बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर Massage कैसे भेजे

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर भेजना चाहते हैं मैसेज? ये तरीका आएगा काम

WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. ये हमारे चैट्स को काफी आसान बना देता है. यहां पर अक्सर उनलोगों को मैसेज करते हैं जिनको हम पहले से जानते हैं. लेकिन कई बार अनजान व्यक्ति को भी मैसेज करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हमें मैसेज करने वाले का नंबर सेव करना होता है. 

[img src : google search]

whatsapp tricks, whatsapp new features, whatsapp,
Whatsapp Tricks

बाद में काम हो जाने के बाद आपको नंबर डिलीट करना होता है. कभी अगर नंबर सेव रह गया तो वो आपके स्टेटस और प्रोफाइल को भी देख सकता है. ऐसे में यहां पर ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप किसी का नंबर बिना WhatsApp पर सेव किए भी मैसेज सेंड कर सकते हैं. 

Android और iPhone दोनों पर काम करेगा

WhatsApp पर बिना किसी नंबर को सेव करके मैसेज भेजने का ये तरीका एड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए काम करता है. 

Follow This Steps :-

इसके लिए आपको बस अपने फोन का ब्राउजर ओपन कर लेना है. इसके बाद आपको यूआरएल में http://wa.me/xxxxxxxxxx टाइप करना है. 

Xxxxxxxxxx की जगह आपको फोन नंबर कंट्री कोड के साथ देना है. जैसे अगर आपको भारत के किसी व्यक्ति को वॉट्सऐप करना है तो आपको 91 के बाद उसका मोबाइल नंबर देना होगा. मान लीजिए किसी का मोबाइल नंबर 987xxx3210 है तो आपको http://wa.me/9198xxx3210 टाइप करना है. 

इसके बाद पर आपको एंटर पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा. यहां पर आपने जो नंबर दिया था उसको मैसेज भेजने का ऑप्शन आएगा. इसपर क्लिक कर दें.

क्लिक करने के बाद वॉट्सऐप ओपन हो जाएगा और इसमें उस अनजान नंबर का चैटबॉक्स ओपन हो जाएगा. फिर आप आसानी से उस व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं. 

_________________________________________

Whatsaap Call को Recored करना

WhatsApp कॉल को ऐसे कर सकते हैं रिकॉर्ड, iPhone और एंड्रॉयड दोनों में काम करेगी ट्रिक

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. कई लोग WhatsApp के जरिए ही कॉल करना पसंद करते हैं. इसके लिए WhatsApp में पहले से ही कॉल करने का ऑप्शन दिया गया है. इससे आप दूसरे WhatsApp यूजर को कॉल कर सकते हैं. इसमें एक फीचर की कमी है. इसके कॉल को ऑफिशियली रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके आप WhatsApp कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.
                                                 इसको लेकर कई तरीके बताए भी गए हैं. यहां आपको हम सबसे आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप WhatsApp वॉयस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

Whatsaap Call Record करने के तरीके

आपके पहले ही बता दें एंड्रॉयड और आईफोन के लिए इसको लेकर अलग-अलग तरीके हैं. सबसे पहले आईफोन में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के तरीके पर हम बात करते हैं. इसके बाद एंड्रॉयड में किस तरह WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड किया जाए उसपर बात करेंगे. 

IPhone मे Whatsaap Call Recoerd

iPhone में वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने लिए आपको MacBook की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले आप MacBook और iPhone को कनेक्ट कर लें. कनेक्ट कर लेने के बाद QuickTime पर क्लिक करें. इसके बाद फाइल सेलेक्शन में जाकर नए ऑडियो रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को चूज करें. इसके बाद किसी को WhatsApp कॉल करने से पहले QuickTime में रिकॉर्ड बटन को क्लिक करें.  
इससे कॉल शुरू होने के साथ रिकॉर्डिंग भी शुरू हो जाएगी. कॉल पूरा हो जाने पर रिकॉर्डिंग भी बंद हो जाएगी. इसके बाद इस फाइल को आप सेव कर लें. आईफोन से काफी आसान एंड्रॉयड पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करना है. इसके लिए यहां कई ऐप्स दिए गए हैं. 

