मैक एड्रेस क्या हैं

मैक एड्रेस क्या होता हैं

Mac address लैपटॉप और मोबाइल का एक बहुत जरूरी हिस्सा है। आइए आज हम जानते हैं कि मैक एड्रेस क्या होता है और कहां पाया जाता है?
mac adress मुख्य रूप से डिवाइस बनाने वालों के द्वारा Specified किए जाते हैं, इसलिए उन्हें अक्सर बर्न-इन एड्रेस या ईथरनेट हार्डवेयर एड्रेस , हार्डवेयर एड्रेस या फिजिकल एड्रेस के रूप में Refers किया जाता है.

mac adress kya hota hai, mac adress, mac adress kya hai, bharat tech support
mac adress kya hota hai

मैक एड्रेस क्या होता हैं?

What is mac adress. 

मैक एड्रेस एक तरह का आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है। इसे हार्डवेयर एड्रेस भी कहा जाता है। जितनी भी नेटवर्किंग डिवाइस होती हैं, उन सबका मैक एड्रेस अलग-अलग होता है।
मैक एड्रेस 12 अंकों का आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है, जो हर नेटवर्किंग डिवाइस को प्रदान किया जाता है। मैक एड्रेस के द्वारा कोई भी डिवाइस किसी नेटवर्क के संपर्क में आती है तो उसे उसी समय ट्रैक कर लिया जाता है।

मैक एड्रेस का फूल फॉर्म

Mac address का फुल फॉर्म है media access control address| इस एड्रेस को आमतौर पर 3 फॉर्मेट में लिखा जाता है।
अगर आपका मोबाइल या लैपटॉप कहीं खो जाता है,तो मैक एड्रेस की सहायता से आप अपने लैपटॉप के नेटवर्क को ट्रैक करके लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

मैक एड्रेस कैसे ढूंढे

अपने Device मे Mac Adress कैसे ढूंढे? 

Laptop/Computer मे

  • Start पर क्लिक करे.
  • Search Box मे cmd टाइप करे.
  • Enter दबाए एक कमांड विंडो खुलकर आयेगी.
  • ipconfig/all Type करे और एंटर दबाए. एक फिजिकल एड्रेस आपको दिखेगा. इसी फिजिकल एड्रेस को कहते हैं mac adress

Android मे

  • Setting मे जाए
  • About मे जाकर स्टेटस पर क्लिक करें.
  • आपको wi-fi दिखेगा यह आपका mac एड्रेस हैं.

iOS मे

  • Setting मे जाए
  • जनरल मे जाएँ और Abou पर क्लिक करें.
  • आपको wi-fi एड्रेस दिखेगा वही आपका mac adress हैं.

Previous Post
Next Post
Related Posts