेकिन विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं, और आपको यह देखने की ज़रूरत है कि आप क्या साझा करते हैं, खासकर यदि आप व्यवसाय के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं और ग्राहकों और संभावित नए ग्राहकों से जुड़ने के लिए।

Social Media मदद मांगने वाली छोटी चुनौतियों को साझा करने के लिए बहुत बढ़िया है। जैसे चीजों के लिए, पता लगाना कि कैसे काम करने के लिए एक प्लग-इन / कोड का टुकड़ा, एक विशिष्ट उपकरण या संसाधन की तलाश में, किसी चीज़ के लिए सिफारिश प्राप्त करना, आदि।

Social Media साझा करने के लिए जगह नहीं है कि आप क्लाइंट पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, पर्याप्त पैसा नहीं बना रहे हैं, बिल का भुगतान नहीं कर सकते हैं, अधिक क्लाइंट की आवश्यकता है, एक प्रोग्राम नहीं भर रहे हैं, उत्पाद नहीं बिक रहा है, आपको पता नहीं है आपके व्यवसाय में क्या करना है ... इस प्रकार की चुनौतियों को साझा करना दूसरों को आप पर विश्वास करने या आप पर विश्वास करने के लिए प्रेरित नहीं करता है। यदि आप वास्तव में उन प्रकार की समस्याओं को साझा करना चाहते हैं, तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आप समस्या को हल नहीं करते हैं या चुनौती को पार नहीं करते हैं और फिर अपनी यात्रा साझा करते हैं ताकि अन्य आपसे सीख सकें।
__________________________________________

5 चीजें सोशल मीडिया पर साझा न करें
5 चीजें सोशल मीडिया पर साझा न करें
_____________________________________________

आपको यह ब्लाग कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताए।
                                धन्यवाद।

blog par facebook like box kaise add kare

Facebook Like Box Blogger Blog Par Kaise Add Kare in Hindi 


Facebook Like Box: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Blogger Blog पर Facebook Like Box को कैसे Add कर सकते हैं जिससे आप अपने Blog के Through Facebook Page पर ज्यादा Likes Increase कर सकेंगे।

आज Facebook सबसे अधिक Popular Social Media Platform बन गया है जिस कारण अगर आप अपने Blog Post या Blog को Facebook पर Promote करते हैं तब आपको अधिक से अधिक Views भी मिल जाते हैं। इस काम को Professionally करने के लिए आपको जरुरत होती है एक Facebook Page की जोकि आप अपने Blog Name के According Create कर सकते हैं और उस Page पर आप अपने Latest Blog Posts को Share कर सकते हैं।

लेकिन Facebook के Through अधिक Traffic Increase करने के लिए आपको अपने Facebook Page पर ज्यादा से ज्यादा Likes को Increase करना होता है। ज्यादातर लोग हमेशा यह पूछते हैं कि वह अपने Facebook Page Par Likes Kaise Increase Kare ?

हम आपको बता दें कि Facebook Page Par Likes को Increase करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में हमने Already एक Article Publish किया था। उन तरीकों में एक सबसे Best तरीका है कि आप अपने Facebook Page को Like Box Widget की Help से अपने Blog पर Add कर दें जिससे Search Engine से जो लोग आपके Blog पर Visit करें उन्हें आपके Facebook Page के बारे में Information मिल सके और वह आपके Facebook Page को Like कर सकें।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने Facebook Page पर बहुत ही ज्यादा Likes को Increase कर सकते हैं।

Note: Facebook Like पर अधिक Response पाने के लिए आपको अपने Profile Photo और Cover Photo को Attractive बनाना होगा जिससे लोग आपके Page की तरफ Attract हों और आपके Page को Like करें।

Facebook Like Box Ko Blogger Blog Par Kaise Lagae

Facebook Like Box को Blogger Blog पर Add करने के लिए आपको 2 Steps को Follow करना होता है-

01. आपका अपने Facebook Page के लिए Like Box Create करना होता है।

02. उसके बाद आपको अपने Create किये गए Like Box को Blogger Blog पर Add करना होता है।

