facebook me text ulta kaise likhe

Facebook WhatsApp पर Text उल्टा

 कैसे लिखे

_________________________________________
नोट :- इस ट्रिक को केवल दोस्तो से मस्ती (Prank) के लिये करें गलत काम के लिये नही।
_________________________________________

||Technical News || तो आज हम आपको Facebook और WhatsApp में उल्टा text  कैसे लिखै इसके बारे में बताने जा रहे हैँ. यदि आप भी अपने दोस्तों क्रे साथ मस्ती करना चाहते हैँ तो आप उम्हें अपने किसी भी सोशल मीडिया साईट पर उल्टा text लिख कर भेज सकते हैँ. जब आपका दोस्त आपके मैरनेज को देखेगा तो एक बार वह भी सोचेगा कि आपने उल्टा केसे लिखा होगा. ऐसा भी हो सकता है कि किसी फ्रेड की तरफ से आपकी भी इस तरह का मैसेज आया हो जिसे देखने के बाद आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर उल्टा text कैसे लिखते है. तो इसका तरीका काफी आसान है इसके लिए आप आनलाइन साईट या फिर किसी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इन्हें भी पढ़े - WhatsApp View Once Feature
अवश्य पढ़े - रैम क्या है?
_________________________________________
उल्टा मैसेज या पोस्ट देखने में काफी फनी😂😂😂 लगता हे क्योकि इसे पढने के लिए मोबाइल को उल्टा करना पड़ता है. अगर आप भी अपने सोशल मीडिया साईट में उल्टा text टाइप करना चाहते हैँ तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी साईट या एप की सहायता लेनी होगी।
                                  उल्टा मैसेज या पोस्ट देखने में काफी फनी लगता हे क्योकि इसे पढने के लिए मोबाइल को उल्टा करना पड़ता है. अगर आप भी अपने सोशल मीडिया साईट में उल्टा कंधार टाइप करना चाहते हैँ तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी साईट या एप की सहायता लेनी होगी. 
जहां तक  Facebook और WhatsAppकी बात करे इनके मैसेंजर में अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं आया हे जिससे आप उल्टा लिख सके लेकिन इन्टरनेट में कई साईट ओर ऐप्स हैं जिनकी मदद सै आप किसी भी मैसेज को उल्टा लिख सकते हैँ तो वह कौनसा एप ओर साईट है चलिए जानते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको
Typeupdownsite.com नाम की एक वेबसाइट में जाना है. इस वेबसाइट क्री मदद से आप किसी भी मैसेज या फिर पोस्ट को उल्टा टाइप कर सकते हैं. तो इस वेबसाइट को कैसे यूज़ करे।
Facebook WhatsApp me text Ulta kaise likhe,online text style change site
Facebook WhatsApp me text Ulta kaise likhe

_________________________________________
1.सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करे. यहां आपको typeupdownsite.com  लिखकर सर्च करना है. 
2. रिजल्ट में आपको कईं वेबसाइट दिखाईं देंगी आपको इस साईट(typeupdownside.com) के नाम पर क्लिक करना हे. जब यह वेबसाइट ओपन होगी तो इसका होमपेज ऊपर दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगा. 
3. यहां आपको दो आँप्शन बाक्स दिखाईं देंगे प(जैसे - नीचे दिया जिसमेंहै) आपको अपना मैसेज टाइप करना है इसके नीचे वाले दूसरे बॉक्स में आटोमेटिक उल्टा मैसेज़ टाइप हो जायेगा. इस मैसेज को कापी करके आप इसे किसी भी सोशल मीडिया साईट में पेस्ट करने उल्टा मैसेज सेंड कर सकते हैँ. 
_________________________________________
फोटो को Full Size मे देखने के लिए फोटो को क्लिक (click) करे
Facebook WhatsApp me text Ulta kaise likhe
_________________________________________
एप की सहायता से Facebookऔर WhatsApp पर उल्टा text कैसे लिखे 
अगर आपको बार बार उल्टा मैसेज टाइप करने की जरुरत पड़ती है. तो आप इसके लिए एक एप क्रो अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल कर सकते हैँ. इस एप का नाम styles my text - fliptex हे. जो आपको आसानी से प्लेस्टोर में मिल जाएगा ।
_________________________________________
फोटो को Full Size मे देखने के लिए फोटो को क्लिक (click) करे
Text stle change aap,Facebook WhatsApp me text Ulta kaise likhe
Facebook WhatsApp me text Ulta kaise likhe
_________________________________________

1.जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो इसका होमपेज आपकी ऊपर दी गयी इमेज क्री तरह दिखाई देगा इसमें में भी वेबसाइट की तरह दो बॉक्स दिखाईं देंगे. 
2. सबसे नीचे वाले बॉक्स में आपको अपना मैसेज टाइप करना है ऊपर इसका उल्टा मैसेज टाइप हो जायेगा. इनके नीचे आपकी कापी और शेयर करने का आँप्शन मिल जायेगा. कापी करके आप इसे
_________________________________________
फोटो को Full Size मे देखने के लिए फोटो को क्लिक (click) करे
Facebook WhatsApp me text Ulta kaise likhe, WhatsApp Facebook change text style
Facebook WhatsApp me text Ulta kaise likhe
_________________________________________

 किसी सोशल मीडिया साईट में पेस्ट करके सेंड कर सकते हैं।
❣❣❣🙏-: धन्यवाद :-🙏❣❣❣❣
Previous Post
First
Related Posts