डेटा का दुरुपयोग आखिर किस तरह हो सकता है

डेटा का दुरुपयोग आखिर  किस तरह हो सकता है

________________________________________

इसका खतरा तीन तरह से है-एक तो चोरी, दूसरे अवैध

तरीके से साझा किया जाना या फिर कागजी और डिजिटल

सिस्टम के बीच खामी का फायदा उठाया जा सकता है

__________________________________________

:- इन्हे भी पढ़े :- 

🔹पिंक Whatsapp क्या है? 

🔹व्हाट्सएप वेब क्या है?

__________________________________________

» रेकॉर्ड चुराकर उसे पकड़ पाना मुश्किल है.

गैरकानूनी ढंग से बेचे जाने ब्लॉकचैन आधारित ट्रांजैक्शन को डेटा की चोरी कहेंगे. इस लेजर इसे रोकने का एक तरह की चोरी से सुरक्षा के उपाय है, जहां जमा-निकासी लिए डेटा को अलग-अलग की हर गतिविधि दर्ज की जगहों पर, वह भी कई जाती है और वहां कोई झोल हिस्सों में करके स्टोर किया दिखते ही गड़बड़ पकड़ी जा जाना चाहिए और जरूरत सकती है. लेकिन ब्लॉकचैन पड़ने पर ही उन्हें एक जगह वहीं कारगर है जहां सब कुछ पर लाया जाए. इससे डिजिटलीकृत हो. कोई भी वह खोएगा भी नहीं और दागी कर्मचारी किसी दवा सुरक्षित भी रहेगा. प्रतिद्वंद्वी कंपनी या रिसर्च एजेंसी को सर्विस प्रोवाइडर या देश डेटा बेच सकता है. या फिर कोई एजेंट इसकी हैकिंग भी कर सकता है.

__________________________________________

Data security
डेटा का दुरुपयोग आखिर  किस तरह हो सकता है

__________________________________________

:- इन्हे भी पढे़ :-

🔹पिंक Whatsapp क्या है? 

🔹व्हाट्सएप वेब क्या है?

__________________________________________

» डेटा तक पहुंच रखने वालों के इसका दुरुपयोग करने पर अवैध डेटा शेयरिंग की स्थिति बनती है. इसे पकड़ पाना मुश्किल है. ब्लॉकचैन आधारित ट्रांजैक्शन लेजर इसे रोकने का एक उपाय है, जहां जमा-निकासी की हर गतिविधि दर्ज की जाती है और वहां कोई झोल दिखते ही गड़बड़ पकड़ी जा सकती है. लेकिन ब्लॉकचैन वहीं कारगर है जहां सब कुछ डिजिटलीकृत हो. कोई भी दागी कर्मचारी किसी दवा कंपनी या रिसर्च एजेंसी को डेटा बेच सकता है।

__________________________________________

Data security
डेटा का दुरुपयोग आखिर किस तरह हो सकता है

__________________________________________

» तीसरी चुनौती कागजी रेकॉर्ड और डिजिटल सिस्टम के आदान-प्रदान में खड़ी होती है. इसमें संभावित ट्रैकिंग गैप का फायदा उठाया जा सकता हैै।


Previous Post
Next Post
Related Posts