Facebook Like Box Kaise Create Kare

Like Box Create करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है-

Step 01- Facebook Developers
Facebook Like Box Create करने के लिए आपको Facebook Developers की Website पर Visit करना होता है।

Step 02- Copy / Paste Facebook Page URL
New Tab पर आप अपने Facebook Page को Open करें और अपने Page के URL को Select कर Copy करें। अब आप वापस Facebook Developers के Page को Open करें और URL Section में अपने Facebook Page के URL को Paste करें।

अब निचे दिए गए Preview Box पर  आप अपने Facebook Like Box के Preview को देख सकते हैं।

Step 03- Size Setting
Facebook Page के URL को Paste करने के बाद आप निचे दिए गए Preview के According अपने Like Box के Size को Set करें जिसके लिए आपको Width और Height दो Options मिलते हैं जहाँ आप अपने According Like Box की Width और Height दे सकते हैं।

Step 04- Other Feature
Facebook Developers आपको कुछ Other Features भी Provide करता है जैसे-

Use Small Header- इस Option पर Tick करने पर आपके Profile Photo और Cover Photo Small Size के Show होते हैं।

Hide Cover Photo- इस Option पर Tick करने पर आपके Facebook Page का Cover Photo Hide हो जाता है।

Adapt to Plugin Container Width- इस Option पर Tick करने पर आपके Facebook Page की Width User के Platform के According Automatic Adjust हो जाती है।

Show Friends Face- इस Option पर Tick करने पर आपके Facebook Page पर Friends के Face भी Show करते हैं। जो की एक अच्छा Option है क्योंकि इस Option से जो भी Reader आपके Like Box को देखता है उसे वहाँ पर उसके Facebook Friends  Photos Show होती हैं।

जिससे उसे पता चल जाता है कि उसके कितने Friends ने आपके Page को Like किया है और वह भी आपके Page को Like कर देता है।

Step 05- Get Code
इन सभी Settings को करने के बाद आपको अपने Facebook Like Box का Code Generate करना होता है जिसके लिए आप Develops के Page को थोड़ा Scroll करें तो आपको Get Code का एक Option मिल जाता है।आप उस Get Code के Option पर Click करें जिससे आपकी Screen पर एक New Popup Window Open हो जाती है।

Step 06- IFrame
अब इस Popup Window में आपको दो Options मिलते है 01. JavaScript SKD और 02. IFrame आपको Second Option IFrame पर Click करना होता है।

इस Page में आपको एक Code मिलता है जिसे आप ऊपर दी गयी Image में देख कर Conform कर सकते हैं और उस पूरे Code को Select करें और Copy कर लें।

आपके Facebook Like Box का Code Successfully Generate हो गया है। अब आपको जरुरत है उस Code को अपने Blogger Blog पर Add करने की जिससे आपका Like Box आपके Blog पर Show होने लगता है।

Facebook Like Box Code Blogger Blog Par Kaise Add Kare


Blogger Blog पर Facebook Like Box को Add करने के लिए आपको निचे दिए Steps को Follow करना होता है।

Step 01- Login into Blogger Blog
सबसे पहले आपको अपने Blogger Blog पर Login करना होता है जिसके  लिए आप Blogger की Official Website  Visit करें और अपने Login Id और Password की Help से अपने Blog के Dashboard को Open करें।

Step 02- Add a New Widget
Blogger पर New Widget Add करने के लिए पहले आपको Layout के Option पर Click करना होता है। जिससे आपके Screen पर Layout के सभी Functions Open हो जाते हैं।

Layout से ही आप अपने Blog के Header, Sidebar और Footer में Widgets को Add कर सकते हैं। Facebook Like Box को आप Sidebar में Add कर सकते हैं क्योंकि Other किसी जगह पर Add करने से आपके Blog का Design ख़राब हो सकता है तो आप Sidebar में दिया गए Add a New Widget के Option पर Click करें और HTML/Java Script Widget को Add करें।

Step 03- Customize your HTML/Java Script
HTML/Java Script का इस्तिमाल Coding को Blog पर Add करने के लिए किया जाता है और आपको इस Widget में दो Options मिलते हैं।

