इंस्टाग्राम हाईलाइटस् कवर कैसे लगाये
Bharat Tech Support || अपने इंस्टाग्राम मे highlights मे कवर को लगाकर अपने highlights को आकर्षक व सुंदर बनाये. आज के इस पोस्ट मे हम इंस्टाग्राम हाईलाइट कवर कैसे लगाये व इंस्टाग्राम हाईलाइटस् कवर कैसे बनाये उसके बारे मे बतायेंगे. अगर आपको भी इंस्टाग्राम हाईलाइटस् मे कवर लगाना नही आता तो यंह आर्टिकल आपके लिए ही हैं. इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.
[img src - gallery bharat tech support]
Instagram Highlights Cover Kaise Lagaye |
इंस्टाग्राम हाईलाइटस् मे कवर लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम application ओपन कर लेना हैं.
उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना हैं. यंहा पर आपको अपने इंस्टाग्राम bio के नीचे Highlights का option दिखेगा अब आपको उस highlights पर क्लिक करना हैं जिस highlights पर आप कवर लगाना चाहते हैं.
(1) इसके बाद आप नीचे की तरफ अपने दाहिने ( Right) side मे तीन बिन्दु पर क्लिक करे. तीन बिंदुओं को क्लिक करने पर आपको निम्न option दिखाई देंगा.
(1) Remove Highlights
(2) Edit Highlight
(3)
इसमे से आपको एडिट highlights के option पर क्लिक करना हैं.
(2) इसके बाद आपको change cover के ऊपर क्लिक करना हैं. उसके बाद आप अपनी पसंद का फोटो या आपने जो कवर create किया था उसको सेलेक्ट कर Done कर दीजिये.
इसके बाद आपके highlights पर आपकी पसंद का कवर लग जायेगा.
इंस्टाग्राम हाईलाइटस् कवर डिजाईन कैसे बनाये?
अगर आपको इंस्टाग्राम हाईलाइटस् कवर बनाना नही आता तो हमारे इस पोस्ट को अवश्य पढ़े. इस पोस्ट मे step to step Instagram Highlights cover कैसे create करे उसके बारे में बताया गया हैं.
अवश्य पढ़े - इंस्टाग्राम हाईलाइटस् कवर डिजाईन