Android Phone मे Whatsaap Call Record

एंड्रॉयड फोन पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको Cube Call Recorder ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को ओपन कर लें. इसके बाद आप वॉट्सऐप कॉल शुरू करें. वॉट्सऐप कॉल करने के बाद आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप कॉल रिकॉर्डिंग को शुरू कर सकते हैं. अगर ये विजेट वॉट्सऐप कॉल के दौरान नहीं दिखता है तो ये ऐप आपके फोन के साथ कम्पेटिबल नहीं है.  

OTP (One Time Password)

OTP (One Time Password)

अगर आप एक  स्मार्टफोन User हैं, तो आपके लिए OTP शब्द कोई नई चीज नही होगी. क्युकी इसका इस्तेमाल आपने कही न कही जैसे WhatsApp Account, या Google Account बनाते समय आपने OTP का उपयोग जरूर किया होगा. आज के इस अर्टिकल मे OTP क्या हैं? और यह किस तरह से काम करता हैं? इन्ही सवालों के जवाब जानेंगे. सबसे पहले जानते हैं की OTP का पूरा नाम क्या हैं?
otp (one time password), one time password, otp, otp kya hai, otp full form,
OTP (One Time Password)

Full Form Of OTP

OTP का Full Form (पूरा नाम) One Time Password हैं. 

OTP क्या है? 

What is OTP (One Time Password)
One Time Password (OTP) जैसा की इसके नाम से ही समझ आ रहा है की यह एक बार उपयोग किया जानेवाला Password हैं. OTP 4, 6 या 8 अंक (Digit) का एक Security Code हैं जिसका उपयोग केवल एक ही बार किया जा सकता हैं, एक OTP  को एक बार उपयोग कर लेने के बाद उसी Code को आप दुबारा उपयोग नही कर सकते हैं. OTP एक Security Code हैं जिसका उपयोग हम Online Transactions, या WhatsApp Account, Google Account को बनाते या उसमें बदलाव करते समय करते हैं. इसके साथ साथ OTP एक Verification की विधि हैं जिससे यह Conferm होता हैं, की जिस काम के लिए OTP आ रहा है वह काम आप ही कर रहे हैं कोई दूसरा व्यक्ति नही.
OTO एक ऐसा Code (Password) हैं जो आपके Device जैसे मोबाईल, कंप्यूटर आदि पर एक निर्धारित समय के लिए मान्य (Valid) रहता हैं और समय सीमा के समाप्त होते ही इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते OTP Expire हो जाता हैं.

OTP का उपयोग क्यों किया जाता हैं? 

OTP का इस्तेमाल किसी दूसरे व्यक्ति से आपकी आपकी पर्सनल Data (जानकारी) को बचाने के लिए किया जाता हैं. 
इसको हम एक Example से समझते हैं. माना आपने किसी App, Website जैसे की Google  मे अपना एक Account बनाया हैं. तो आपने अपने Account मे Login करने के लिए Password जरूर लगाए होंगे. लेकिन आपका कोई परिचित व्यक्ति जिसको आपके Account का username और Password पता होगा, या कोई हैकर्स आपके Account को आसानी से हैक कर सकता हैं. और आपके Account का उपयोग वो गलत कामों के लिए कर सकता हैं. 
इन्ही सब कारणों से आजकल सभी Apps, Websites मे Account Create करते समय या उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव करने के लिए आपके मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाता हैंहैं जिससे यह Conferm हो सके की आपके Account मे जो बदलाव हुआ हैं या आपने किसी प्रकार का कोई Transaction किया हैं, या हो सकता हैं कि आपने कोई नया Account Create किया हैं,  वह व्यक्ति आप ही हैं. इन्ही सभी के लिए OTP (One Time Password) का Use किया जाता हैं.