01- Title: इस Box में आप अपने Widget का Title दे सकते हैं। जैसा की इस Case में आप Facebook, Facebook Like Box etc चीजों को Write कर सकते हैं। जो की देखने और समझने में आपके Widget को ज्यादा बेहतर बनता है।

02- Content: इस Box में आप Code को Paste कर सकते हैं। आपने Facebook Developer के Through जो Code Create किया था उसे इस Content के Box में Paste कर दें और Save के Button पर Click कर दें।

आपका Facebook Like Box आपके Blogger Blog पर अब Add हो चूका है जिसे आप अपना Blog Open करके Check कर सकते हैं।

Note :
Facebook Developer के Through Like Box Create करना बहुत ही आसान है और साथ ही यह Attractive भी होता है जिससे आपके Blog पर Professional Look आता है और साथ ही साथ आप अपने Facebook Page पर ज्यादा से ज्यादा Likes को Increase कर सकते हैं।

उम्मीद है यह Information आपके लिए Useful होगी और आप आसानी से Like Box को अपने Blogger Blog पर Add कर सकेंगे इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।

how to add facebook lite box in blog

How To Add Facebook Lite Box in Blog

__________________________________________
How to add Facebook Like Box in Blog,फेसबुक को अपने वर्डप्रेस साइट पर बॉक्स की तरह कैसे जोड़ें
How to add Facebook Like Box in Blog
__________________________________________
एक प्लगइन के बिना अपनी Wordpress साइट पर आधिकारिक ट्विटर विजेट को कैसे जोड़ा जाए, इस बारे में मेरी पोस्ट के बाद , कई पाठकों ने मुझे ईमेल किया और मुझे यह समझाने के लिए कहा कि फेसबुक वर्ड बॉक्स को उनकी WordPress साइट पर कैसे जोड़ा जाए।

अब, फेसबुक आपको बहुत सारे कस्टमाइज़िंग विकल्प नहीं देता है ... वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी बात न हो यह हमेशा स्पष्ट है कि यह एक फेसबुक विजेट है और उनके ब्रांड को बढ़ावा दिया गया है। उस के साथ, एक वेबसाइट पर एक लाइक बॉक्स जोड़ने के लिए कुछ विकल्प हैं, और नीचे की विधि शायद सबसे आसान है और एक जिसे हम अपने ग्राहकों के लिए उपयोग करना चुनते हैं।

Facebook लाइक बॉक्स को अपनी Wordpress वेबसाइट या ब्लॉग पर कैसे जोड़ें, इस बारे में चरण-दर-चरण निर्देश (स्क्रीन शॉट्स के साथ) हैं।
__________________________________________
How to add Facebook Like Box in Blog, Facebook Like Box ko blog me kaise lagaye in hindi
How to add Facebook Like Box in Blog
__________________________________________
Facebook पर बॉक्स पेज जैसे डेवलपर्स के लिए प्रमुख ।

अपने Facebook पेज URL में टाइप करें (एक व्यवसाय पृष्ठ होना चाहिए और व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल नहीं)


अपने विकल्पों का चयन करें।

"कोड प्राप्त करें" बटन पर क्लिक करें।

IFrame चुनें, उस कोड को कॉपी करें और चिपकाएँ जो टेक्स्ट फ़ाइल में आउटपुट करता है।
__________________________________________
How to add Facebook Like Box in Blog,blog me Facebook Like Box kaise lagaye
How to add Facebook Like Box in Blog
__________________________________________
अपने WordPress साइट पर लॉग इन करें और अपने साइडबार में एक नया टेक्स्ट विजेट (या मौजूदा एक का उपयोग करें) जोड़ें, कोड में पेस्ट करें और इसे सहेजें।

अपनी साइट पर एक नज़र डालें और चिपकाए गए कोड की चौड़ाई और ऊंचाई के गुणों को समायोजित करें जब तक कि यह सही न दिखे। अब आपके वेबसाइट विज़िटर आपकी साइट परFacebook लाइक बॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं और सीधे आपके  पेज पर जाए बिना प्रशंसक बन सकते हैं।