इंस्टाग्राम हाईलाईटस् कवर डिजाइन
bharat tech support || अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे Highlights को आकर्षक बनाने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम के Highlight मे कवर का इस्तेमाल कर सकते है. आज के इस आर्टिकल (पोस्ट) में मैने इंस्टाग्राम के Highlights के लिए कवर कैसे Create करें और उसे इंस्टाग्राम के Highlight मे कैसे लगाये उसी के बारे मे बताया हैं. अगर आपको भी अपना इंस्टाग्राम के highlights को आकर्षक बनाना हैं तो इस पोस्ट को पूरी पढ़े.
[img src - bharat tech support gallery]
instagram highlights cover design |
सबसे पहले आपको अपने Android Mobile मे Story Light नाम का Application प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना हैं.
(1) इसके बाद आप अपने Android Mobile मे Story Light Aaplication को ओपन कर लीजिये. Application को ओपन करने पर आपको नीचे की ओर क्रीएट का Option डन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं.
(2) इसके बाद सबसे पहले आप बैकग्राउंड का रंग सेलेक्ट कर लीजिये. यंहा पर आपको बहुत से रंग मिल जायेंगे जिससे आपका इंस्टा प्रोफाइल पर आपके Highlights बहुत ही आकर्षक दिखेगा.
[img src - bharat tech support gallery]
instagram highlights cover design |
(2) बैकग्राउंड कलर सेलेक्ट करने के बाद आप फ्रेम के Option को क्लिक कीजिये . यंहा पर आप अपने पसंद के मुताबिक अपने Highlights के कवर का फ्रेम सेलेक्ट कर लीजिये. फ्रेम के option मे आपको यंहा पर Circle Star और बहुत से Shape मिल जायेंगे. जिन्हे आप अपने Highlights के कवर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
(3) इसके बाद आप स्टिकर के option पर क्लिक कर कीजिये. इस option मे आप अपने पसंद के मुताबिक किसी भी प्रकार का स्टिकर अपने इंस्टाग्राम Highlights के कवर पर लगा सकते हैं.
(4) इसके बाद आपको निचे मे ही Text Ka Option दिखेगा इसकी सहायता से आपने इंस्टाग्राम के Highlights के लिए जो कवर Create कर रहे हैं उसके उपर किसी भी प्रकार का Text लिख सकते हैं.
[img src - bharat tech support gallery]
instgram highlights cover design |
(5) इसके बाद आपको उपर की ओर Save का Option दिखेगा उस पर क्लिक करके आपने जो इंस्टाग्राम के लिए कवर Create किया है उसे सेव कर लेना हैं.
अगर आपको इंस्टाग्राम highlights पर कवर लगाना नहीं आता तो आप हमारे इस post को अवश्य पढ़े.
इंस्टाग्राम हाईलाइटस् कवर को कैसे लगाये