OTP कितने तरह के होते हैं? 

Types Of OTP. 
अब बहुत ही आसान उदाहरणों से समझते हैं की OTP कितने तरह के हो सकते हैं. 

(1) Time Based OTP (One Time Password) 

अगर आपने कभी Online Transaction किया हैं तो आपने देखा होगा की जैसे ही Transaction के लिए  Amount डालकर Ok Press करते हैं, तो उस समय हमारे मोबाईल में जो OTP आता है वह कुछ ही समय के लिए मान्य होता हैं. इस प्रकार के OTP Time Based OTP कहलाते हैं. Time के Expire हो जाने के बाद यह OTP काम नही करेगा. इसके बाद आपको न्यू OTP Generate करना होगा. उसके बाद आपके मोबाईल में न्यू OTP आ जायेगा जिसका उपयोग उसके Expire होने से पहले करके आप कही भी आसानी से Transaction कर सकते हैं. इस प्रकार के OTP Online Transactions, Online Shopping, या कह सकते हैं की E-Commerce के लिए उपयोग किये जाते हैं.

Benefits Of OTP (One Time Password) 

(1) Security - OTP की वजह से आपका Account जैसे की Bank Account, Google Account, Facebook Account, एवं WhatsApp Account और भी सुरक्षित हो जाता हैं. अगर आपके किसी परिचित व्यक्ति को आपके Account का Login I'd और Password पता है तो वह OTP के बिना आपके Account मे Login नही कर सकता हैं. क्युकी OTP आपके Registered मोबाईल Number मे ही आता है.
और किसी ने अगर Login करने की कोशिस की तो आपके मोबाईल Number पर Verify करने के लिए 4, या 6 Digit का OTP आ जायेगा जिससे आपको पता चल जायेगा की किसी ने आपके Account मे Login करने की कोसिस की हैं. और वह व्यक्ति OTO के बिना आपके Account मे Login नही कर पायेगा और आपका Account सुरक्षीत रहेगा.

IP Address Ki Jankari

IP Address की जानकारी

अगर आप एक Smartphone User हैं और आप Internet use करते हैं तो अपने Internet पर कही न कही IP Address का नाम जरूर पढ़ा होगा या किसी से कहते सुना होगा.  लेकिन क्या आपको पता हैं की IP Address असल में होता हैं, और यह काम कैसे करता हैं, अगर आप भी नही जानते की IP Address क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं तो इस पोस्ट को पुरा जरूर पढ़े इससे आपको IP Address क्या हैं? और यह कैसे काम करता हैं? इससे जितने भी संबंधित बिंदु हैं उसके बारे में हम बताने वाले हैं. इससे आपको IP Address की बहुत सी जानकारी मिलेगी.

ip address ki jankari, ip address kya hai,
IP Address

IP Address का पूरा नाम

IP Address का पूरा नाम Internet Protocol Address हैं. दुनियाभर के सभी computer का अपना अपना IP Address होता हैं.

अगर आपने कभी Online कोई समान खरीदा होगा या आपके पास कोई पोस्ट आया होगा तो वह पोस्ट या  order किया हुआ समान आपके ही घर में Kyu पहुँचता हैं. किसी दूसरे के घर में क्यों नही पहुँचता. इसका जवाब हैं की पार्सल या पोस्ट के ऊपर आपका और आपके घर का Address लिखा होता हैं जिसके कारण वह समान आप ही के घर पर पहुँचता हैं किसी दूसरे के घर पर नही पहुँचता है. वो भी बिना किसी समस्या के.

लेकिन जब आप अपने मोबाईल फोन या computer मे कोई file download करते हो तो वह आप ही के कंप्यूटर या मोबाईल फोन मे क्यों download होता हैं जबकि दुनियाभर में तो बहुत से मोबाईल और कंप्यूटर उपस्थित हैं. क्या उसके पास किसी प्रकार का कोई unique address होता हैं. तो answer हैं हर मोबाईल और computer का अपना एक adress होता हैं, जिसे IP Address कहते हैं. लेकिन यह IP Address हैं क्या और यह किस प्रकार कार्य करते हैं? आईये उसे जानते हैं.

IP Address क्या हैं?

(what is IP Address?)

दुनियाभर मे जो कंप्यूटर और मोबाईल उपस्थित हैं, उन सबका अपना एक Unique Address होता हैं, जिसे IP Address कहते हैं. ये IP address नबरों की एक समुच्चय (set) होता हैं, जो एक डिजिटल address के जैसे काम करती हैं. यानी दुनियाभर मे जितने भी कंप्यूटर उपस्थित हैं तथा डीवाइसेस की पहचान करने में सहायता करता हैं. यह एक Device को Communicate करने मे सहायता करता हैं. आपको पता होना चाहिए की हर device का एक unique IP Address होता है,  जिससे उस Device की पहचान (identification) होती हैं.

जिस तरह हम सभी एक दूसरे को उसके नाम से जानते हैं उसी प्रकार से computers को उनके unique IP Address से पहचान जाता हैं. जब आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर को Internet से जोड़ते ( connect) करते हैं तो आपके ISP (Internet service Provider) द्वारा आपके मोबाईल, computer या device को एक IP Address जारी किया जाता हैं और इसी IP Address से आपके मोबाईल या कंप्यूटर Device की पहचान होती हैं.

IP Address काम कैसे करता हैं? 

इसको एक उदाहरण से समझते हैं, जब आप Google पर कुछ सर्च करते हैं और किसी अर्टिकल के लिंक पर क्लिक करते हैं या किसी अर्टिकल को अपने Browser ( जैसे crome) मे ओपन करते हैं तो आपके router को  इसके (मोबाईल या कंप्यूटर) IP Address से पता चल गया की आपकी request कहा पहुचानी हैं, फलस्वरूप उसने आपकी request को उस article के वेबसाइट पर पहुँचा दिया जिस अर्टिकल को आपने अपने Browser मे ओपन किया हैं. और server ने इस पेज को आपके कंप्यूटर या मोबाईल पर पहुँचा दिया इस तरह से यह पेज या अर्टिकल जो आपने अभी अपने Browser पर ओपन किया हैं  वो आपके computer तक पहुँच गया. अब Browser ने यह काम कैसे किया इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा :-

IP Address कितने प्रकार के होते हैं? 

अगर IP Address के प्रकारों की बात करें तो ये 2- प्रकार के होते हैं। पहला, Public IP Address (Public आईपी एड्रेस) और दूसरा Private IP Address (पब्लिक आईपी एड्रेस) लेकिन इन दोनों में फर्क क्या हैं. आईये जानते Types of IP Address :-

🔸Public IP Address

जो आईपी एड्रेस आपके ISP (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) द्वारा आपके Network Router को Assign किया जाता है, वह Public IP Address कहलाता है. असल में आपके डिवाइस का एक निजी IP Address भी होता है.लेकिन जब आप उसे इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं तो वह आपके Router के Public IP एड्रेस के माध्यम से कनेक्ट होता है। इसीलिए उसका Private IP Address छिप जाता हैं.मतलब  कि दूसरे छोर पर केवल आपके Router का Public IP Address दिखाई देता है.

🔸Private IP Address

ो आईपी एड्रेस आपका Network Router आपके डिवाइस को Assign करता है। एक नेटवर्क के भीतर प्रत्येक डिवाइस को एक अलग IP Address Assign किया जाता है। और इस तरह एक Private Network के भीतर सभी डिवाइसेज एक-दूसरे से Communicate करते हैं। असल में, Private IP Address आपके घर या ऑफिस के नेटवर्क को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

IP Address के Class 

IP Address के क्लास को नीचे सारणी में दिया गया हैं.


Mobile Ko Factory Reset Kaise Kare

मोबाईल को फैक्ट्री रिसेट कैसे करें? 

अगर आप एक Android Phone युजर हैं, तो आपने Factory Reset का नाम जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता हैं की यह Factory Reset होता क्या है? और किसलिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं? अगर आपको भी नही पता की Factory Reset क्या हैं? तो यह छोटा सा आर्टिकल आपके लिए ही हैं. आज हम इन्ही सवालों के जवाब देने वाले हैं.
factory reset kaise kare, factory reset kya hai, factory reset,
factory reset

Factory Reset क्या है?

Factory Reset जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह आपके Android फोन को Reset कर देगा, अर्थात् Factory Reset करने पर आपके मोबाइल की सभी Storage Data आपके Device (जैसे मोबाइल या कंप्यूटर) हमेशा के लिए Delete हो जायेगा और आपका डीवाइस ( मोबाइल या कंप्यूटर) बिल्कुल नये डिवाइस (नये मोबाइल या नये कंप्यूटर) की तरह हो जायेगा. अर्थात् आपके मोबाइल पर इंस्टाल सभी Apps भी Delete हो जायेंगे. इसके साथ साथ Photo, Video's, और फाईल सभी जानकारी Factory Reset करने पर Delete हो जायेगी.

Factory Reset क्यों किया जाता हैं?

आपका मोबाईल अगर हैंग हो रहा है या आप अपने मोबाईल का Password भुल गए हो, तो इस स्थिति में मोबाईल को Factory Reset किया जाता हैं, जिससे आपका मोबाईल पहले जैसा हो जाये.

मोबाईल को Factory Reset करने से क्या होगा?

मोबाईल को Factory Reset करने से आपके मोबाईल में स्टोर जितने भी Data हैं जैसे contact, Apps, Photos, और Video's सभी के सभी Data आपके मोबाईल से Delete हो जायेंगे. और आपका मोबाईल पहले की तरह हो जायेगा.

Factory Reset कैसे किया जाता हैं?

मोबाईल को अगर आप Factory Reset करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने मोबाईल के सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद Factory Reset का Option आपको अपने मोबाईल के Advace मेनू (Menu) के Option पर मिल जायेगा.
जैसा की आपको पता हैं की हर कंपनी का मोबाईल अलग अलग होता हैं, लेकिन, कंपनी कोई सा भी हो आपको हर कंपनी के मोबाईल मे Factory Reset का Option जरूर मिल जायेगा. भले ही यह Factory Reset का Option आपके मोबाईल के सेटिंग मे अन्य जगह ( Menu) में हो.

मोबाईल Factory Reset करने से पहले Data का Backup कैसे लें?

अगर आप Factory Reset करने से पहले डाटा (Data) का Backup लेना चाहते हैं तो आप Backup & Restore के Option का उपयोग कर सकते हैं. Backup & Restore का Option आपको अपने मोबाईल के सेटिंग में जाने के बाद Additional Menu मे सबसे नीचे या किसी दूसरे Menu मे मिल जायेगा जिसे Tap करने पर आपके मोबाईल का डाटा (Data) आपके Google Account मे सेव हो जायेगा. इसके बाद अगर आप अपने मोबाईल Data को अन्य डिवाइस ( नये मोबाईल) पर Backup के जरिये वापस पा सकते हैं.
अगर आप अपने Data को पूरी तरह से Delete करना चाहते हैं तो, यह Option आपके लिए नही हैं.
लेकिन अगर आप अपने मोबाईल का Data फिर से Restore करना चाहते हैं तो यह Option आपके काम का हैं.

पुराने मोबाईल बेचने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखे

पुराने मोबाईल बेचने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखे.

जब मोबाईल पुराना हो जाता हैं या उसका Updated Version मार्केट में आ जाता हैं तो हैं. उस नये Updated Version वाले मोबाईल को खरीदने के लिए लोग अपना पुराना मोबाईल बेच देते हैं, लेकिन वो मोबाईल को सेल (बेचते) करते समय कुछ बातों का ध्यान नही रखते और ये भी नही सोचते की उस पुरानी मोबाईल में हमारी कितनी सारी Data Store हैं, जिससे हमारी Pravacy को खतरा हो सकता हैं. अगर आप भी अपना मोबाईल sell (बेचना) चाहते हो तो यह पोस्ट (अर्टिकल) आप ही के लिए हैं. मोबाईल को बेचने से पहले हमें क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
purane mobile bechne se pahle in baton ka rakhe dhyan, mobile sefty, mobile sell, mobile Data, factry reset,
Sell Mobile

हमारे फोन में क्या क्या जानकारी सेव होती हैं?

आपके पास जो स्मार्टफोन हैं उसमे Contact, आपके घर का Location, और अगर आप किसी एप के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते हैं या Online Shopping करते हैं, तो आपकी Bank Details भी चोरी हो सकती हैं.

Contact और जरूरी Data का बना ले Backup

मोबाईल बेचने से पहले डाटा (Data) का Backup जरूर करे (बनाये) इससे आपकी डिजिटल जानकारी ( या Data) कभी भी Delete या लीक नही होगा. अब हम ये जानते हैं की Data (डाटा) का Backup कैसे करे?

डाटा (Data) का Backup कैसे करे?

मोबाईल में सेव Data का बैक अप करने के लिए आप गूगल Account का उपयोग कर सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल के Setting मे जाना होगा फिर Setting मे जाने के बाद आपको अपने गूगल Account मे जाना होगा फिर Backup के Option पर क्लिक करें इससे आपकी जानकारी Google Drive मे ( या आपके Google Account मे सेव हो जायेगी) सेव हो जायेगी.
इस डाटा को आप  अपने नये खरीदे गए मोबाईल फोन या Device मे आसानी से Backup द्वारा फिर से स्टोर कर सकते हैं. अब ये तो आप जान गए की डाटा का Backup कैसे लेना हैं अब  हम ये जानते हैं की डाटा (Data) को मोबाईल फोन से पूरी तरह से Delete कैसे करनी हैं इसके लिए आगे पढ़े.
purane mobile bechne se pahle in baton ka rakhe dhyan, factry reset, sell mobile,
Sell Mobile

डाटा (Data) को मोबाईल से Delete कैसे करे?

हमारी मोबाईल मे बहुत सी जानकारियां सेव रहती हैं इसके अलावा लोग Facebook, Instagram, WhatsApp, इन Apps का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे. इन सभी Apps मे हमारी किसी न किसी प्रकार की जानकारी अवश्य होती हैं. इन सभी को अपना पुराना मोबाईल सेल (बेचने) से पहले Delete करना बहुत ही जरूरी हैं. नही तो आपको खुद पता होगा की अगर आपकी ये सब जानकारी जो आपके पुराने मोबाईल में सेव हैं, और जिसे आप बेचना चाहते हो अगर वो जानकारी किसी दूसरे के पास चली गई. तो Pravacy खतरे मे पड़ सकती हैं. दूसरे लोग आपकी Data का इस्तेमाल गलत कामो के लिए भी कर सकते हैं.

Phon बेचने से पहले करें फैक्ट्री रिसेट

अगर आप अपना पुराना मोबाईल बेच रहे हो तो यह  जरूर पक्का (Conferm) कर ले की आपकी मोबाईल की सारी डाटा (Data) Delete हो. अपने मोबाईल से Data को Delete करने का सबसे अच्छा तरीका हैं,  की फोन को फैक्ट्री रिसेट कर लो, इससे आपकी सारी Data Delete हो जायेगी. फैक्ट्री रिसेट करने का Option आपको अपने मोबाईल के सेटिंग में मिल जायेगी.

सारांश (निष्कर्ष) 

अगर आप भी अपना पुराना मोबाईल बेच (sell) कर रहे हो तो ऊपर बताई गई बातों का ध्यान जरूर रखे. अगर आपको इस पोस्ट से Related कुछ सुझाव हमें देना हैं तो नीचे कंमेंट बॉक्स में हमें अपने सुझाव भेजे.